धौलपुर. मनियां कस्बे में बुधवार रात्रि को दो पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर विवाद हो गया. मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से हुई लाठी-भाटा जंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है. उपद्रव का असर गुरुवार को भी देखा गया. मनिया कस्बे के बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. माहौल तनावपूर्ण है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात को दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद एक पक्ष के लोगों ने पहले दूसरे पक्ष के लोगों से मारपीट की. मारपीट के थोड़ी ही देर बाद टांडा रोड पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले पक्ष के लोगों की लाठी-डंडों से फिर से मारपीट कर दी. मारपीट में युवक उमेश पुत्र बलवंत घायल हो गया. घटना के बाद परिजन घायल युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे इलाज के लिए आगरा ले जाया गया. उपद्रव से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. सीओ राजेश कुमार शर्मा एवं थाना प्रभारी देवेश कुमार ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया. रात्रि को हुए झगड़े का असर गुरुवार को भी देखा गया. मनिया कस्बे में बाजार अधिकांश बंद पड़े हुए हैं. माहौल तनावपूर्ण देखा जा रहा है. एहतियात के तौर पर पुलिस द्वारा लगातार गश्त किया जा रहा है. मनियां थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश में पुलिस की टीम ने स्थिति को कंट्रोल में ले लिया. जिसके बाद गुरुवार सुबह से ही इलाके में पुलिस टीम तैनात की गई है. जहां फिलहाल शांति बनी हुई है.
पढ़ें: होली के दिन भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, 5 घायल - Clash Between Two Parties
दोनों पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई: झगड़ा हुए दोनों पक्षों में वर्चस्व की पुरानी लड़ाई बताई जा रही है. टेंपो स्टैंड के पास फल, चाट, फलों की अस्थाई दुकानों को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों में झगड़े हुए हैं. बुधवार रात्रि को मामूली विवाद के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. झगड़े में घायल एक युवक गंभीर बताया जा रहा है.