ETV Bharat / state

जेल में बंद चीनी नागरिक ने खुद का प्राइवेट पार्ट काटने का किया प्रयास, चश्मे के शीशे से की कोशिश, इलाजरत - CHINESE CITIZEN

CHINESE CITIZEN IN JAIL: मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस जेल में बाद एक चीनी नागरिक ने अपने चश्मे के शीश से अपना प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, पढ़िये पूरी खबर

खतरनाक हरकत
खतरनाक हरकत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 8, 2024, 5:42 PM IST

मुजफ्फरपुरः शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार में उस समय सनसनी मच गई जब एक चीनी बंदी ने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. बताया जाता है कि चीनी नागरिक ने शौचालय में जाकर अपने चश्मे के शीशे से अपना प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की.

बंदियों ने दी जेल प्रशासन को सूचनाः जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद चीनी नागरिक शौचालय में बेहोश होकर गिर पड़ा. जेल के दूसरे बंदियों ने जब उसे खून से लथपथ बेहोश देखा तो जेल प्रशासन को सूचना दी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस कस्टडी में ही उसका इलाज किया जा रहा है.

जांच में जुटा जेल प्रशासनः चीनी बंदी की इस हरकत के बाद पूरे जेल में हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पूरे मामले को लेकर जंल में बंद दूसरे बंदियों से भी पूछताछ की. जेल सुपरिंटेंडेट ने बताया कि "चीनी बंदी ने सेल्फ इंजरी की कोशिश की है. फिलहाल उसका इलाज कराया जा रहा है."

बिना वीजा के भारत आया चीनी नागरिकः बता दें कि 6 जून को मुजफ्फरपुर की ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने इस चीनी नागरिक को बिना वीजा के गिरफ्तार किया था.उसने नेपाल बार्डर से भारत में इंट्री ली थी। उसके पकड़े जाने की सूचना पर जिला पुलिस के साथ खुफिया विभाग की टीम ने भी पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद उसे जेल के हॉस्पिटल वार्ड में डाला गया था. जहां उसकी जांच की जा रही थी.

तीन देशों की करंसी मिली थीः गिरफ्तार चीनी नागरिक के पास तीन देशों की करंसी भी मिली थी. पुलिस ने उससे चीनी करंसी युआन 100 नौ नोट, बीस और पांच के दो नोट, 10 के आठ नोट के अलावा नेपाली और इंडियन करंसी भी जब्त की थी. साथ ही चीन का एक मैप और पत्थर की तीन मूर्तियां बरामद की गयी थीं.

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में चीनी नागरिक गिरफ्तार, बिना दस्तावेज नेपाल के रास्ते बिहार में ली थी एंट्री - Chinese Citizen Arrested

पूर्णिया में हैवानियत की हद पार! ससुरालवालों ने गर्भवती महिला की हत्या कर प्राइवेट पार्ट को पहुंचाया नुकसान - murder for dowry in purnea

WATCH : क्रिकेट खेलते समय प्राइवेट पार्ट पर गेंद लगने से लड़के की मौत, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो - Boy died playing Cricket

मुजफ्फरपुरः शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार में उस समय सनसनी मच गई जब एक चीनी बंदी ने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. बताया जाता है कि चीनी नागरिक ने शौचालय में जाकर अपने चश्मे के शीशे से अपना प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की.

बंदियों ने दी जेल प्रशासन को सूचनाः जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद चीनी नागरिक शौचालय में बेहोश होकर गिर पड़ा. जेल के दूसरे बंदियों ने जब उसे खून से लथपथ बेहोश देखा तो जेल प्रशासन को सूचना दी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस कस्टडी में ही उसका इलाज किया जा रहा है.

जांच में जुटा जेल प्रशासनः चीनी बंदी की इस हरकत के बाद पूरे जेल में हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पूरे मामले को लेकर जंल में बंद दूसरे बंदियों से भी पूछताछ की. जेल सुपरिंटेंडेट ने बताया कि "चीनी बंदी ने सेल्फ इंजरी की कोशिश की है. फिलहाल उसका इलाज कराया जा रहा है."

बिना वीजा के भारत आया चीनी नागरिकः बता दें कि 6 जून को मुजफ्फरपुर की ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने इस चीनी नागरिक को बिना वीजा के गिरफ्तार किया था.उसने नेपाल बार्डर से भारत में इंट्री ली थी। उसके पकड़े जाने की सूचना पर जिला पुलिस के साथ खुफिया विभाग की टीम ने भी पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद उसे जेल के हॉस्पिटल वार्ड में डाला गया था. जहां उसकी जांच की जा रही थी.

तीन देशों की करंसी मिली थीः गिरफ्तार चीनी नागरिक के पास तीन देशों की करंसी भी मिली थी. पुलिस ने उससे चीनी करंसी युआन 100 नौ नोट, बीस और पांच के दो नोट, 10 के आठ नोट के अलावा नेपाली और इंडियन करंसी भी जब्त की थी. साथ ही चीन का एक मैप और पत्थर की तीन मूर्तियां बरामद की गयी थीं.

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में चीनी नागरिक गिरफ्तार, बिना दस्तावेज नेपाल के रास्ते बिहार में ली थी एंट्री - Chinese Citizen Arrested

पूर्णिया में हैवानियत की हद पार! ससुरालवालों ने गर्भवती महिला की हत्या कर प्राइवेट पार्ट को पहुंचाया नुकसान - murder for dowry in purnea

WATCH : क्रिकेट खेलते समय प्राइवेट पार्ट पर गेंद लगने से लड़के की मौत, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो - Boy died playing Cricket

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.