जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल न्यायाधीश संवर्ग सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी करने के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. पिछले तीन सालों के रिक्त पदों को मिलाकर इस बार कुल 222 पदों के लिए सिविल न्यायाधीश संवर्ग के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. वर्ष 2022 के 83, वर्ष 2023 के 57 और वर्ष 2024 के 82 पदों को मिलाकर कुल 222 पदों के लिए भर्ती होगी.
आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रोसेस रखा गया है जिसमें 9 अप्रेल, 2024 को दोपहर 1 बजे से शुरू कर दिया गया है. आगामी 8 मई को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. वहीं ऑनलाइन परीक्षा शुल्क 9 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से 9 मई को शाम 5 बजे तक जमा करवाया जा सकेगा. प्रारम्भिक परीक्षा जयपुर व जोधपुर के केन्द्रों पर ही करवाने की संभावना है.
पढ़ें: जिला और सीनियर सिविल जज के पदों की भर्ती के लिए रिक्तियां घोषित
इसके साथ ही प्रारम्भिक परीक्षा संभवत 16 जून, 2024 को करवाई जा सकेगी. सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर श्रेणी, अति पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर श्रेणी व अन्य राज्य के आवेदकों के लिए 1250 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है. राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी, अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों के लिए 1000 रुपए और दिव्यांगजन, राजस्थान राज्य के अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के आवेदकों के लिए 750 रुपए रखा गया है.