ETV Bharat / state

सांवलिया सेठ में चढ़ावा राशि ने रिकॉर्ड तोड़ा, भंडार से निकले 35 करोड़ कैश, 2.5 KG सोना - सांवलिया सेठ

श्री सांवलिया सेठ के भंडार की गणना का काम पूरा हो चुका है. चढ़ावा राशि करीब 35 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.

प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी
प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी (ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2024, 9:00 AM IST

Updated : Dec 7, 2024, 11:51 AM IST

चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार की गणना का काम 6 चरणों में पूरा हो गया. इस बार चढ़ावा राशि ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. धन राशि करीब 35 करोड़ तक पहुंच गई, जबकि सोना चांदी और विदेशी मुद्रा अलग है. भंडार व भेंट कक्ष कार्यालय से 25 करोड़ 61 लाख 67 हजार 581 रुपए की राशि निकली जो अब तक का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही लगभग ढाई किलो सोना और 188 किलोग्राम चांदी के आइटम भी प्राप्त हुए. हालांकि, इस बार 2 महीने बाद भंडार खोला गया था.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर व श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम ने बताया कि कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को ठाकुरजी का भंडार खोला गया था. पहले चरण में 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए, दूसरे चरण में 3 करोड़ 60 लाख रुपए, तीसरे चरण में 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए, चौथे चरण में 2 करोड़ 73 लाख 90 हजार रुपए, पांचवें चरण में 3 करोड़ 51 लाख 29 हजार 500 रुपए और अंतिम व छठे चरण की गणना में 13 लाख 93 हजार 81 रुपए की राशि प्राप्त हुई. भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से इस बार कुल 25 करोड़ 61 लाख 67 हजार 581 रुपए की राशि प्राप्त हुई. इसके अलावा 20 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई, जिसमें अमेरिकन डॉलर और फ्रांस की मुद्रा भी शामिल है. छठे चरण की गणना करने के बाद ठाकुरजी के भंडार से प्राप्त सम्पूर्ण राशि की गणना पूरी हो चुकी है. साथ ही ठाकुरजी के भंडार से 2 किलो 290 ग्राम सोना और 58 किलो 900 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई.

सांवलिया सेठ में चढ़ावा राशि ने रिकॉर्ड तोड़ा (ETV Bharat chittorgarh)

पढ़ें. श्री सांवलिया जी में बंटा 15 क्विंटल मालपुआ का प्रसाद, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नकद व मनीऑर्डर के रूप में 09 करोड़ 30 लाख 27 हजार 427 रुपए और 504 ग्राम 560 मिलीग्राम सोना और 128 किलो 930 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुए. गत वर्ष के इसी माह के भंडार से 13 करोड़ 86 लाख 31 हजार 800 रुपए, भेंट कक्ष कार्यालय में 2 करोड़ 14 लाख 19 हजार 144 रुपए नकद और 6 हजार 164 रुपए मनीआर्डर के रूप में प्राप्त हुए थे.

छठे व अंतिम चरण की गणना करने के दौरान चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर व श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम, मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर सहित क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे.

चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार की गणना का काम 6 चरणों में पूरा हो गया. इस बार चढ़ावा राशि ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. धन राशि करीब 35 करोड़ तक पहुंच गई, जबकि सोना चांदी और विदेशी मुद्रा अलग है. भंडार व भेंट कक्ष कार्यालय से 25 करोड़ 61 लाख 67 हजार 581 रुपए की राशि निकली जो अब तक का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही लगभग ढाई किलो सोना और 188 किलोग्राम चांदी के आइटम भी प्राप्त हुए. हालांकि, इस बार 2 महीने बाद भंडार खोला गया था.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर व श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम ने बताया कि कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को ठाकुरजी का भंडार खोला गया था. पहले चरण में 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए, दूसरे चरण में 3 करोड़ 60 लाख रुपए, तीसरे चरण में 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए, चौथे चरण में 2 करोड़ 73 लाख 90 हजार रुपए, पांचवें चरण में 3 करोड़ 51 लाख 29 हजार 500 रुपए और अंतिम व छठे चरण की गणना में 13 लाख 93 हजार 81 रुपए की राशि प्राप्त हुई. भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से इस बार कुल 25 करोड़ 61 लाख 67 हजार 581 रुपए की राशि प्राप्त हुई. इसके अलावा 20 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई, जिसमें अमेरिकन डॉलर और फ्रांस की मुद्रा भी शामिल है. छठे चरण की गणना करने के बाद ठाकुरजी के भंडार से प्राप्त सम्पूर्ण राशि की गणना पूरी हो चुकी है. साथ ही ठाकुरजी के भंडार से 2 किलो 290 ग्राम सोना और 58 किलो 900 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई.

सांवलिया सेठ में चढ़ावा राशि ने रिकॉर्ड तोड़ा (ETV Bharat chittorgarh)

पढ़ें. श्री सांवलिया जी में बंटा 15 क्विंटल मालपुआ का प्रसाद, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नकद व मनीऑर्डर के रूप में 09 करोड़ 30 लाख 27 हजार 427 रुपए और 504 ग्राम 560 मिलीग्राम सोना और 128 किलो 930 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुए. गत वर्ष के इसी माह के भंडार से 13 करोड़ 86 लाख 31 हजार 800 रुपए, भेंट कक्ष कार्यालय में 2 करोड़ 14 लाख 19 हजार 144 रुपए नकद और 6 हजार 164 रुपए मनीआर्डर के रूप में प्राप्त हुए थे.

छठे व अंतिम चरण की गणना करने के दौरान चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर व श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम, मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर सहित क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे.

Last Updated : Dec 7, 2024, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.