पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लालू यादव के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगस्त महीने में केंद्र की सरकार गिर जाएगी. चिराग ने कहा कि पांच साल तक राजद क्या कर रही थी, यह लोकसभा चुनाव में ही पता चल गया. सिर्फ चार सीट राजद जीत पाई.
चिराग का लालू पर हमला: चिराग पासवान ने कहा कि लालू जी अपने कार्यकर्ताओं को उलझाकर रखना चाहते हैं. उन्हें भरोसा दिलाते रहते हैं कि वो दल छोड़कर नहीं भागे. अभी बोले हैं अगस्त में केंद्र सरकार गिरेगी. फिर बोलेंगे दिसंबर में गिरेगी, फिर कहेंगे अगले साल गिरेगी. फिर डेढ़ साल बाद बोलेंगे सरकार गिर रही है. लालू यादव अगले पांच साल तक यही करते रहेंगे.
"वो ऐसे ही बोलते रहेंगे. बिहार में राजद का क्या हाल है वो किसी से छुपा नहीं है. एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और केंद्र सरकार पांच साल तक अपने कार्यकाल को पूरा करेगी. इस सरकार के भविष्य में कड़े फैसले भी होंगे और उसमें भी सभी घटक दल साथ देंगे. आप समझ लीजिए कि देश को जनता ने तीसरी बार जिस एनडीए गठबंधन को बहुमत दिया है उसमे जो कुछ हो रहा है सभी कार्य जनता के भलाई को लेकर किए जा रहे हैं."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
'कार्यकर्ताओं को उलझाने की कोशिश कर रहे': चिराग पासवान ने आगे कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ हम लोग काम कर रहे हैं. कोई कुछ कहे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. एनडीए मजबूत है जिन लोगों को अपने लोगों को पार्टी से खिसकने का डर लग रहा है, वही लोग कुछ से कुछ बोलकर कार्यकर्ताओं को रिझाने में लगे हैं.
तेजस्वी को चिराग का जवाब: चिराग से जब सवाल किया गया कि राज्य के कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी लगातार ट्वीट कर रहे हैं, चिराग ने कहा कि राज्य में नीतीश जी के नेतृत्व के सरकार चल रही है. जहां भी अपराध हो रहे है कार्रवाई हो रही है. इन लोगों को अपने समय का याद नहीं है और कुछ से कुछ बोलते हैं. अपराध को लेकर अब कोई समझौता नहीं होता है. अपराधी सीधे जेल जा रहे हैं.वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में पुल गिरने की जो घटना हुई है उसको लेकर भी जांच चल रही है, दोषियों पर कार्रवाई भी हो रही है.
यह भी पढ़ें- 'अगस्त में गिर जाएगी नरेंद्र मोदी सरकार..' RJD स्थापना दिवस पर लालू यादव की भविष्यवाणी - RJD Foundation Day