ETV Bharat / state

बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में 14 साल के बच्चे की मौत, एक की हालत गंभीर - सड़क हादसा में मौत

Road Accident In Jamui: जमुई में बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल है. दोनों बच्चे बाइक से सरस्वती पूजा का मेला देखकर लौट रहे थे.

जमुई में सड़क हादसा
जमुई में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2024, 11:33 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसा हुआ. घटना जिले के सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग स्थित रामपुर गांव के पास की है. यहां गुरुवार देर रात ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार 14 बर्षीय बच्चे की मौत हो गई, वहीं दूसरे बच्चे का इलाज चल रहा है.

जमुई में सड़क हादसा: स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी. घायल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक की मौत हो गई. वहीं दूसरे बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.

बाइक से मेला देखने गए थे बच्चे: बताया जाता है कि दोनों बच्चे बाइक से मिर्जागंज सरस्वती पूजा का मेला देखने गए थे. वापस लौटने के क्रम में रामपुर गांव के पास ई-रिक्शा से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. मृतक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा निवासी मोहम्मद शाहिद के 14 वर्षीय पुत्र राज बाबू के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान बीसो महतो के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है.

परिजनों में पसरा मातम: इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई. वहीं बच्चे की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना को लेकर सिकंदरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि "सड़क दुर्घटना में दो बच्चे के घायल होने की जानकारी मिली थी. जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पूरे घटना की जांच पड़ताल की जा रही है."

पढ़ें: अररिया में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, आधा दर्जन घायल, प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे सभी

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसा हुआ. घटना जिले के सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग स्थित रामपुर गांव के पास की है. यहां गुरुवार देर रात ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार 14 बर्षीय बच्चे की मौत हो गई, वहीं दूसरे बच्चे का इलाज चल रहा है.

जमुई में सड़क हादसा: स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी. घायल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक की मौत हो गई. वहीं दूसरे बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.

बाइक से मेला देखने गए थे बच्चे: बताया जाता है कि दोनों बच्चे बाइक से मिर्जागंज सरस्वती पूजा का मेला देखने गए थे. वापस लौटने के क्रम में रामपुर गांव के पास ई-रिक्शा से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. मृतक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा निवासी मोहम्मद शाहिद के 14 वर्षीय पुत्र राज बाबू के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान बीसो महतो के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है.

परिजनों में पसरा मातम: इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई. वहीं बच्चे की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना को लेकर सिकंदरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि "सड़क दुर्घटना में दो बच्चे के घायल होने की जानकारी मिली थी. जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पूरे घटना की जांच पड़ताल की जा रही है."

पढ़ें: अररिया में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, आधा दर्जन घायल, प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे सभी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.