लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के कसपुर नवाटोली गांव निवासी एक बालक की सर्पदंश से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार 10 साल का बालक अमन अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया हुआ था. इस दौरान वह तालाब की ओर चला गया. जहां पर उसे सांप ने काट लिया था. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मंदिर के समीप तालाब में नहाने के दौरान सांप से डसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भंडरा थाना क्षेत्र के कसपुर नवाटोली गांव निवासी मंगरा उरांव का पुत्र अमन अपने दोस्तों के साथ अखिलेश्वर धाम मंदिर की ओर खेलने गया था. इस दौरान वह तालाब में स्नान करने के लिए चला गया था. इसी क्रम में उसे सांप ने डस लिया.
इलाज के दौरान बालक की हुई मौत
घटना के बाद अमन के दोस्तों ने अमन के परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद अमन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई.
पुलिस ने परिजनों का लिया बयान
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली. साथ ही बालक के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया. बताते चलें कि अमन के पिता कृषक हैं और खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. घटना को लेकर भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी ने मृतक के परिजनों का बयान लिया है. भंडरा थाना प्रभारी का कहना है पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
ये भी पढ़ें-
कोबरा के काटने से मारासिली बाबा की मौत, ग्रामीणों ने किया सांप को कैद - Marasili Lal Giri Baba Died
लोहरदगा में नहाने के दौरान डोभा में डूबने से 12 वर्षीय छात्रा की मौत