ETV Bharat / state

पटना में चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं से कहा-'विधानसभा चुनाव असली अग्नि परीक्षा' - LJPR Honors Ceremony

CHIRAG PASWAN: पटना में पार्टी के सम्मान समारोह में चिराग पासवान ने आगामी विधानसभा चुनाव में जुट जाने की अपील की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में सफलता को लेकर धन्यवाद भी दिया. कहा कि पार्टी एकबार फिर से खड़ी हो गयी है. अब विधानसभा चुनाव असली अग्नि परीक्षा है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में पार्टी के सम्मान समारोह में चिराग पासवान
पटना में पार्टी के सम्मान समारोह में चिराग पासवान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 30, 2024, 7:30 AM IST

पटना में पार्टी के सम्मान समारोह में चिराग पासवान (ETV Bharat)

पटनाः बिहार के पटना श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में लोजपा (रामविलास) पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद और कार्यकर्ता का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शनिवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हजीपुर के सांसद चिराग पासवान सहित पार्टी के सभी 4 सांसदों को सम्मानित किया गया. जमुई के सांसद अरुण भारती, समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी, खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा और वैशाली के सांसद वीणा देवी को सम्मानित किया गया.

कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवादः चिराग पासवान ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए वफादार रहने के लिए संकल्प दिलवाया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आपकी मेहनत की बदौलत आज पार्टी फिर से अपने पैर पर खड़ी हो गई है. चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने तरह तरह का झूठ और भ्रम फैलाने का काम किया.

"आपकी मेहनत की बदौलत बिहार में हमारी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया. NDA गठबंधन को कुछ सीट कम आया, लेकिन फिर भी हमारे नरेंद्र मोदी फिर से देश का प्रधानमंत्री बने. इसके लिए मैं आप सबों का शुक्रगुजार हूं." -चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष

विधानसभा चुनाव असली परीक्षाः चिराग पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधानसभा का चुनाव लोक जनशक्ति पार्टी के लिए असली परीक्षा है. सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की. चिराग पासवान ने पशुपति कुमार पारस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को घमंड हो गया था कि उनके पास 5 सांसद हैं, लेकिन आज स्थितियां है कि वह 0 पर हैं. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पास पांच सांसद हैं.

28 नवंबर गांधी मैदान में जुटानः 5 जुलाई जो रामविलास पासवान की जयंती है. उसी दिन से पार्टी लोजपा पूरे बिहार में यात्रा निकलेगी. आगामी 28 नवंबर को लोजपा का पटना के गांधी मैदान में कार्यक्रम होगा. चिराग पासवान ने कहा कि लोग जनशक्ति पार्टी की कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत 2024 का रिजल्ट पार्टी के लिए बेहतर रहा. आप लोगों की मेहनत के बदौलत अकेले सांसद वाली पार्टी को 5 सीट दिया गया.

'बागियों को चिह्नित किया जाएगा': चिराग पासवान ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह में आए हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की सभी लोकसभा सीटों की समीक्षा की जाएगी. उन्हें पता है किन लोगों ने पार्टी और गठबंधन के साथ गद्दारी की है. ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाएगा. चिराग पासवान ने कहा कि मुझे ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है कि जो पार्टी और गठबंधन के साथ गद्दारी करें. उन्होंने अपने लोगों से कई जख्म खाए हैं.

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजनः चिराग पासवान ने फिर से बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बात दुहराई. चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी 5 सीट पर चुनाव लड़ी उसमे 4 सीट युवा और 2 सीट महिला को दिया. सबसे कम उम्र की सांसद उनकी पार्टी की शाम्भवी चौधरी है. राजेश वर्मा युवा और मेधावी सांसद हैं. चिराग पासवान ने कहा कि जमुई ने मुझे पहचान दी. 10 साल तक वहां से मैं सांसद रहा. यही कारण है कि मैं ने अपने बहनोई अरुण भारती को वहां से चुनाव लड़वाया.

2025 में 50 विधायक जीतने का प्लानः खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने आज इस सम्मान कार्यक्रम में खुल कर चिराग पासवान के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की मांग की. राजेश वर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान को आगे करने की जरूरत है. वहीं जमुई के सांसद अरुण भारती ने 2025 विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की मांग की. अरुण भारती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 5 सीट मिला था 5 सांसद बने. विधानसभा चुनाव में 50 विधायक जीते इसकी तैयारी करनी है.

यह भी पढ़ेंः चिराग पासवान का दो टूक- 'परिवार और पार्टी तोड़ने वालों से कोई समझौता नहीं' - LJPR felicitation ceremony

पटना में पार्टी के सम्मान समारोह में चिराग पासवान (ETV Bharat)

पटनाः बिहार के पटना श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में लोजपा (रामविलास) पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद और कार्यकर्ता का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शनिवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हजीपुर के सांसद चिराग पासवान सहित पार्टी के सभी 4 सांसदों को सम्मानित किया गया. जमुई के सांसद अरुण भारती, समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी, खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा और वैशाली के सांसद वीणा देवी को सम्मानित किया गया.

कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवादः चिराग पासवान ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए वफादार रहने के लिए संकल्प दिलवाया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आपकी मेहनत की बदौलत आज पार्टी फिर से अपने पैर पर खड़ी हो गई है. चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने तरह तरह का झूठ और भ्रम फैलाने का काम किया.

"आपकी मेहनत की बदौलत बिहार में हमारी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया. NDA गठबंधन को कुछ सीट कम आया, लेकिन फिर भी हमारे नरेंद्र मोदी फिर से देश का प्रधानमंत्री बने. इसके लिए मैं आप सबों का शुक्रगुजार हूं." -चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष

विधानसभा चुनाव असली परीक्षाः चिराग पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधानसभा का चुनाव लोक जनशक्ति पार्टी के लिए असली परीक्षा है. सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की. चिराग पासवान ने पशुपति कुमार पारस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को घमंड हो गया था कि उनके पास 5 सांसद हैं, लेकिन आज स्थितियां है कि वह 0 पर हैं. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पास पांच सांसद हैं.

28 नवंबर गांधी मैदान में जुटानः 5 जुलाई जो रामविलास पासवान की जयंती है. उसी दिन से पार्टी लोजपा पूरे बिहार में यात्रा निकलेगी. आगामी 28 नवंबर को लोजपा का पटना के गांधी मैदान में कार्यक्रम होगा. चिराग पासवान ने कहा कि लोग जनशक्ति पार्टी की कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत 2024 का रिजल्ट पार्टी के लिए बेहतर रहा. आप लोगों की मेहनत के बदौलत अकेले सांसद वाली पार्टी को 5 सीट दिया गया.

'बागियों को चिह्नित किया जाएगा': चिराग पासवान ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह में आए हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की सभी लोकसभा सीटों की समीक्षा की जाएगी. उन्हें पता है किन लोगों ने पार्टी और गठबंधन के साथ गद्दारी की है. ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाएगा. चिराग पासवान ने कहा कि मुझे ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है कि जो पार्टी और गठबंधन के साथ गद्दारी करें. उन्होंने अपने लोगों से कई जख्म खाए हैं.

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजनः चिराग पासवान ने फिर से बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बात दुहराई. चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी 5 सीट पर चुनाव लड़ी उसमे 4 सीट युवा और 2 सीट महिला को दिया. सबसे कम उम्र की सांसद उनकी पार्टी की शाम्भवी चौधरी है. राजेश वर्मा युवा और मेधावी सांसद हैं. चिराग पासवान ने कहा कि जमुई ने मुझे पहचान दी. 10 साल तक वहां से मैं सांसद रहा. यही कारण है कि मैं ने अपने बहनोई अरुण भारती को वहां से चुनाव लड़वाया.

2025 में 50 विधायक जीतने का प्लानः खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने आज इस सम्मान कार्यक्रम में खुल कर चिराग पासवान के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की मांग की. राजेश वर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान को आगे करने की जरूरत है. वहीं जमुई के सांसद अरुण भारती ने 2025 विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की मांग की. अरुण भारती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 5 सीट मिला था 5 सांसद बने. विधानसभा चुनाव में 50 विधायक जीते इसकी तैयारी करनी है.

यह भी पढ़ेंः चिराग पासवान का दो टूक- 'परिवार और पार्टी तोड़ने वालों से कोई समझौता नहीं' - LJPR felicitation ceremony

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.