नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक इंटरव्यू में खुद मान चुके हैं कि शराब घोटाले में अभी तक उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. कोई रिकवरी नहीं हुई है. यह पूरा केस फर्जी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मामले में कोई रिकवरी व सबूत नहीं है तो सभी लोगों को छोड़ दीजिए.
दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पूर्व संध्या पर शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि ये (भाजपा के लोग) दो साल से शोर मचा रहे हैं कि शराब घोटाला हो गया. इन्होंने मुझे, संजय सिंह, मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. पिछले दो साल में ED, सीबीआई ने 500 जगह रेड मार ली, लेकिन अभी तक एक पैसा नहीं मिला है. यदि घोटाला हुआ है और पैसे आए हैं तो हमने कहीं तो खर्च किए होंगे, कहीं जमीन खरीदी होगी. लेकिन इस तरह का कोई हिसाब किताब नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में BJP, कांग्रेस और AAP के दिग्गज नेता कहां पर किस टाइम डालेंगे वोट, देखें पूरा शेड्यूल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि केजरीवाल कह रहे हैं कि कथित शराब घोटाले में एक रुपये का सबूत नहीं मिला. इस पर पीएम ने कहा कि पैसा इसलिए नहीं मिला क्योंकि अरविंद केजरीवाल अनुभवी चोर हैं. केजरीवाल ने कहा कि क्या आपकी ED, सीबीआई के अफसर निकम्मे हैं. ये तो मेरी गलत गिरफ्तारी को जायज ठहराने का एक बहाना है कि केजरीवाल एक अनुभवी चोर हैं. कल पीएम ने खुद कहा कि उनके पास कोई सबूत नहीं है.. कोई रिकवरी नहीं है. तो फिर सब लोगों को छोड़ दीजिए.