ETV Bharat / state

'पुन: 90 का वो दशक देखने को मिला, जहां मां-बहनों को गाली दी जाती है', तेजस्वी पर गजबे भड़के चिराग - Chirag Paswan Attacks Tejashwi - CHIRAG PASWAN ATTACKS TEJASHWI

Abusive Comment On Chirag Paswan: चिराग पासवान ने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तेजस्वी यादव की सभा में मेरी मां-बहन को गाली दी गई लेकिन कार्रवाई करने के बजाय उसे छोटी घटना बताई जा रही है, वह 90 के दशक की याद दिलाती है. उस समय भी मां-बहनों को गाली दी जाती थी.

Chirag Paswan Attacks Tejashwi
Chirag Paswan Attacks Tejashwi
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 20, 2024, 5:16 PM IST

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान

पटना: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के चुनाव प्रचार में दबंगई देखने को मिली. तेजस्वी यादव के सामने मेरे परिवार के लोगों को गाली दी गई, लेकिन तेजस्वी यादव ने कुछ नहीं बोला. तेजस्वी यादव इस मामले पर कहते हैं कि यह छोटी बात है. इस मामले पर वह कुछ कार्रवाई नहीं कर रहे, मतलब दाल में कुछ काला है. मैं लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का सम्मान करता हूं. मैं जिस परिवार से आता हूं उसमें बड़े को आदर दी जाता है. मेरी मां बहनों को गाली दिया गया और मीसा भारती और तेजस्वी यादव चुप हैं.

झूठ बोल रहे हैं तेजस्वी यादव: उन्होंने कहा कि मां बहनों को गाली देकर लालू परिवार अपनी परंपरा को आगे बढ़ने का काम कर रही है. अब असामाजिक तत्व के लोगों को इतनी हिम्मत हो गई है कि तेजस्वी यादव के सामने चिराग पासवान की मां को गाली दे दी. इस तरह के लोगों को बढ़ावा देना आरजेडी का कलचर रहा है. तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं. वह ऐसे लोगों पर खामोश रहकर उसको बढ़ावा देने का काम कर रहे है. बिहार की जनता अब सब कुछ समझ गई है इसका जवाब देगी.

संसद में गाली देने का काम करेगा: चिराग पासवान ने कहा कि यदि आरजेडी का कोई भी नेता जीत कर संसद जाता है तो वहां मां बहनों को गाली देने का काम करेगा. इसका एक उदाहरण यह है कि जमुई में अमित कुमार भगत नाम के व्यक्ति के परिवार वालों की कल इसलिए पिटाई की गई क्योंकि उन लोगों ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया था. उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसको प्रमाणित करने के लिए उनके पास वीडियो भी उपलब्ध है. समय आने पर सबूत के साथ इसे आप लोगों को सजा करूंगा.

लालू ने अपने शासनकाल में क्या किया: चिराग ने लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि 15 साल तक बिहार के लोगों ने एक ही परिवार को सत्ता दिया. उस समय बिहार के लोगों ने बेरोजगारी और पलायन देखा. लालू परिवार दलित और महादलित विरोधी है. यही कारण है कि सभ्य समाज के लोग इन लोगों के साथ नहीं है. राजद जिसे अपना परंपरागत वोट बैंक मानती थी, जिसपर वह अपना अधिकार समझती थी, वो भी अब NDA पक्ष में वोट कर रहा है. बिहार के सातों चरण के चुनाव के बाद बिहार की 40 सीट पर एनडीए की जीत होगी.

2020 चुनाव को लेकर जताया अफसोस: चिराग पासवान ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. इस बात का मुझे अफसोस है. 2020 के चुनाव में मेरे कारण राजद को उतनी सीट मिल गई थी. आगामी चुनाव में राजद को पता चल जाएगा कि वह कितने सीट के लायक है. यदि 2020 के चुनाव में लोजपा चुनाव नहीं लड़ती तो आरजेडी को 10 सीट भी नहीं मिलती. 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे कम सीट यदि किसी को मिलेगी तो वह कांग्रेस पार्टी होगी.

"महागठबंधन में एकता नहीं है. पहले चरण का चुनाव हो गया लेकिन महागठबंधन की तरफ से संयुक्त रैली नहीं की गई. जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हैं वह एक बार भी बिहार में चुनाव दौर पर नहीं आ सके. विपक्षी गठबंधन में एकता का अभाव है. यही कारण है कि विपक्षी दलों के कार्यकर्ता में कोई जोश नहीं है." - चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा (रामविलास)

पहले फेज की सभी सीटों पर एनडीए जीतेगा: चिराग ने दावा किया है कि पहले चरण की 4 सीट पर हुए मतदान में सभी सीट NDA जीत रही है. लोगों के फीडबैक के आधार पर उन्होंने दावा किया है कि सभी सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत पक्की है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए हुए कामों के नाम पर लोग वोट कर रहे हैं. प्रधानमंत्री देश के गरीबों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी जन कल्याण योजना चलाई रहे है. 81 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दे रहे है. यही कारण है कि लोगों का रुझान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ है.

पीएम ने कहा- अलग-अलग प्रचार कीजिए: नीतीश के साथ मंच साझा करने पर चिराग ने कहा कि नवादा में चुनावी मंच साझा करने के बाद पीएम ने नेताओं को सुझाव दिया था कि एक साथ चुनाव प्रचार करने से ज्यादा चुनाव प्रचार नहीं हो पाता है. प्रधानमंत्री ने ही सुझाव दिया था कि इस चुनाव में सभी लोगों को पूरे जोर के साथ अलग-अलग चुनाव प्रचार करना चाहिए, ताकि लोगों के बीच अपना संदेश पहुंच सके. नरेंद्र मोदी देश के नेता है और नीतीश कुमार लंबे अरसे से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. दोनों ने देश और बिहार के लिए बहुत कुछ किया है.

इसे भी पढ़े-

'नवरात्रि के पहले दिन मछली लहराई, आखिरी दिन 'मां' की गाली, यही RJD का संस्कार है' - Abusive Comment On Chirag Paswan

'मेरी मां का अपमान करने वालों पर आप तत्काल कार्रवाई करें,' जमुई 'गालीकांड' पर चिराग का तेजस्वी को पत्र - Abusive Comment On Chirag Paswan

'गालीकांड' के बाद चिराग के समर्थन में उतरा NDA, EC से की शिकायत, विवाद पर बोले तेजस्वी- 'कौन बेवकूफ होगा, जो ऐसी बातें करेगा' - Abusive Comment On Chirag Paswan

'RJD का कल्चर ही है गाली-गलौज करना', तेजस्वी की सभा में चिराग की मां को अपशब्द कहने पर भड़के सुशील सिंह - Sushil Singh Attacks Tejashwi Yadav

चिराग की मां को अपशब्द कहने पर बिफरे मांझी, तेजस्वी के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत FIR दर्ज करने की मांग की - Abusive Comment On Chirag Paswan

तेजस्वी की सभा में 'चिराग की मां को गाली' देने का मुद्दा गरमाया, JDU चुनाव आयोग में करेगी शिकायत - LOK SABHA ELECTION

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान

पटना: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के चुनाव प्रचार में दबंगई देखने को मिली. तेजस्वी यादव के सामने मेरे परिवार के लोगों को गाली दी गई, लेकिन तेजस्वी यादव ने कुछ नहीं बोला. तेजस्वी यादव इस मामले पर कहते हैं कि यह छोटी बात है. इस मामले पर वह कुछ कार्रवाई नहीं कर रहे, मतलब दाल में कुछ काला है. मैं लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का सम्मान करता हूं. मैं जिस परिवार से आता हूं उसमें बड़े को आदर दी जाता है. मेरी मां बहनों को गाली दिया गया और मीसा भारती और तेजस्वी यादव चुप हैं.

झूठ बोल रहे हैं तेजस्वी यादव: उन्होंने कहा कि मां बहनों को गाली देकर लालू परिवार अपनी परंपरा को आगे बढ़ने का काम कर रही है. अब असामाजिक तत्व के लोगों को इतनी हिम्मत हो गई है कि तेजस्वी यादव के सामने चिराग पासवान की मां को गाली दे दी. इस तरह के लोगों को बढ़ावा देना आरजेडी का कलचर रहा है. तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं. वह ऐसे लोगों पर खामोश रहकर उसको बढ़ावा देने का काम कर रहे है. बिहार की जनता अब सब कुछ समझ गई है इसका जवाब देगी.

संसद में गाली देने का काम करेगा: चिराग पासवान ने कहा कि यदि आरजेडी का कोई भी नेता जीत कर संसद जाता है तो वहां मां बहनों को गाली देने का काम करेगा. इसका एक उदाहरण यह है कि जमुई में अमित कुमार भगत नाम के व्यक्ति के परिवार वालों की कल इसलिए पिटाई की गई क्योंकि उन लोगों ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया था. उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसको प्रमाणित करने के लिए उनके पास वीडियो भी उपलब्ध है. समय आने पर सबूत के साथ इसे आप लोगों को सजा करूंगा.

लालू ने अपने शासनकाल में क्या किया: चिराग ने लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि 15 साल तक बिहार के लोगों ने एक ही परिवार को सत्ता दिया. उस समय बिहार के लोगों ने बेरोजगारी और पलायन देखा. लालू परिवार दलित और महादलित विरोधी है. यही कारण है कि सभ्य समाज के लोग इन लोगों के साथ नहीं है. राजद जिसे अपना परंपरागत वोट बैंक मानती थी, जिसपर वह अपना अधिकार समझती थी, वो भी अब NDA पक्ष में वोट कर रहा है. बिहार के सातों चरण के चुनाव के बाद बिहार की 40 सीट पर एनडीए की जीत होगी.

2020 चुनाव को लेकर जताया अफसोस: चिराग पासवान ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. इस बात का मुझे अफसोस है. 2020 के चुनाव में मेरे कारण राजद को उतनी सीट मिल गई थी. आगामी चुनाव में राजद को पता चल जाएगा कि वह कितने सीट के लायक है. यदि 2020 के चुनाव में लोजपा चुनाव नहीं लड़ती तो आरजेडी को 10 सीट भी नहीं मिलती. 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे कम सीट यदि किसी को मिलेगी तो वह कांग्रेस पार्टी होगी.

"महागठबंधन में एकता नहीं है. पहले चरण का चुनाव हो गया लेकिन महागठबंधन की तरफ से संयुक्त रैली नहीं की गई. जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हैं वह एक बार भी बिहार में चुनाव दौर पर नहीं आ सके. विपक्षी गठबंधन में एकता का अभाव है. यही कारण है कि विपक्षी दलों के कार्यकर्ता में कोई जोश नहीं है." - चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा (रामविलास)

पहले फेज की सभी सीटों पर एनडीए जीतेगा: चिराग ने दावा किया है कि पहले चरण की 4 सीट पर हुए मतदान में सभी सीट NDA जीत रही है. लोगों के फीडबैक के आधार पर उन्होंने दावा किया है कि सभी सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत पक्की है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए हुए कामों के नाम पर लोग वोट कर रहे हैं. प्रधानमंत्री देश के गरीबों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी जन कल्याण योजना चलाई रहे है. 81 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दे रहे है. यही कारण है कि लोगों का रुझान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ है.

पीएम ने कहा- अलग-अलग प्रचार कीजिए: नीतीश के साथ मंच साझा करने पर चिराग ने कहा कि नवादा में चुनावी मंच साझा करने के बाद पीएम ने नेताओं को सुझाव दिया था कि एक साथ चुनाव प्रचार करने से ज्यादा चुनाव प्रचार नहीं हो पाता है. प्रधानमंत्री ने ही सुझाव दिया था कि इस चुनाव में सभी लोगों को पूरे जोर के साथ अलग-अलग चुनाव प्रचार करना चाहिए, ताकि लोगों के बीच अपना संदेश पहुंच सके. नरेंद्र मोदी देश के नेता है और नीतीश कुमार लंबे अरसे से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. दोनों ने देश और बिहार के लिए बहुत कुछ किया है.

इसे भी पढ़े-

'नवरात्रि के पहले दिन मछली लहराई, आखिरी दिन 'मां' की गाली, यही RJD का संस्कार है' - Abusive Comment On Chirag Paswan

'मेरी मां का अपमान करने वालों पर आप तत्काल कार्रवाई करें,' जमुई 'गालीकांड' पर चिराग का तेजस्वी को पत्र - Abusive Comment On Chirag Paswan

'गालीकांड' के बाद चिराग के समर्थन में उतरा NDA, EC से की शिकायत, विवाद पर बोले तेजस्वी- 'कौन बेवकूफ होगा, जो ऐसी बातें करेगा' - Abusive Comment On Chirag Paswan

'RJD का कल्चर ही है गाली-गलौज करना', तेजस्वी की सभा में चिराग की मां को अपशब्द कहने पर भड़के सुशील सिंह - Sushil Singh Attacks Tejashwi Yadav

चिराग की मां को अपशब्द कहने पर बिफरे मांझी, तेजस्वी के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत FIR दर्ज करने की मांग की - Abusive Comment On Chirag Paswan

तेजस्वी की सभा में 'चिराग की मां को गाली' देने का मुद्दा गरमाया, JDU चुनाव आयोग में करेगी शिकायत - LOK SABHA ELECTION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.