ETV Bharat / state

'मोदी के हनुमान' पर रार, चिराग ने तेजस्वी को दी अपने उम्मीदवारों की चिंता करने की सलाह - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Modi Hanuman लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रचार प्रसार अभियान जोरों पर है. सभी नेता एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के मोदी का हनुमान बनकर घूमने पर उनके घर को खाली करवाने वाला वाकया याद दिलवाया. चिराग पासवान ने तेजस्वी को सलाह दी.

चिराग पासवान.
चिराग पासवान. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 10, 2024, 4:43 PM IST

चिराग पासवान. (ETV Bharat)

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा खुद को 'मोदी का हनुमान' कहने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के घर को मोदी ने तुड़वाया, फिर भी उनके हनुमान बनकर घूम रहे हैं. तेजस्वी के इस बयान पर चिराग ने पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी को उनकी चिंता नहीं करने की सलाह देते हुए अपनी पार्टी और प्रदेश की चिंता करने को कहा है.

"जितनी चिंता हमारी और हमारे प्रधानमंत्री की करते हैं, उसका 10% चिंता भी हो अगर इन्होंने अपने प्रत्याशियों के लिए और अपने प्रदेश के लिए की होती है तो इनके काल को जंगलराज के नाम से नहीं जाना जाता. आज भी अगर अपने प्रत्याशियों की चिंता कर लेंगे तो संभवतः उनकी जमानत कम से कम बचा पाएंगे."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा आर

प्रदेश पर ध्यान देने की सलाहः चिराग पासवान ने कहा कि हमारे घर, हमारे परिवार में क्या हुआ वह हमारी चिंता है. हमारी व्यक्तिगत चिंता है. आज हम लोग चुनावी क्षेत्र में हैं. चुनाव में यह मुद्दा तो नहीं है कि चिराग पासवान के घर का क्या हुआ. चिराग पासवान आज भी प्रदेश के रोड मैप के साथ आगे चल रहा है. आप बोलते रहते हैं हम नौकरी दे दिए और हम इतनी नौकरी देंगे. रेवेन्यू कहां से जनरेट करेंगे, वह विजन क्या आपके पास है. सरकार का राजस्व कैसे बढ़ाया जा सकता है.

जनता सब जानती हैः चिराग पासवान ने तेजस्वी को छोटा भाई बताते हुए कहा, जितना ध्यान मेरे छोटे भाई मुझ पर देते हैं उतना ध्यान अगर अपने ऊपर, बिहार के ऊपर देते तो अच्छा रहता. वह जन्म से उपमुख्यमंत्री बन गए थे. अनुभव एयर कंडीशन कमरों में बैठने से नहीं होता है. अनुभव जनता के बीच जाने से होता है. उनका कार्यकाल निकाल कर देख लीजिए, बिहार में घटी कितनी घटनाओं पर वह गए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव समझ रहे हैं कि जनता उनके झूठ के साथ है, लेकिन ऐसा नहीं है. जनता सब जानती है.

क्या कहा था तेजस्वी ने: 'पीएम मोदी ने चिराग पासवान के साथ जो किया है, वह उन्हें याद नहीं है. पीएम ने उनके पिताजी की मूर्ति को फेंकवाया, उनके घर को खाली करवाया, उनकी पार्टी के जो सिंबल को छीनने का काम किया. घर में चाचा-भतीजे में लड़ाई लगवाई, फिर भी चिराग पासवान मोदी जी के हनुमान बने हुए हैं. कोई भी खुदगर्ज आदमी होता मोदी जी के साथ नहीं रहता.'

इसे भी पढ़ेंः 'अडानी-अंबानी से डील हो गई क्या?', PM मोदी के बाद उनके 'हनुमान' ने भी कांग्रेस से पूछा सवाल - CHIRAG PASWAN

इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी ने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए साधा निशाना, कहा- 'केंद्र सरकार ने छीना रोजगार' - Lok Sabha Elections 2024

इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी जनता को बुद्धू बना रहे, INDI अलायंस का सूपड़ा साफ है', जीतनराम मांझी का बड़ा हमला - Jitan Ram Manjhi

चिराग पासवान. (ETV Bharat)

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा खुद को 'मोदी का हनुमान' कहने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के घर को मोदी ने तुड़वाया, फिर भी उनके हनुमान बनकर घूम रहे हैं. तेजस्वी के इस बयान पर चिराग ने पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी को उनकी चिंता नहीं करने की सलाह देते हुए अपनी पार्टी और प्रदेश की चिंता करने को कहा है.

"जितनी चिंता हमारी और हमारे प्रधानमंत्री की करते हैं, उसका 10% चिंता भी हो अगर इन्होंने अपने प्रत्याशियों के लिए और अपने प्रदेश के लिए की होती है तो इनके काल को जंगलराज के नाम से नहीं जाना जाता. आज भी अगर अपने प्रत्याशियों की चिंता कर लेंगे तो संभवतः उनकी जमानत कम से कम बचा पाएंगे."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा आर

प्रदेश पर ध्यान देने की सलाहः चिराग पासवान ने कहा कि हमारे घर, हमारे परिवार में क्या हुआ वह हमारी चिंता है. हमारी व्यक्तिगत चिंता है. आज हम लोग चुनावी क्षेत्र में हैं. चुनाव में यह मुद्दा तो नहीं है कि चिराग पासवान के घर का क्या हुआ. चिराग पासवान आज भी प्रदेश के रोड मैप के साथ आगे चल रहा है. आप बोलते रहते हैं हम नौकरी दे दिए और हम इतनी नौकरी देंगे. रेवेन्यू कहां से जनरेट करेंगे, वह विजन क्या आपके पास है. सरकार का राजस्व कैसे बढ़ाया जा सकता है.

जनता सब जानती हैः चिराग पासवान ने तेजस्वी को छोटा भाई बताते हुए कहा, जितना ध्यान मेरे छोटे भाई मुझ पर देते हैं उतना ध्यान अगर अपने ऊपर, बिहार के ऊपर देते तो अच्छा रहता. वह जन्म से उपमुख्यमंत्री बन गए थे. अनुभव एयर कंडीशन कमरों में बैठने से नहीं होता है. अनुभव जनता के बीच जाने से होता है. उनका कार्यकाल निकाल कर देख लीजिए, बिहार में घटी कितनी घटनाओं पर वह गए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव समझ रहे हैं कि जनता उनके झूठ के साथ है, लेकिन ऐसा नहीं है. जनता सब जानती है.

क्या कहा था तेजस्वी ने: 'पीएम मोदी ने चिराग पासवान के साथ जो किया है, वह उन्हें याद नहीं है. पीएम ने उनके पिताजी की मूर्ति को फेंकवाया, उनके घर को खाली करवाया, उनकी पार्टी के जो सिंबल को छीनने का काम किया. घर में चाचा-भतीजे में लड़ाई लगवाई, फिर भी चिराग पासवान मोदी जी के हनुमान बने हुए हैं. कोई भी खुदगर्ज आदमी होता मोदी जी के साथ नहीं रहता.'

इसे भी पढ़ेंः 'अडानी-अंबानी से डील हो गई क्या?', PM मोदी के बाद उनके 'हनुमान' ने भी कांग्रेस से पूछा सवाल - CHIRAG PASWAN

इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी ने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए साधा निशाना, कहा- 'केंद्र सरकार ने छीना रोजगार' - Lok Sabha Elections 2024

इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी जनता को बुद्धू बना रहे, INDI अलायंस का सूपड़ा साफ है', जीतनराम मांझी का बड़ा हमला - Jitan Ram Manjhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.