ETV Bharat / state

'दुनिया में कोई ताकत नहीं जो आरक्षण को खत्म कर सके...आरक्षण था, है और रहेगा'- जमुई में बोले, चिराग पासवान - Felicitation ceremony in Jamui

Chirag Paswan जमुई में सांसद अरुण भारती के स्वागत के लिए अभिनंदन सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी पहुंचे थे. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोजपा आर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जदयू और भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. चिराग पासवान ने आरक्षण को लेकर बड़ा ऐलान किया. पढ़ें, विस्तार से.

चिराग पासवान और अरुण भारती.
चिराग पासवान और अरुण भारती. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 6, 2024, 10:51 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में एनडीए ने शनिवार को अभिनंदन सह स्वागत समारोह का आयोज किया. कार्यक्रम में जमुई के पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और सांसद अरुण भारती शामिल हुए. चिराग पासवान ने अपने बहनोई जमुई सांसद अरुण भारती को चांदी का मुकुट पहनाकर और गदा-तलवार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर चिराग पासवान ने आरक्षण समाप्त करने को लेकर उठाये जा रहे सवाल पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.

"देश तो भूल जाइये दुनिया में कोई ताकत नहीं, जो आरक्षण को खत्म कर सकता है. आरक्षण था, है और रहेगा. जिस तरह से राहुल गांधी ने चुनाव में झूठ बोलने का काम किया उसी तरह से सदन के पटल पर भी झूठ बोलने का काम किया"- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री

चिराग पासवान और अरुण भारती.
चिराग पासवान और अरुण भारती. (ETV Bharat)

विशेष राज्य के दर्जा का किया समर्थनः कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जमुई परिसदन में प्रेस से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई बताते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बोलना चाहता हूं कि अमर्यादित टिप्पणी ना करें. किसी पर भी चाहे प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री हों. अपनी मांगे सहज संयम तरीके से रखें. मैं भी समर्थन करता हूं कि बिहार को विषेश राज्य का दर्जा मिले.

गिर रहे पुल पर तेजस्वी को घेराः बिहार में लगातार गिर रहे पुल पर सियासत गरमाया हुआ है. जदयू और भाजपा के नेता इसके लिए राजद के कार्यकाल की बिहार सरकार को जिम्मेवार बता रहे हैं तो तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव लगातार राज्य सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि 'विपक्ष लगातार रोजगार देने की बात करता है. हर जगह कहते हैं कि सरकार में थे तो इतना रोजगार, इतनी नौकरी दिए. ये तो नहीं चलेगा ना कि मीठा-मीठा सब आपका और जो कड़वा है वो दूसरे का. ये किस प्रकार की राजनीति है.'

इसे भी पढ़ेंः 'अवतारी प्रधानमंत्री व कुर्सीधारी मुख्यमंत्री की उपलब्धि', बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी ने दागे 41 सवाल के गोले - Tejashwi Yadav

इसे भी पढ़ेंः लालू यादव सरकार गिरने की कब-कब भविष्यवाणी करेंगे? चिराग पासवान ने बतायी तारीख - Chirag Paswan

जमुई: बिहार के जमुई में एनडीए ने शनिवार को अभिनंदन सह स्वागत समारोह का आयोज किया. कार्यक्रम में जमुई के पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और सांसद अरुण भारती शामिल हुए. चिराग पासवान ने अपने बहनोई जमुई सांसद अरुण भारती को चांदी का मुकुट पहनाकर और गदा-तलवार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर चिराग पासवान ने आरक्षण समाप्त करने को लेकर उठाये जा रहे सवाल पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.

"देश तो भूल जाइये दुनिया में कोई ताकत नहीं, जो आरक्षण को खत्म कर सकता है. आरक्षण था, है और रहेगा. जिस तरह से राहुल गांधी ने चुनाव में झूठ बोलने का काम किया उसी तरह से सदन के पटल पर भी झूठ बोलने का काम किया"- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री

चिराग पासवान और अरुण भारती.
चिराग पासवान और अरुण भारती. (ETV Bharat)

विशेष राज्य के दर्जा का किया समर्थनः कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जमुई परिसदन में प्रेस से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई बताते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बोलना चाहता हूं कि अमर्यादित टिप्पणी ना करें. किसी पर भी चाहे प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री हों. अपनी मांगे सहज संयम तरीके से रखें. मैं भी समर्थन करता हूं कि बिहार को विषेश राज्य का दर्जा मिले.

गिर रहे पुल पर तेजस्वी को घेराः बिहार में लगातार गिर रहे पुल पर सियासत गरमाया हुआ है. जदयू और भाजपा के नेता इसके लिए राजद के कार्यकाल की बिहार सरकार को जिम्मेवार बता रहे हैं तो तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव लगातार राज्य सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि 'विपक्ष लगातार रोजगार देने की बात करता है. हर जगह कहते हैं कि सरकार में थे तो इतना रोजगार, इतनी नौकरी दिए. ये तो नहीं चलेगा ना कि मीठा-मीठा सब आपका और जो कड़वा है वो दूसरे का. ये किस प्रकार की राजनीति है.'

इसे भी पढ़ेंः 'अवतारी प्रधानमंत्री व कुर्सीधारी मुख्यमंत्री की उपलब्धि', बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी ने दागे 41 सवाल के गोले - Tejashwi Yadav

इसे भी पढ़ेंः लालू यादव सरकार गिरने की कब-कब भविष्यवाणी करेंगे? चिराग पासवान ने बतायी तारीख - Chirag Paswan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.