ETV Bharat / state

IIT कानपुर से अब होगी क्लाइमेट फाइनेंस, बिजनेस फाइनेंस, फिनटेक की पढ़ाई - IIT Kanpur - IIT KANPUR

IIT कानपुर क्लाइमेट फाइनेंस, बिजनेस फाइनेंस, फिनटेक व क्वांटिटेटिव फाइनेंस की पढ़ाई कराने जा रहा है. इसके लिए आवेदन जुलाई 2024 से 31 मार्च 2024 कर सकते है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 4:53 PM IST

कानपुर: आईआईटी (IIT) कानपुर अब क्लाइमेट फाइनेंस, बिजनेस फाइनेंस, फिनटेक और क्वांटिटेटिव फाइनेंस की पढ़ाई भी होगी. इन चारों डिग्री कार्यक्रमों के लिए आईआईटी की ओर से आवेदन मांगे गए हैं. IIT कानपुर के अधिकारियों का कहना है ये पाठ्यक्रम भविष्य के लिए वित्त क्षेत्र के पेशेवरों को तैयार करने और वित्त उद्योग में कुशल प्रतिभा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. 1-3 वर्षों के भीतर ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम को पूरा करने की समयावधि, इसे कामकाजी पेशेवरों के लिए एक अद्वितीय और पसंदीदा विकल्प बनाता है. खास बात यह भी है कि इन कार्यक्रमों में चयन के लिए गेट स्कोर की जरूरत भी नहीं है.

बता दें किआईआईटी कानपुर में इस पाठ्यक्रमों की क्लासेस वीकली लगेंगी. आईआईटी के विशेषज्ञ छात्रों से सीधा संवाद भी करेंगे. यही नहीं, आईआईटी कानपुर के प्रतिष्ठित फैकल्टी और निपुण शोधकर्ताओं के मार्गदर्शन में तैयार किया गया 60-क्रेडिट पाठ्यक्रम, मुख्य रूप से उद्योग जगत के लिए तैयार हुआ है.

आवेदन की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्धः आईआईटी कानपुुर के निदेशक प्रो.एस गणेश ने बताया कि छात्रों को हम ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी देंगे. हालांकि, अगर वह आईआईटी कानपुर कैम्पस में पढ़ेंगे तो निश्चित तौर पर उन्हें कई नई जानकारियां हासिल होंगी. छात्र सभी पाठ्यक्रमों में आवेदन की जानकारी आईआईटी कानपुर की वेबसाइट से ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें : IIT BHU में तैयार होगा देश का पहला ई-कचरा मैनेजमेंट सेंटर, मोबाइल फोन से निकाले जाएंगे महत्वपूर्ण मेटल

कानपुर: आईआईटी (IIT) कानपुर अब क्लाइमेट फाइनेंस, बिजनेस फाइनेंस, फिनटेक और क्वांटिटेटिव फाइनेंस की पढ़ाई भी होगी. इन चारों डिग्री कार्यक्रमों के लिए आईआईटी की ओर से आवेदन मांगे गए हैं. IIT कानपुर के अधिकारियों का कहना है ये पाठ्यक्रम भविष्य के लिए वित्त क्षेत्र के पेशेवरों को तैयार करने और वित्त उद्योग में कुशल प्रतिभा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. 1-3 वर्षों के भीतर ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम को पूरा करने की समयावधि, इसे कामकाजी पेशेवरों के लिए एक अद्वितीय और पसंदीदा विकल्प बनाता है. खास बात यह भी है कि इन कार्यक्रमों में चयन के लिए गेट स्कोर की जरूरत भी नहीं है.

बता दें किआईआईटी कानपुर में इस पाठ्यक्रमों की क्लासेस वीकली लगेंगी. आईआईटी के विशेषज्ञ छात्रों से सीधा संवाद भी करेंगे. यही नहीं, आईआईटी कानपुर के प्रतिष्ठित फैकल्टी और निपुण शोधकर्ताओं के मार्गदर्शन में तैयार किया गया 60-क्रेडिट पाठ्यक्रम, मुख्य रूप से उद्योग जगत के लिए तैयार हुआ है.

आवेदन की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्धः आईआईटी कानपुुर के निदेशक प्रो.एस गणेश ने बताया कि छात्रों को हम ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी देंगे. हालांकि, अगर वह आईआईटी कानपुर कैम्पस में पढ़ेंगे तो निश्चित तौर पर उन्हें कई नई जानकारियां हासिल होंगी. छात्र सभी पाठ्यक्रमों में आवेदन की जानकारी आईआईटी कानपुर की वेबसाइट से ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें : IIT BHU में तैयार होगा देश का पहला ई-कचरा मैनेजमेंट सेंटर, मोबाइल फोन से निकाले जाएंगे महत्वपूर्ण मेटल

यह भी पढ़ें : कानपुर समेत 5 शहरों की बदलेगी सूरत, AI की मदद से IIT के एक्सपर्ट करेंगे यह काम, पढ़िए डिटेल



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.