ETV Bharat / state

NSD में इस दिन आयोजित हो रहा बाल नाट्य उत्सव 'रंग पल्लव', प्रवेश होगा निशुल्क - Children theatre festival at NSD - CHILDREN THEATRE FESTIVAL AT NSD

दिल्ली के मंडी हाउस स्थित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में 11 और 12 जून, 2024 को बाल नाट्य उत्सव 'रंग पल्लव' का आयोजन होने जा रहा है. इसके जरिए NSD द्वारा हर साल दिल्ली और उसके आस-पास की अनौपचारिक बस्तियों के बच्चों को कार्याशाला के माध्यम से जीवन के संस्कार देने का प्रयास किया जाता है.

NSD में आयोजित होने जा रहा बाल नाट्य उत्सव 'रंग पल्लव', प्रवेश होगा निशुल्क
NSD में आयोजित होने जा रहा बाल नाट्य उत्सव 'रंग पल्लव', प्रवेश होगा निशुल्क (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 10, 2024, 5:09 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के मंडी हाउस स्थित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चों के लिए कई तरह के आयोजन, कार्यशालाएं, समारोह आदि आयोजित करता है. इस साल NSD दो दिवसीय बाल नाट्य उत्सव 'रंग पल्लव' का आयोजन करने जा रहा है. जो 11 और 12 जून, 2024 को आयोजित होगा.

मिली जानकारी के मुताबिक, NSD द्वारा हर साल दिल्ली और उसके आस-पास की अनौपचारिक बस्तियों के बच्चों को कार्याशाला के माध्यम से जीवन के संस्कार देने का प्रयास किया जाता है. इस बार की कार्यशाला में आठ अनौपचारिक बस्तियों के बच्चों को जोड़ा गया. इसमें हरिजन बस्ती (राजघाट), जहांगीर पुरी, सिकंदरपुर गांव (गुरुग्राम), सर्शावाद (नोएडा), मछली बाजार (गोविंदपुरी), उर्दू पार्क आश्रय गृह (जामा मस्जिद), शक्ति खंड (इंदिरापुरम) और जसोला गांव अनौपचारिक बस्ती के लगभग 280 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया है. सभी केंद्रों पर तैयार नाटकों का समुच्च मंचन 'रंग पल्लव' के नाम से आयोजित किया जा रहा है.

NSD के अभिमंच सभागार में 'रंग पल्लव' की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत 11 जून को शाम 5.30 बजे होगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर रंगमंच और सिनेमा जगत के सशक्त अभिनेता मुकेश तिवारी को आमंत्रित किया गया है. साथ ही 'रंग पल्लव' का समापन समारोह 12 जून को 5.30 बजे NSD के अभिमंच सभागार में किया जाएगा. इस मौके पर सुपरिचित अभिनेता राजपाल यादव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. दोनों अतिथि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व स्नातक हैं. पहले दिन वीरांगना की कहानी बुंदेलों की जुबानी, चारण कन्या, जज़्बा और सच्चे सपने नाटकों का मंचन होगा तो दूसरे दिन बिंदास चोर, रंग ए बहारा हैं, ओ गॉड! तुस्सी ग्रेट हो तथा कहां खो गया बचपन का मंचन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह में इस बार दिल्ली से लद्दाख तक बिखरेगा नाटकों का रंग

NSD के निदेशक चित्तरंजन त्रिपाठी कहते हैं कि बच्चे ही हमारे भविष्य हैं. व्यक्तित्व के विकास में रंगमंच का बहुत ही योगदान होता है. रंगमच के माध्यम से अनौपचारिक बस्तियों में रहने वाले बच्चों को समृद्ध बनाने का यह बहुत अच्छा प्रयास है. बता दें कि बाल नाट्य उत्सव 'रंग पल्लव' में प्रवेश निःशुल्क है. यह रंग मंच प्रेमियों के लिए बहुत अच्छा मौका है अपने दोस्तों और परिवार के साथ नाटक का आनंद उठाने का.

ये भी पढ़ें : नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह में इस बार दिल्ली से लद्दाख तक बिखरेगा नाटकों का रंग

नई दिल्ली: राजधानी के मंडी हाउस स्थित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चों के लिए कई तरह के आयोजन, कार्यशालाएं, समारोह आदि आयोजित करता है. इस साल NSD दो दिवसीय बाल नाट्य उत्सव 'रंग पल्लव' का आयोजन करने जा रहा है. जो 11 और 12 जून, 2024 को आयोजित होगा.

मिली जानकारी के मुताबिक, NSD द्वारा हर साल दिल्ली और उसके आस-पास की अनौपचारिक बस्तियों के बच्चों को कार्याशाला के माध्यम से जीवन के संस्कार देने का प्रयास किया जाता है. इस बार की कार्यशाला में आठ अनौपचारिक बस्तियों के बच्चों को जोड़ा गया. इसमें हरिजन बस्ती (राजघाट), जहांगीर पुरी, सिकंदरपुर गांव (गुरुग्राम), सर्शावाद (नोएडा), मछली बाजार (गोविंदपुरी), उर्दू पार्क आश्रय गृह (जामा मस्जिद), शक्ति खंड (इंदिरापुरम) और जसोला गांव अनौपचारिक बस्ती के लगभग 280 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया है. सभी केंद्रों पर तैयार नाटकों का समुच्च मंचन 'रंग पल्लव' के नाम से आयोजित किया जा रहा है.

NSD के अभिमंच सभागार में 'रंग पल्लव' की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत 11 जून को शाम 5.30 बजे होगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर रंगमंच और सिनेमा जगत के सशक्त अभिनेता मुकेश तिवारी को आमंत्रित किया गया है. साथ ही 'रंग पल्लव' का समापन समारोह 12 जून को 5.30 बजे NSD के अभिमंच सभागार में किया जाएगा. इस मौके पर सुपरिचित अभिनेता राजपाल यादव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. दोनों अतिथि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व स्नातक हैं. पहले दिन वीरांगना की कहानी बुंदेलों की जुबानी, चारण कन्या, जज़्बा और सच्चे सपने नाटकों का मंचन होगा तो दूसरे दिन बिंदास चोर, रंग ए बहारा हैं, ओ गॉड! तुस्सी ग्रेट हो तथा कहां खो गया बचपन का मंचन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह में इस बार दिल्ली से लद्दाख तक बिखरेगा नाटकों का रंग

NSD के निदेशक चित्तरंजन त्रिपाठी कहते हैं कि बच्चे ही हमारे भविष्य हैं. व्यक्तित्व के विकास में रंगमंच का बहुत ही योगदान होता है. रंगमच के माध्यम से अनौपचारिक बस्तियों में रहने वाले बच्चों को समृद्ध बनाने का यह बहुत अच्छा प्रयास है. बता दें कि बाल नाट्य उत्सव 'रंग पल्लव' में प्रवेश निःशुल्क है. यह रंग मंच प्रेमियों के लिए बहुत अच्छा मौका है अपने दोस्तों और परिवार के साथ नाटक का आनंद उठाने का.

ये भी पढ़ें : नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह में इस बार दिल्ली से लद्दाख तक बिखरेगा नाटकों का रंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.