पंचकूला: कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू ने देश के 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) में UG व PG कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट-2025) की अंतिम आंसर-की और रिजल्ट निर्धारित शेड्यूल से तीन दिन पहले शनिवार देर रात जारी कर दी. इसमें हरियाणा के स्टूडेंट ने 99.997 परसेंटाइल के साथ टॉप किया है. जबकि दूसरे नंबर पर 99.995 परसेंटाइल के साथ मध्य प्रदेश का छात्र रहा.
58 छात्रों के 99 से अधिक परसेंटेज: 5 साल के UG कोर्स में प्रवेश के लिए 58 छात्र-छात्राओं के 99 से अधिक परसेंटाइल हैं. गौर करने वाली बात यह है कि यूजी में 7 और PG में 8 सवालों के उत्तर बदले गए हैं. यूजी में 4 सवाल डिलीट करने के अलावा 3 सवालों के उत्तर बदले गए. वहीं पीजी में 8 सवालों के उत्तर बदले गए हैं. क्लैट के नतीजे में यूजी में लॉजिकल रीजनिंग के 4 सवाल डिलीट किए गए हैं.
116 अंकों के आधार पर कट ऑफ: टेस्ट में 116 अंकों के आधार पर कट ऑफ निर्धारित किया गया है. लॉजिकल रीजनिंग में 3 सवाल के उत्तर बदले हैं, जबकि गणित और अंग्रेजी के उत्तर में कोई बदलाव नहीं किए गए. कंसोर्टियम ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व जज जी. रघुराम की अध्यक्षता में परीक्षा परिणाम पर आपत्ति के लिए ग्रीवेंस कमेटी गठित की है.
10वीं पास का एचएसएससी की साइट पर रजिस्ट्रेशन: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा भर्ती के लिए युवाओं को संदेश भेजकर जानकारी दी जाएगी. भर्ती के लिए युवा आवेदन कर सकेंगे. आयोग विचार कर रहा है कि 10वीं पास करते ही युवा HSSC की साइट पर अपना पंजीकरण करवा सकें. पंजीकरण करवाने से आवेदकों की एक यूनिक ID बनेगी, जो नौकरी लगने तक काम आएगी. इसके बाद युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार भर्तियों की जानकारी मैसेज या ई-मेल से मिलेगी. 12वीं व ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन समेत कई अन्य डिग्री हासिल करने पर छात्र अपनी शैक्षणिक योग्यता अपनी ID के साथ अटैच कर सकेंगे. इस प्रक्रिया का ट्रायल सफल होने पर इसे लागू किया जाएगा.
आयोग में नौकरीपेशा और बेरोजगारों का डाटा: आयोग के पास नौकरीपेशा और बेरोजगारों की पूरी जानकारी होगी. ऐसे में आयोग किसी भी परीक्षा के अनुसार तैयारी कर सकेगा. किस युवा ने किस पद के लिए आवेदन किया है, इसका पहले से पता होने के चलते उसके अनुसार ही सिटिंग प्लान तैयार किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा में उड़नदस्तों की छापेमारी, नकल करते पकड़े गये 23 छात्र
ये भी पढ़ें:हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा का परिणाम, ओपन स्कूल का रिजल्ट भी घोषित