ETV Bharat / state

बच्चों के रोने पर अगर आप भी थमाते हैं मोबाइल तो रहें सावधान, हो सकती हैं ये बीमारियां - anxiety and depression in children

Children Mobile Phone Addiction : मोबाइल के बढ़ते चलन की लत सभी को बीमार कर रही है. बच्चों की बात करें तो उनकी दुनिया मोबाइल तक ही सिमट कर रह गई है. ऐसे में आपको पता ही नहीं चलेगा कि बच्चे ऑटिज्म जैसी कई और बीमारियों का शिकार कब हो गए. तो रहें सावधान और पढ़ें यह रिपोर्ट.

children mobile phone addiction
बच्चों को मोबाइल की लत, हो सकती हैं बीमारियां
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 8:45 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 10:10 PM IST

मोबाइल के उपयोग से बच्चों में बढ़ रहीं बीमारियां

जबलपुर। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में मोबाइल की लत इस कदर हो रही है कि वह खाने से लेकर सोने तक मोबाइल का इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे हैं और उनकी दुनिया मोबाइल तक ही सिमटती जा रही है. नौजवान बच्चों का ये हाल है कि वो अपने बड़े-बुजुर्गों से बात करने के दौरान भी फोन चलाने में व्यस्त रहते हैं. अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं और आप उन्हें रोता देखकर मोबाइल थमा देते हैं तो यह खबर आपके लिए सतर्क करने वाली है. मोबाइल की वजह से मासूम बच्चों के मस्तिष्क क्षमता पर ब्रेक लगने के साथ साथ सोचने समझने की क्षमता पर भी ब्रेक लग रहा है. यह मासूम अन्य भाषाएं सीख रहे हैं जिसको लेकर अब डॉक्टर भी हैरत में हैं. डॉक्टरो को चिंता सता रही है कि यह मासूम बच्चे कहीं न कहीं ऑटिज्म जैसी बीमारी के शिकार हो रहे हैं.

'ऑटिज्म' बीमारी के शिकार हो रहे हैं बच्चे

यह खबर उन पेरेंट्स के लिए है जो अपने मासूम बच्चों को रोता बिलखता हुआ हुआ देखकर मोबाइल थमा देते हैं कि उनका बच्चा किसी प्रकार से शांत हो जाए, लेकिन अभिभावकों को यह नहीं मालूम की उनका बच्चा मोबाइल में रील्स, वीडियो देखते-देखते जापानी व चीनी जैसी भाषा सीख रहे हैं. यह मासूम मोबाइल में चलने वाली रील्स के कंटेंट को देखते-देखते उस शैली में ही संवाद की कोशिश कर रहे हैं. डॉक्टर की माने तो यह मासूम बच्चे दिन रात मोबाइल स्क्रीन में अधिक समय बिताने के कारण यह 'ऑटिज्म' बीमारी के शिकार हो रहे हैं, और यही वजह है कि चीनी जापानी जैसी भाषा अलग होने के कारण अभिभावक समझ भी नहीं पा रहे हैं.

चीनी-जापानी भाषा शैली में संवाद

संस्कारधानी के रहने वाले एक दंपति एक कंपनी में नौकरी करते हैं. पति-पत्नी प्राइवेट नौकरी के चलते दोनों ड्यूटी जाते हैं. उस परिस्थिति को देखते हुए दोनों ने बच्चे की देखभाल के लिए घर में एक आया रख ली. मासूम जब भी रोता तो आया मासूम बच्चे को मोबाइल पकड़ा दिया करती थी. लगातार 8 से 10 घंटा तक मासूम मोबाइल में रील्स ही देखते रहता था. चीनी जापानी रील्स देखते देखते मासूम 4 वर्ष का हो गया लेकिन अब हिंदी नहीं बोल पा रहा है. रील्स कंटेंट की तरह चीनी जापानी भाषा शैली में संवाद कर रहा है,अब इन्हीं सब बातों को लेकर वह दंपति चिंतित हैं. उन्होंने अपने मासूम बच्चे को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया है. जहां मासूम का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:

स्मार्टफोन से बढ़ रहे बच्चों में डिप्रेशन के मामले, पैरेंट्स को रहना होगा सावधान !

मोबाइल और लैपटॉप से हो रही ये खतरनाक बीमारी, ज्यादातर युवा हो रहे शिकार

स्क्रीन एडिक्शन से बचें, ज्यादा स्क्रीन टाइम बढ़ा सकता है परेशानियां

मनोचिकित्सक डॉ ओपी रायचंदानी की राय

मासूम का इलाज करने वाले मनोचिकित्सक डॉ ओपी रायचंदानी का कहना है कि "मोबाइल-टीवी पर स्क्रीन टाइम बढ़ने से 7 साल तक के बच्चों को 'ऑटिज्म' जैसी गंभीर बीमारी हो रही है. उनमें भाषा का विकास नहीं हो पाता. वे स्क्रीन पर देखकर उसमें बोलने वाले ही भाषा के शब्द बोलने लगते हैं. डॉक्टर की माने तो लगातार मोबाइल के इस्तेमाल से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाता है, बच्चों का दिमाग पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता है. साथ ही मासूम जरूरी दूसरे खेल और सामाजिक पारिवारिक परिवेश नहीं समझ पा रहा. जिसको लेकर एक चिंता का विषय है." डॉक्टर ने अपील करते हुए सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की सलाह दी है.

मोबाइल के उपयोग से बच्चों में बढ़ रहीं बीमारियां

जबलपुर। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में मोबाइल की लत इस कदर हो रही है कि वह खाने से लेकर सोने तक मोबाइल का इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे हैं और उनकी दुनिया मोबाइल तक ही सिमटती जा रही है. नौजवान बच्चों का ये हाल है कि वो अपने बड़े-बुजुर्गों से बात करने के दौरान भी फोन चलाने में व्यस्त रहते हैं. अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं और आप उन्हें रोता देखकर मोबाइल थमा देते हैं तो यह खबर आपके लिए सतर्क करने वाली है. मोबाइल की वजह से मासूम बच्चों के मस्तिष्क क्षमता पर ब्रेक लगने के साथ साथ सोचने समझने की क्षमता पर भी ब्रेक लग रहा है. यह मासूम अन्य भाषाएं सीख रहे हैं जिसको लेकर अब डॉक्टर भी हैरत में हैं. डॉक्टरो को चिंता सता रही है कि यह मासूम बच्चे कहीं न कहीं ऑटिज्म जैसी बीमारी के शिकार हो रहे हैं.

'ऑटिज्म' बीमारी के शिकार हो रहे हैं बच्चे

यह खबर उन पेरेंट्स के लिए है जो अपने मासूम बच्चों को रोता बिलखता हुआ हुआ देखकर मोबाइल थमा देते हैं कि उनका बच्चा किसी प्रकार से शांत हो जाए, लेकिन अभिभावकों को यह नहीं मालूम की उनका बच्चा मोबाइल में रील्स, वीडियो देखते-देखते जापानी व चीनी जैसी भाषा सीख रहे हैं. यह मासूम मोबाइल में चलने वाली रील्स के कंटेंट को देखते-देखते उस शैली में ही संवाद की कोशिश कर रहे हैं. डॉक्टर की माने तो यह मासूम बच्चे दिन रात मोबाइल स्क्रीन में अधिक समय बिताने के कारण यह 'ऑटिज्म' बीमारी के शिकार हो रहे हैं, और यही वजह है कि चीनी जापानी जैसी भाषा अलग होने के कारण अभिभावक समझ भी नहीं पा रहे हैं.

चीनी-जापानी भाषा शैली में संवाद

संस्कारधानी के रहने वाले एक दंपति एक कंपनी में नौकरी करते हैं. पति-पत्नी प्राइवेट नौकरी के चलते दोनों ड्यूटी जाते हैं. उस परिस्थिति को देखते हुए दोनों ने बच्चे की देखभाल के लिए घर में एक आया रख ली. मासूम जब भी रोता तो आया मासूम बच्चे को मोबाइल पकड़ा दिया करती थी. लगातार 8 से 10 घंटा तक मासूम मोबाइल में रील्स ही देखते रहता था. चीनी जापानी रील्स देखते देखते मासूम 4 वर्ष का हो गया लेकिन अब हिंदी नहीं बोल पा रहा है. रील्स कंटेंट की तरह चीनी जापानी भाषा शैली में संवाद कर रहा है,अब इन्हीं सब बातों को लेकर वह दंपति चिंतित हैं. उन्होंने अपने मासूम बच्चे को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया है. जहां मासूम का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:

स्मार्टफोन से बढ़ रहे बच्चों में डिप्रेशन के मामले, पैरेंट्स को रहना होगा सावधान !

मोबाइल और लैपटॉप से हो रही ये खतरनाक बीमारी, ज्यादातर युवा हो रहे शिकार

स्क्रीन एडिक्शन से बचें, ज्यादा स्क्रीन टाइम बढ़ा सकता है परेशानियां

मनोचिकित्सक डॉ ओपी रायचंदानी की राय

मासूम का इलाज करने वाले मनोचिकित्सक डॉ ओपी रायचंदानी का कहना है कि "मोबाइल-टीवी पर स्क्रीन टाइम बढ़ने से 7 साल तक के बच्चों को 'ऑटिज्म' जैसी गंभीर बीमारी हो रही है. उनमें भाषा का विकास नहीं हो पाता. वे स्क्रीन पर देखकर उसमें बोलने वाले ही भाषा के शब्द बोलने लगते हैं. डॉक्टर की माने तो लगातार मोबाइल के इस्तेमाल से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाता है, बच्चों का दिमाग पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता है. साथ ही मासूम जरूरी दूसरे खेल और सामाजिक पारिवारिक परिवेश नहीं समझ पा रहा. जिसको लेकर एक चिंता का विषय है." डॉक्टर ने अपील करते हुए सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की सलाह दी है.

Last Updated : Feb 25, 2024, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.