ETV Bharat / state

'चाचा NDA में कभी नहीं थे, फिर अलग होने की बात करना बेमानी है', चिराग पासवान - CHIRAG PASWAN

चिराग पासवान ने झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए के सरकार बनने का दावा किया. चाचा पशुपति पारस के बारे कहा वो एनडीए में नहीं थे.

Chirag Paswan
चिराग पासवान. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2024, 3:19 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र को लेकर जो एग्जिट पोल आए हैं वह पूरी तरह से सही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए का कुनबा और आगे बढ़ता चला जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में हम चुनाव प्रचार में गए थे. 20 नवम्बर को जो चुनाव हुआ है उसमें जनता ने जमकर एनडीए के पक्ष में मतदान किया है. महाराष्ट्र और झारखंड में हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं.

चाचा पशुपति पारस पर साधा निशाना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है. इस बारे जब उनसे सवाल किया गया कि पशुपति कुमार पारस जो आपके चाचा है वह कह रहे हैं कि एनडीए से अलग होकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, तो चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के बारे में कहा कि वो कभी भी एनडीए के हिस्सा नहीं थे. बता दें कि पशुपति पारस लोकसभा चुनाव में सीट नहीं मिलने के बाद बाद भी खुद को एनडीए का हिस्सा बताया था.

चिराग पासवान. (ETV Bharat)

"हमारे चाचा कभी भी एनडीए गठबंधन में नहीं थे, ना ही वह लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में थे ना ही वह विधानसभा चुनाव में गठबंधन में थे तो फिर अलग होने की बात कहां से कर रहे हैं."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री

लालू राज में सबसे ज्यादा पलायनः चिराग पासवान से जब सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं और राजद का कहना है कि युवाओं को रोजगार देने का काम उनलोगों ने शुरू किया था. चिराग ने कहा कि राजद के लोग ऐसे ही कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. अगर उनके पास रोजगार देने का कोई तकनीक होता तो लालू यादव का राज, जंगल राज नहीं कहलाता. लालू राज में सबसे ज्यादा पलायन हुआ था. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि कौन बिहार को आगे बढ़ा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः

पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र को लेकर जो एग्जिट पोल आए हैं वह पूरी तरह से सही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए का कुनबा और आगे बढ़ता चला जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में हम चुनाव प्रचार में गए थे. 20 नवम्बर को जो चुनाव हुआ है उसमें जनता ने जमकर एनडीए के पक्ष में मतदान किया है. महाराष्ट्र और झारखंड में हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं.

चाचा पशुपति पारस पर साधा निशाना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है. इस बारे जब उनसे सवाल किया गया कि पशुपति कुमार पारस जो आपके चाचा है वह कह रहे हैं कि एनडीए से अलग होकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, तो चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के बारे में कहा कि वो कभी भी एनडीए के हिस्सा नहीं थे. बता दें कि पशुपति पारस लोकसभा चुनाव में सीट नहीं मिलने के बाद बाद भी खुद को एनडीए का हिस्सा बताया था.

चिराग पासवान. (ETV Bharat)

"हमारे चाचा कभी भी एनडीए गठबंधन में नहीं थे, ना ही वह लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में थे ना ही वह विधानसभा चुनाव में गठबंधन में थे तो फिर अलग होने की बात कहां से कर रहे हैं."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री

लालू राज में सबसे ज्यादा पलायनः चिराग पासवान से जब सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं और राजद का कहना है कि युवाओं को रोजगार देने का काम उनलोगों ने शुरू किया था. चिराग ने कहा कि राजद के लोग ऐसे ही कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. अगर उनके पास रोजगार देने का कोई तकनीक होता तो लालू यादव का राज, जंगल राज नहीं कहलाता. लालू राज में सबसे ज्यादा पलायन हुआ था. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि कौन बिहार को आगे बढ़ा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.