अम्बेडकरनगर : जिले में भाजपाई और पुलिस एक बार फिर आमने-सामने हैं. पहले भाजपा जिलाध्यक्ष और पुलिस में तीखी बहस हुई फिर सैकड़ों की संख्या में भाजपाई कोतवाली में जमा हो गए. मामले की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय कोतवाली पहुंच गए. भाजपाइयों के तेवर को देखते हुए पुलिस को बैकफुट पर जाना पड़ा. पुलिस और भाजपाई एक चोरी के प्रकरण को लेकर आमने-सामने थे.
मामला अकबरपुर कोतवाली का है. बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिन पहले पवन जायसवाल नामक एक व्यक्ति ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. पवन का आरोप है कि, उसके मुनीम ने राइस मिल से लाखों का चावल चुराकर बेच लिया. मामले की जांच करते हुए पुलिस अशोक अग्रहरी के आढ़त की दुकान पर पहुंची. आरोप कि अशोक ने चोरी का चावल खरीदा था. सोमवार की देर शाम पुलिस इस मामले में अशोक अग्रहरी को पकड़ने पहुंची. इस बात की खबर जब भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयम्बक तिवारी को लगी तो वो भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष और पुलिस में तीखी बहस भी हुई. इसके बाद जिलाध्यक्ष सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ अकबरपुर कोतवाली पहुंच गए.
कोतवाली में भाजपाइयों के जमावड़े की खबर मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान यहां भाजपा नेताओं से बहस भी हुई. भाजपाई हर हाल में व्यापारी को छोड़ने पर अड़े रहे. भाजपाइयों का कहना है कि व्यापारी को क्या पता कि माल चोरी का है या नहीं है? दोषी चोरी करने वाला है. पुलिस उसी से रिकवरी करे. काफी देर तक चले हंगामे के बाद आखिर में पुलिस को व्यापारी को छोड़ना पड़ा.
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय का कहना है कि एक चोरी के मुकदमे में पुलिस जांच करने गई थी. इसी सिलसिले में व्यापारी को बुलाया गया था. जिस पर भाजपा नेताओं को आपत्ति थी. पूरे मामले की जांच की जा रही है.