चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर की चढ़ावा राशि की गणना का काम सोमवार शाम पूरा हो गया. हालांकि, चिल्लर की गणना बाकी है. भंडार और भेंट कक्ष को मिलाकर करीब 23 करोड़ रुपए की चढ़ावा राशि प्राप्त हुई है. इसके अलावा भंडार एवं भेंट कक्ष से लगभग 132 किलो चांदी और 600 ग्राम से अधिक सोने के सामान भी निकले. गणना के दौरान मंदिर बोर्ड के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.
मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर के अनुसार गत 28 जनवरी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था. चौथे चरण की गणना तक 16 करोड़ 32 लाख 5 हजार रुपए प्राप्त हुए थे. पांचवें चरण की गणना सोमवार को हो पाई. इसमें 67 लाख 54 हजार 900 रुपए प्राप्त हुए. साथ ही मंदिर कार्यालय के भेंट कक्ष ऑनलाइन से मिला कर 5 करोड़ 92 लाख 53 हजार 417 रुपए प्राप्त हुए. भंडार और ऑनलाइन कार्यालय दोनों की राशि 22 करोड़ 92 लाख 13 हजार 317 रुपए पहुंची. यह चढ़ावा राशि गत वर्ष जनवरी के मुकाबले ठीक दोगुनी है. इस दौरान करीब 11 करोड़ 60 लाख रुपए का चढ़ावा निकला था. भंडार से जो सिक्के चढ़ावे के रूप में आए हैं उनका वजन मंगलवार को होगा.
इसे भी पढ़ें. तीसरे चरण में श्री सांवलिया सेठ का चढ़ावा 16 करोड़ पार, नोटों की गिनती अब भी बाकी
लाखों की चांदी और सोना निकला : भंडार से सोने और चांदी के आभूषण भी निकले. मंदिर कार्यालय से 168 ग्राम 640 मिली ग्राम सोना और 80 किलो 657 ग्राम चांदी निकले. वहीं, भंडार से 497 ग्राम सोना और 52 किलो 997 ग्राम चांदी प्राप्त हुई है. सोमवार को भंडार की गणना के दौरान मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष गुर्जर के अलावा सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, अशोक शर्मा, ममतेश शर्मा, भैरूलाल सोनी, लेखाधिकारी राघव शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नन्दकिशोर टेलर, संस्थापन अधिकारी लेहरीलाल गाडरी, मन्दिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी भेरूगिरी गोस्वामी, सहायक सुरक्षा प्रभारी बिहारी लाल गुर्जर, सम्पदा विभाग श्रवण शर्मा, राधेश्याम अहीर एवं कई बैंकों व मन्दिर मंडल कर्मचारी मौजूद थे.