ETV Bharat / state

गड़बड़ी के आरोपों के बाद सिविल डिफेंस स्वयं सेवक भर्ती स्थगित - recruitment postponed - RECRUITMENT POSTPONED

600 पदों के लिए सिविल डिफेंस की भर्ती को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.स्वयंसेवकों की इस भर्ती में भाई- भतीजावाद का आरोप लगाकर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी.

सिविल डिफेंस स्वयं सेवक भर्ती स्थगित
सिविल डिफेंस स्वयं सेवक भर्ती स्थगित (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 26, 2024, 11:38 AM IST

जयपुर. जिले के लिए चल रही सिविल डिफेंस स्वयं सेवक भर्ती को नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को स्थगित कर दिया है. भर्ती में चल रही गड़बड़ी को देखते हुए यह निर्णय किया गया है. नागरिक सुरक्षा के उपनिदेशक जगत राजेश्वर ने शुक्रवार को इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया.

जयपुर जिले में 600 पदों के लिए सिविल डिफेंस स्वयं सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. इस भर्ती के लिए करीब 5 हजार से अधिक आवेदन आए थे लेकिन स्वयं सेवक भर्ती में कई तरह की गड़बड़ियां देखी गई. नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवक भर्ती में 300 अभ्यर्थियों के चयन की एक लिस्ट भी जारी की गई थी. इस भर्ती में एक ही जगह के एक ही समुदाय के 22 लोगों का चयन कर लिया गया था. इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को भी की गई.

पढ़ें: शैक्षणिक सत्र शुरू, लेकिन अभी तक जारी नहीं हुआ शिक्षा विभाग का शिविरा कैलेंडर - Shivira calendar

स्वयंसेवकों की इस भर्ती में भाई भतीजावाद का आरोप लगाकर गड़बड़ी की शिकायत की थी और कई बार ज्ञापन भी दिया गया. इसकी शिकायत आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पास भी पहुंची थी. भर्ती में यह भी आरोप लगे कि सिविल डिफेंस ऑफिस में कार्य करने वाले कार्मिक अपने ही परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों का चयन करवा रहे हैं. इससे सिविल डिफेंस कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी और अधिकारी भी शक के दायरे में आ गए हैं.

आपदा प्रबंधन विभाग ने नागरिक सुरक्षा के उपनिदेशक से इस संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट भी मांगी है. स्वयंसेवकों की इस भर्ती में गड़बड़ी को देखते हुए शुक्रवार को नागरिक सुरक्षा के उपनिदेशक जगत राजेश्वर ने एक आदेश जारी किया जिसमें सिविल डिफेंस की भर्ती को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. इस आदेश के बाद ट्रेनिंग की प्रक्रिया रोक दी गई है. आपको बता दें कि सिविल डिफेंस में स्वयं सेवकों की भर्ती निकलने के बाद बड़ी संख्या में युवाओं की जयपुर जिला कलेक्ट्रेट युवाओं की भीड़ लगी रहती थी. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में ही सिविल डिफेंस का कार्यालय बना हुआ है. सैकड़ो युवा आवेदन लेकर सिविल डिफेंस के कार्यालय में प्रतिदिन पहुंचते थे.

जयपुर. जिले के लिए चल रही सिविल डिफेंस स्वयं सेवक भर्ती को नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को स्थगित कर दिया है. भर्ती में चल रही गड़बड़ी को देखते हुए यह निर्णय किया गया है. नागरिक सुरक्षा के उपनिदेशक जगत राजेश्वर ने शुक्रवार को इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया.

जयपुर जिले में 600 पदों के लिए सिविल डिफेंस स्वयं सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. इस भर्ती के लिए करीब 5 हजार से अधिक आवेदन आए थे लेकिन स्वयं सेवक भर्ती में कई तरह की गड़बड़ियां देखी गई. नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवक भर्ती में 300 अभ्यर्थियों के चयन की एक लिस्ट भी जारी की गई थी. इस भर्ती में एक ही जगह के एक ही समुदाय के 22 लोगों का चयन कर लिया गया था. इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को भी की गई.

पढ़ें: शैक्षणिक सत्र शुरू, लेकिन अभी तक जारी नहीं हुआ शिक्षा विभाग का शिविरा कैलेंडर - Shivira calendar

स्वयंसेवकों की इस भर्ती में भाई भतीजावाद का आरोप लगाकर गड़बड़ी की शिकायत की थी और कई बार ज्ञापन भी दिया गया. इसकी शिकायत आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पास भी पहुंची थी. भर्ती में यह भी आरोप लगे कि सिविल डिफेंस ऑफिस में कार्य करने वाले कार्मिक अपने ही परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों का चयन करवा रहे हैं. इससे सिविल डिफेंस कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी और अधिकारी भी शक के दायरे में आ गए हैं.

आपदा प्रबंधन विभाग ने नागरिक सुरक्षा के उपनिदेशक से इस संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट भी मांगी है. स्वयंसेवकों की इस भर्ती में गड़बड़ी को देखते हुए शुक्रवार को नागरिक सुरक्षा के उपनिदेशक जगत राजेश्वर ने एक आदेश जारी किया जिसमें सिविल डिफेंस की भर्ती को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. इस आदेश के बाद ट्रेनिंग की प्रक्रिया रोक दी गई है. आपको बता दें कि सिविल डिफेंस में स्वयं सेवकों की भर्ती निकलने के बाद बड़ी संख्या में युवाओं की जयपुर जिला कलेक्ट्रेट युवाओं की भीड़ लगी रहती थी. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में ही सिविल डिफेंस का कार्यालय बना हुआ है. सैकड़ो युवा आवेदन लेकर सिविल डिफेंस के कार्यालय में प्रतिदिन पहुंचते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.