मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार रात करीब 12 बजे पुलिस और मेडिकल छात्रों में जबरदस्त झड़प हो गई. इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई, जिसे संभालने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज की गई. वहीं, इस घटना में करीब 6 से अधिक छात्र घायल हो गए. इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे है. घायल छात्रों का इलाज एसकेएमसीएच में कराया जा रहा है. मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है.
एसकेएमसीएच में चल रहा इलाज: बताया जा रहा कि एसकेएमसीएच के एक छात्र को पुलिस ने पकड़ा था. उसे पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए मेडिकल छात्र द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस और छात्र में झड़प हो गई. झड़प के दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक मेडिकल छात्र जख्मी हो गए. जख्मी छात्रों का इलाज एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में चल रहा है. कई मेडिकल छात्रों के सिर फूटने की बात सामने आ रही है. अन्य मेडिकल छात्र के हाथ और पैर में भी चोट आई है.
पुलिसकर्मियों पर किया पथराव: इधर, हंगामे की सूचना पर अहियापुर थाने के अलावा अन्य कई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसी दौरान एसकेएमसीएच के पास मेडिकल स्टूडेंट्स ने डायल 112 की टीम को घेर लिया. पुलिस की 112 पर मौजूद जवान ने बताया कि मेडिकल स्टूडेंट्स ने गाड़ी की चाबी छीन ली और गाली गलौज करने लगे. मेडिकल छात्रों ने हम लोगों पर पथराव भी किया, इसमें कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. पुलिस की कार्रवाई देर रात तक जारी रही.
"रविवार देर रात एक युवक पुलिस वाहन के आगे लहेरिया कट बाइक चला रहा था. ऐसे में जब ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर रहे युवक को पुलिस ने रोका तो उसने अपने अन्य मेडिकल छात्र साथियों को बुलाकर उपद्रव और हंगामा करना शुरू कर दिया. इस बीच इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया होगा. उपद्रवियों की पहचान कर सभी पर कार्रवाई की जाएगी" -विनीता सिन्हा, एसडीपीओ, टाउन-2