सूरजपुर : सूरजपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद उससे पैदा हुए बच्चे को किसी और को बेचने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित उस परिवार को भी गिरफ्तार किया है जिसने आरोपी से बच्चा खरीदा था.
क्या है मामला ? : ये पूरा मामला करंजी थाना क्षेत्र का है.जहां एक युवक ने नाबालिग युवती का अपहरण किया.इसके बाद अपने घर पर लाकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा.नाबालिग को भी अपने परिवार या किसी दूसरे से मदद मांगने का कोई अवसर नहीं मिला.नाबालिग को आऱोपी ने भरोसा दिलाया कि वो उससे शादी करेगा.इसी दौरान नाबालिग गर्भवती हो जाती है.गर्भवती होने के बाद आरोपी फिर यकीन दिलाता है कि बच्चा हो जाने के बाद शादी करेगा.लेकिन ऐसा नहीं हुआ.दरअसल आरोपी ना सिर्फ नाबालिग का शारीरिक शोषण करता रहा,बल्कि उससे पैदा होने वाले बच्चे को भी बेचने का प्लान बना चुका था.
प्लान के मुताबिक करवाई डिलीवरी : आरोपी ने नाबालिग के बच्चे की डिलिवरी अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में करवाई.जहां उसे ये बताया गया कि बच्चा नहीं रहा.जब नाबालिग बेहोश थी तो आरोपी ने बच्चे को अपने बड़े भाई की मदद से अस्पताल से गायब करवा दिया.इसके बाद आरोपी ने किसी और परिवार को बच्चा दे दिया.
पुलिस में पहुंचा मामला : नाबालिग को जब अपने साथ हुए धोखे का अंदेशा हुआ तो उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की.पुलिस ने जांच करते हुए पहले आरोपी को उसकी मां के साथ गिरफ्तार किया.लेकिन बच्चा का पता नहीं चला क्योंकि उसके बड़े भाई ने बच्चा गायब किया था.आखिरकार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी शहर में ही है.लिहाजा टीम बनाकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.जिसने बताया कि उसने नाबालिग के बच्चे को गांधीनगर के सोनी परिवार को दिया है.पुलिस ने सोनी परिवार से बच्चे को बरामद किया.साथ ही दोनों दंपती को गिरफ्तार किया है.आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.