ETV Bharat / state

जल्द शहर के चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में बच्चे चलाते दिखेंगे गाड़ी, सीखेंगे यातायात नियम - Children Traffic Park in Haldwani

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 13, 2024, 10:45 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 11:24 AM IST

Haldwani Children Traffic Park हल्द्वानी के पंत पार्क में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क जल्द बनेगा. जिसकी कवायद तेज हो गई है. पार्क में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क बनने से बच्चे यातायात नियमों के प्रति जागरूक होंगे. वहीं जिलाधिकारी वंदना ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है.

Children will learn traffic rules in Children Traffic Park
चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क में बच्चे सीखेंगे यातायात नियम (फोटो-ईटीवी भारत)
चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में बच्चे चलाते दिखेंगे गाड़ी (वीडियो-ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: रोड सेफ्टी के तहत अब बच्चों को शुरुआत से ही यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क खोलने की कवायद शुरू हो गई है. इस कड़ी में परिवहन विभाग हल्द्वानी के पंत पार्क में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क बनाने के लिए जगह चिन्हित कर ली है. जहां हल्द्वानी नगर निगम ने परिवहन विभाग को पार्क समर्पित किया है अब परिवहन विभाग पंत पार्क में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क तैयार करेगा, जहां बच्चे खेल-खेल में ट्रैफिक नियमों की जानकारी हासिल कर सकेंगे.

संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि हल्द्वानी के पंत पार्क में परिवहन विभाग द्वारा चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क तैयार किया जाएगा. जिसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर हल्द्वानी नगर निगम ने स्वीकृति दे दी है. उन्होंने बताया कि पार्क को तैयार करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है, जहां रोड सेफ्टी के तहत चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क तैयार किया जाएगा, जिसके लिए परिवहन मुख्यालय से बजट मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले भी बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की जरूरत महसूस की जा रही. बच्चे अगर बचपन से ही ट्रैफिक नियमों की जानकारी हासिल करेंगे तो लाइसेंस बनने के बाद गाड़ी चलाने में आसानी मिलेगी.इस पार्क में यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही सड़क पर वाहन चलाने के साथ ही सड़क पर चलने के नियमों की भी जानकारी दी जाएगी. ट्रैफिक चिल्ड्रन पार्क में ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक नियम और कानून, ट्रेन, कार, मोटर, बाइक, रेड, ग्रीन, यलो सिग्नल, जेब्रा क्रॉसिंग, लेफ्ट टर्न आदि से संबंधित साइनेज लगाए जाएंगे.

पढ़ें-हल्द्वानी में वाटर पार्कों पर चलेगा प्रशासन का डंडा, पानी के व्यवसायिक इस्तेमाल की होगी जांच

चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में बच्चे चलाते दिखेंगे गाड़ी (वीडियो-ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: रोड सेफ्टी के तहत अब बच्चों को शुरुआत से ही यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क खोलने की कवायद शुरू हो गई है. इस कड़ी में परिवहन विभाग हल्द्वानी के पंत पार्क में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क बनाने के लिए जगह चिन्हित कर ली है. जहां हल्द्वानी नगर निगम ने परिवहन विभाग को पार्क समर्पित किया है अब परिवहन विभाग पंत पार्क में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क तैयार करेगा, जहां बच्चे खेल-खेल में ट्रैफिक नियमों की जानकारी हासिल कर सकेंगे.

संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि हल्द्वानी के पंत पार्क में परिवहन विभाग द्वारा चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क तैयार किया जाएगा. जिसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर हल्द्वानी नगर निगम ने स्वीकृति दे दी है. उन्होंने बताया कि पार्क को तैयार करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है, जहां रोड सेफ्टी के तहत चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क तैयार किया जाएगा, जिसके लिए परिवहन मुख्यालय से बजट मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले भी बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की जरूरत महसूस की जा रही. बच्चे अगर बचपन से ही ट्रैफिक नियमों की जानकारी हासिल करेंगे तो लाइसेंस बनने के बाद गाड़ी चलाने में आसानी मिलेगी.इस पार्क में यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही सड़क पर वाहन चलाने के साथ ही सड़क पर चलने के नियमों की भी जानकारी दी जाएगी. ट्रैफिक चिल्ड्रन पार्क में ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक नियम और कानून, ट्रेन, कार, मोटर, बाइक, रेड, ग्रीन, यलो सिग्नल, जेब्रा क्रॉसिंग, लेफ्ट टर्न आदि से संबंधित साइनेज लगाए जाएंगे.

पढ़ें-हल्द्वानी में वाटर पार्कों पर चलेगा प्रशासन का डंडा, पानी के व्यवसायिक इस्तेमाल की होगी जांच

Last Updated : Jul 13, 2024, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.