ETV Bharat / state

रायपुर के बाद डायरिया का हॉट स्पॉट बना राजनांदगांव, कई बच्चे चपेट में आए, जानिए इस बीमारी से बचने के उपाय - Diarrhea outbreak in Rajnandgaon - DIARRHEA OUTBREAK IN RAJNANDGAON

राजनांदगांव में डायरिया की चपेट में कई बच्चे आ गए. इसकी जानकारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

Diarrhea outbreak in Rajnandgaon
राजनांदगांव में डायरिया की चपेट में आए कई बच्चे
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 29, 2024, 10:36 PM IST

राजनांदगांव में डायरिया

राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले के चिखली क्षेत्र में कई बच्चे डायरिया की चपेट में आ गए हैं. सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन बच्चों का इलाज जारी है. वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल सभी बच्चे पहले से बेहतर हैं. बच्चों में डायरिया फैलने की जानकारी के बाद प्रशासनिक टीम चिखली क्षेत्र पहुंची. फिलहाल प्रशासनिक टीम जांच में जुटी हुई है.

जांच में जुटी प्रशासनिक टीम: दरअसल, शहर के चिखली क्षेत्र के कई बच्चों को डायरिया होने की जानकारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जानकारी के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. इसके साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट को भी मौके पर तैनात किया गया है. ये यूनिट लोगों की जांच कर रही है. डायरिया के कारण 5 से 6 बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती हैं. इन बच्चों का इलाज जारी है. फिलहाल सभी बच्चों की हालत पहले से बेहतर है. सभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं. वहीं, प्रशासन टीम क्षेत्र के बच्चों में डायरिया फैलने के कारण की जांच कर रही है, हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि अचानक कई बच्चों को डायरिया कैसे हो गया?

तीन-चार दिनों से बच्चों को दस्त हो रहा था. बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभी बच्चों की स्थिति बेहतर है. बच्चों को डायरिया हुआ है. डॉक्टर का कहना है कि एक-दो दिन उन्हें और निगरानी में रखा जाएगा. -कमलेश साहू, बच्चे की परिजन

सभी बच्चे खतरे से बाहर : इस बारे में बच्चों के परिजनों का कहना है कि, "उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद उनको अस्पताल लाया गया है. फिलहाल बच्चों की हालत सही है. डॉक्टर रह रहे हैं कि जल्द ही बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा." वहीं, इस पूरे मामले में सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि लगभग 5-6 बच्चे डायरिया की चपेट में आ गए हैं. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

Watch : ओडिशा के संबलपुर में डायरिया का प्रकोप, तीन दिन में 127 मरीज भर्ती - Diarrhea Spreads In Sambalpur
रायपुर के लाभांडी में डरा रहा डायरिया, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, ग्राउंड रिपोर्ट से समझिए हालात - Raipur Labhandi Diarrhea Hotspot
रायपुर के लाभांडी में ढाई महीने के बच्चे की मौत, स्वास्थ्य विभाग का दावा, ब्रेन इंफेक्शन से गई जान - Child Dies In Labhandi

राजनांदगांव में डायरिया

राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले के चिखली क्षेत्र में कई बच्चे डायरिया की चपेट में आ गए हैं. सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन बच्चों का इलाज जारी है. वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल सभी बच्चे पहले से बेहतर हैं. बच्चों में डायरिया फैलने की जानकारी के बाद प्रशासनिक टीम चिखली क्षेत्र पहुंची. फिलहाल प्रशासनिक टीम जांच में जुटी हुई है.

जांच में जुटी प्रशासनिक टीम: दरअसल, शहर के चिखली क्षेत्र के कई बच्चों को डायरिया होने की जानकारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जानकारी के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. इसके साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट को भी मौके पर तैनात किया गया है. ये यूनिट लोगों की जांच कर रही है. डायरिया के कारण 5 से 6 बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती हैं. इन बच्चों का इलाज जारी है. फिलहाल सभी बच्चों की हालत पहले से बेहतर है. सभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं. वहीं, प्रशासन टीम क्षेत्र के बच्चों में डायरिया फैलने के कारण की जांच कर रही है, हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि अचानक कई बच्चों को डायरिया कैसे हो गया?

तीन-चार दिनों से बच्चों को दस्त हो रहा था. बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभी बच्चों की स्थिति बेहतर है. बच्चों को डायरिया हुआ है. डॉक्टर का कहना है कि एक-दो दिन उन्हें और निगरानी में रखा जाएगा. -कमलेश साहू, बच्चे की परिजन

सभी बच्चे खतरे से बाहर : इस बारे में बच्चों के परिजनों का कहना है कि, "उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद उनको अस्पताल लाया गया है. फिलहाल बच्चों की हालत सही है. डॉक्टर रह रहे हैं कि जल्द ही बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा." वहीं, इस पूरे मामले में सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि लगभग 5-6 बच्चे डायरिया की चपेट में आ गए हैं. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

Watch : ओडिशा के संबलपुर में डायरिया का प्रकोप, तीन दिन में 127 मरीज भर्ती - Diarrhea Spreads In Sambalpur
रायपुर के लाभांडी में डरा रहा डायरिया, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, ग्राउंड रिपोर्ट से समझिए हालात - Raipur Labhandi Diarrhea Hotspot
रायपुर के लाभांडी में ढाई महीने के बच्चे की मौत, स्वास्थ्य विभाग का दावा, ब्रेन इंफेक्शन से गई जान - Child Dies In Labhandi
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.