ETV Bharat / state

तेलंगाना में सीएम भजन लाल का कांग्रेस पर हमला, कहा-कांग्रेस ने तुष्टिकरण की सारी सीमाएं पार कर दी - CM bhajanlal sharma in Telangana - CM BHAJANLAL SHARMA IN TELANGANA

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरूवार को तेलंगाना के वारंगल में बीजेपी प्रत्याशी अरूरी रमेश के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. यहां कारोबारियों और उद्यमियों को परेशान किया जा रहा है और भ्रष्टाचार का डबल आर टैक्स लगता है.

CM Bhajan Lal Sharma
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 10:20 PM IST

वारंगल/जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों तेलंगाना दौरे पर है. वहां पर सीएम भजन लाल अलग-अलग लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी प्रचार को धार दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज तेलंगाना के वारंगल में बीजेपी प्रत्याशी अरूरी रमेश के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को लूटने एवं बांटने का काम किया है. कांग्रेस ने तुष्टिकरण की सारी सीमाएं पार कर दी हैं और उनके द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के किए गए अपमान को वारंगल की जनता भूली नहीं है. वहीं, पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने नरसिम्हा राव को भारत रत्न से विभूषित किया है. भजन लाल शर्मा कहा कि तेलंगाना की जनता कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. यहां कारोबारियों और उद्यमियों को परेशान किया जा रहा है और भ्रष्टाचार का डबल आर टैक्स लगता है.

पढ़ें: सीएम भजनलाल ने तेलंगाना में प्रवासी राजस्थानियों से की 'चाय पर चर्चा' - CM Bhajanlal Sharma In Hyderabad

वोट की ताकत पहचानें: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में एक तरफ देश को लूटने वाले हैं, तो दूसरी तरफ मोदी जी की गारंटी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. इस दौरान उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग अपने वोट की ताकत पहचानें और भाजपा प्रत्याशी अरूरी रमेश को भारी मतों से विजयी बनाएं.

वारंगल/जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों तेलंगाना दौरे पर है. वहां पर सीएम भजन लाल अलग-अलग लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी प्रचार को धार दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज तेलंगाना के वारंगल में बीजेपी प्रत्याशी अरूरी रमेश के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को लूटने एवं बांटने का काम किया है. कांग्रेस ने तुष्टिकरण की सारी सीमाएं पार कर दी हैं और उनके द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के किए गए अपमान को वारंगल की जनता भूली नहीं है. वहीं, पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने नरसिम्हा राव को भारत रत्न से विभूषित किया है. भजन लाल शर्मा कहा कि तेलंगाना की जनता कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. यहां कारोबारियों और उद्यमियों को परेशान किया जा रहा है और भ्रष्टाचार का डबल आर टैक्स लगता है.

पढ़ें: सीएम भजनलाल ने तेलंगाना में प्रवासी राजस्थानियों से की 'चाय पर चर्चा' - CM Bhajanlal Sharma In Hyderabad

वोट की ताकत पहचानें: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में एक तरफ देश को लूटने वाले हैं, तो दूसरी तरफ मोदी जी की गारंटी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. इस दौरान उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग अपने वोट की ताकत पहचानें और भाजपा प्रत्याशी अरूरी रमेश को भारी मतों से विजयी बनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.