नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ टीम ने तीन यात्रियों को पकड़ा, जिनमें एक महिला भी शामिल है. इनके पास से करीब 52 लाख रुपए की कीमत की दवाइयां बरामद हुई हैं. ये तीनों यात्री शारजाह के रास्ते काबुल जा रहे थे. तीनों को सीआईएसएफ ने जांच के बाद में कस्टम की टीम के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद आगे की छानबीन और कार्रवाई की जा रही है.
सीआईएसएफ के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल अपूर्व पांडे ने बताया कि 19 फरवरी को शाम करीब 4:10 मिनट पर टर्मिनल-3 के चेक इन एरिया में सीआईएसएफ कर्मियों ने तीन यात्रियों की संदिग्ध गतिविधियों में देखा था. शक होने पर उनके सामान की एक्सरे मशीन में जब जांच की गई तो उनके पास से काफी मात्रा में अलग अलग दवाइयां बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 52 लाख रुपए आंकी गई. पूछताछ में वे लोग दवाओं के कागजात पेश नहीं कर सके. पकड़े गए यात्रियों की पहचान बासिद, मुबाशिर जमाल और कैफी के रूप में हुई है. तीनों भारत के रहने वाले है. वह लोग एयर अरेबिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या-जी-9 से शारजाह के रास्ते काबुल जा रहे थे. इसकी सीआईएसएफ ने आला ऑफिसर को जानकारी दी और आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम को सौंप दिया गया.
जुआ खेलने वाला गिरोह गिरफ्तार: वहीं एक अन्य मामले में जुआ खेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया है. इनके पास से 1,24,250 कैश के साथ प्लेइंग कार्ड भी जब्त किया गया है. मामला दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके का है. डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि जिले की एएटीएस टीम को अपराध नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाने को लेकर निर्देश दिए गए थे.
यह भी पढ़ें-दवाइयां तस्करी कर विदेश ले जा रहे व्यक्ति को CISF ने एयरपोर्ट पर दबोचा, 31 लाख की दवाइयां बरामद
इसी कड़ी में टीम को गुप्त सूचना मिली कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के तैमूर नगर इलाके में अवैध तरीके से जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डागर के नेतृत्व में टीम बनाई गईं जिसमें और एसीपी के निर्देशन में सूचना वाली जगह पर रेड मारी गई. यहां से नौ लोगों को हिरासत में लिया गया. फिलहाल पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्करी का किया खुलासा, आईएमईआई नंबर बदलकर मोबाइल बेचने वाले गिरफ्तार