पटना : बिहार एनडीए में सीट-बंटवारे की घोषणा पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब कोई बड़ा गठबंधन बनता है तो हर दल को छोटे-मोटे समझौते करने पड़ते हैं, थोड़ी बहुत कुर्बानियां हर किसी को देनी पड़ती है.
"NDA गठबंधन में मौजूद हमारे तमाम साथियों का मैं आभार प्रकट करता हूं, उन्होंने इस गठबंधन को मजबूती देने के लिए इतनी सहजता से सीटों का बंटवारा किया. मुझे भी अपनी 1 सीट कम करनी पड़ी वे हमने सहजता से किया. JDU ने भी अपनी 1 सीट कम की. मांझी जी ने और हर किसी ने किया. भाजपा ने तो 2019 से ही कुर्बानी दी है.''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर
हाजीपुर से लड़ूंगा चुनाव : चिराग पासवान ने फिर दोहराया कि वह हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. यहां से पशपति पारस के मैदान में उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने और मेरे पिता ने हमेशा संघर्ष किया है. हम डट कर मुकाबला करने वाले हैं. वैसे भी हाजीपुर सीट मेरे पिता की कर्मभूमि रही है.
चिराग ने पुराने दौर को किया याद : चिराग पासवान ने इस दौरान चाचा पशुपति पारस से लेकर चचेरे भाई प्रिंस राज तक के हर मुद्दे पर अपनी बात रखी. चिराग ने 5 जुलाई 2021 का भी जिक्र किया जब पशुपति पारस पांच सांसदों के साथ मिलकर बगावत की थी. उन्होंने कहा कि चाचा को पार्टी और परिवार को आगे लेकर जाना था, पर उन्होंने जो किया हर कोई जानता है. पानी काफी बह चुका है. चिराग ने कहा कि प्रिंस राज ने अपना रास्ता चुना है, आगे के रास्ते के लिए वह खुद जिम्मेदार हैं.
'डबल इंजन सरकार से राज्य का तेजी से विकास' : एलजेपीआर अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए का लक्ष्य 400 पार का है. हम सभी सहयोगी इसी में लगे हुए हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार है. हमने देखा है जिस राज्य में डबल इंजन की सरकार है वह तीव्र गति से विकास हुआ है. उत्तर प्रदेश इसका उदाहरण है.
''विपरीत परिस्थितियों में जिन लोगों ने हमारा साथ दिया उसके साथ हम खड़े हैं. कौन-कौन उम्मीदवार होंगे इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. हम सभी का लक्ष्य बिहार में 40 सीट जीतने का है.''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर
EVM पर चिराग ने विपक्ष को घेरा : विपक्ष द्वारा ईवीएम पर प्रश्न उठाए जाने पर भी चिराग पासवान ने करारा जवाब दिया है. एलजेपीआर अध्यक्ष ने कहा कि ये EVM हर उस राज्य में कहां चला जाता है जहां वे(कांग्रेस) जीत हासिल करके मिठाई खाते हैं और गुलाल लगाते हैं. हकीकत है कि देश की जनता आपको बार-बार नकार रही है. हमें (NDA) 2019 से भी बहुत ज्यादा बड़ी जीत 2024 में मिलेगी.
ये भी पढ़ें :-
BJP को 17, नीतीश की JDU को 16, बिहार NDA में सीट शेयरिंग तय, चिराग को क्या मिला?
Wait And Watch करते रह गए चाचा, भतीजा ले उड़े 5 सीट, हाजीपुर भी हाथ से गया, अब क्या करेगी RLJP?