हिसार/नूंह/महेंद्रगढ़/रोहतक/जींद : हरियाणा में वोटिंग पूरी तरह से शांतिपूर्ण नहीं रह पाई. हरियाणा के कई शहरों से झड़प की ख़बरें आई हैं. बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी जोरदार झड़प हुई है.
नूंह में पथराव : हरियाणा के नूंह में दो पक्षों के बीच पथराव हुआ. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर पत्थर फेंकते हुए नज़र आ रहे हैं. नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा के गांव ख्वाजाकलां में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास और निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थकों में हाथापाई हुई. यहां पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला. दूसरे मामले में पुन्हाना विधानसभा के ही गुलालता गांव में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास और निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थक आपस में भिड़ गए.
हिसार में चले लात-घूंसे : हिसार में नारनौंद से बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों के बीच जमकर लात घूंसे चले. दोनों दलों ने एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है.
महेंद्रगढ़ में भिड़े कार्यकर्ता : महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी के धोखेरा गांव में जमकर बवाल हुआ. यहां मतदान के दौरान कांग्रेस और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कांग्रेस उम्मीदवार मंजू चौधरी के समर्थकों ने बूथ पर कब्जा करने की कोशिश की.
रोहतक में घमासान : रोहतक के मदीना गांव में हरियाणा जनसेवक पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच शनिवार सुबह झड़प हो गई. महम विधानसभा क्षेत्र से जनसेवक पार्टी के उम्मीदवार एवं निवर्तमान विधायक बलराज कुंडू ने कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी के पिता एवं पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी पर समर्थकों के साथ मिलकर हाथापाई करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि हाथापाई में कुंडू और उनके निजी सचिव विजय के कपड़े फाड़ दिए गए. बाद में बलराज कुंडू ने एक वीडियो जारी कर पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी पर गंभीर आरोप लगाए.
जींद में धक्का-मुक्की : जींद के जुलाना में बूथ कैप्चरिंग को लेकर विवाद हुआ. फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए गए. शिकायत मिलने पर बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी मौके पर पहुंचे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनका विरोध किया. आरोप है कि कुछ लोगों ने योगेश के साथ धक्का मुक्की भी की.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कांग्रेस के मंच पर नेता की "गंदी बात", सरेआम महिला से हुआ "बैड टैच", शैलजा ने की एक्शन की डिमांड
ये भी पढ़ें : हरियाणा की सभी 90 सीटों पर कौन जीतेगा चुनावी "दंगल", जानिए क्या है पूरे समीकरण ?
ये भी पढ़ें : मनु भाकर ने फर्स्ट टाइम डाला वोट, चेहरे पर दिखी जबर्दस्त स्माइल, जानिए क्या कहा ?