शिमला: कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए थप्पड़ कांड पर अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम भगवंत मान ने कहा कि कंगना रनौत ने पहले कुछ बयान दिए थे, जिस पर उस लड़की (सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर) के दिल में गुस्सा था. जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया. हालांकि सीएम भगवंत मान ने इस थप्पड़ कांड का विरोध भी किया.
कंगना पर भड़के सीएम मान
वहीं, कंगना रनौत द्वारा पंजाब में आतंकवाद को दिए बयान पर सीएम भगवंत मान भड़क गए. उन्होंने कहा कि फिल्म स्टार और सांसद होने के बावजूद पूरे पंजाब को ही आतंकवादी कह देना ये पूरी तरह से गलत है. सीएम मान ने कहा कि पंजाब पूरे देश का पेट भरता है. पंजाब के जवान पूरे देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं. चाहे माइनस डिग्री का तापमान हो या तपती गर्मी पंजाब के जवान सीमाओं पर डटे रहते हैं. पंजाब के जवानों ने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं, लेकिन हर एक गलती के लिए पंजाब के लोगों को आतंकवादी बोला जाता है. अगर किसान धरने पर बैठ जाए तो उन्हें आतंकवादी कहा जाता है. पंजाब के लिए इस तरह की बातें करना बिल्कुल गलत है.
कंगना का बयान
गौरतलब है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए थप्पड़ कांड के बाद मंडी लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्मित सांसद कंगना रनौत ने कहा वीडियो जारी कर कहा था कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला सिपाही ने मेरे चेहरे पर थप्पड़ मारा. वो महिला किसान आंदोलन की समर्थक थी. मैं सही सलामत हूं, लेकिन मेरी चिंता पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद को लेकर है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीती 6 जून को कंगना रनौत मंडी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने व सांसद बनने पर हिमाचल प्रदेश से दिल्ली संसद के लिए जा रही थी. जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. महिला कॉन्स्टेबल ने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि कंगना रनौत ने जिस किसान आंदोलन को लेकर बयान दिया था कि पंजाबी की महिलाएं 100-100 रुपये लेकर शामिल हुई हैं, उसमें मेरी मां भी थी. जो बात उन्हें बहुत बुरी लगी थी.