ETV Bharat / state

Rajasthan: प्रदेश के मुख्यमंत्री की नहीं हो रहीं सुनवाई, दिल्ली से लेनी पड़ती है परमिशन: टीकाराम जूली - TIKA RAM JULLY TARGETS CM

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कहना है कि प्रदेश के सीएम की सुनवाई नहीं हो रही है. उन्हें भी दिल्ली से परमिशन लेनी पड़ती है.

Tika Ram Jully Targets CM
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 19, 2024, 4:51 PM IST

अलवर: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की सुनवाई नहीं हो रही. प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद चक्रव्यूह में फंसे हुए हैं. मुख्यमंत्री जब किसी काम की हां करते हैं, तो दिल्ली में बैठे यहां के नेता उस काम की मना करवा देते हैं. इससे ऐसा लगता है, मानों मुख्यमंत्री खुद अपने स्तर पर कुछ कर नहीं सकते. उन्हें प्रदेश के कामों के लिए भी दिल्ली से परमिशन लेनी पड़ती है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शनिवार को पूर्व मंत्री शकुंतला रावत के घर घटना की जानकारी लेने पहुंचे थे, इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

टीकाराम जूली ने सीएम पर साधा निशाना (ETV Bharat Alwar)

टीकाराम जूली ने कहा कि पूर्व मंत्री के घर पर इस तरह की लगातार घटनाएं होना गंभीर बात है. यह आम बात नहीं है कि एक ही आदमी के घर में एक माह में लगातार तीन बार बदमाश आएं. उन्होंने कहा कि हर बार पुलिस को रिपोर्ट दी गई, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई इस प्रकरण में नहीं की गई. उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि इस प्रकरण के संबंध में एक बदमाश को पकड़ा है, जो की नाबालिग है.

पढ़ें: Rajasthan: टीकाराम जूली बोले- राजस्थान में 'जंगलराज', उपचुनाव को लेकर भाजपा को दी ये बड़ी चुनौती

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह भी एक गंभीर विषय है कि प्रदेश में देश में ऐसे गिरोह सक्रिय हो गए हैं, जो नाबालिगों को ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में भिवाड़ी प्रकरण, अलवर में और बाबा सिद्दीकी मामले में भी आरोपियों में नाबालिग का नाम सामने आ रहा है. इस विषय पर गंभीर चिंतन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की बात की जाए, तो यह सरकार सभी मामलों में पूरी तरह से फेल साबित हुई है. मुख्यमंत्री विदेश में घूम रहे हैं, मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है, ऐसा लगता है मानो गृह विभाग सो रहा हैं.

पढ़ें: Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष जूली बोले- सातों सीट हारने जा रही भाजपा, अभी से बहाने खोजने में लगी

जूली ने कहा कि पहले जो लोग कहते थे कि राजस्थान में स्थिति बिगड़ रही है, जिसे राजस्थान नहीं सहेगा. प्रदेश में लगातार घटनाएं हो रही हैं, इन घटनाओं पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई दिखाई नहीं दे रही. ऐसा लगता है जैसे पुलिस भी सो रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में पुलिस दूसरे कामों में व्यस्त है, जबकि उनका मुख्य काम अपराध को रोकना है. उन्होंने कहा की पूर्व मंत्री के घर में हुई घटना के बारे में डीजी से बात की गई. उन्होंने आश्वस्त किया है कि इसके लिए एक विशेष टीम बनाई जाएगी और इस वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.

पढ़ें: ड्रग्स कारोबार पर स्थिति स्पष्ट करें CM भजनलाल, एमपी के मंत्री ने लगाया था आरोप : नेता प्रतिपक्ष जूली

प्रधानमंत्री के नक्शे पर चल रहे मुख्यमंत्री: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. प्रधानमंत्री ने भी कोई देश नहीं छोड़ा होगा, ऐसा ही मुख्यमंत्री भी करने मे लगे हैं. मैं देखता हूं वे सुबह हेलिकाप्टर में बैठकर निकल जाते हैं और शाम को वापिस आते हैं. अब न तो प्रदेश पर मॉनिटरिंग हो रही है न ही विभागों पर. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जल्द से जल्द एसआई भर्ती निरस्त होनी चाहिए व दोषियों पर कारवाई होनी चाहिए.

अलवर: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की सुनवाई नहीं हो रही. प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद चक्रव्यूह में फंसे हुए हैं. मुख्यमंत्री जब किसी काम की हां करते हैं, तो दिल्ली में बैठे यहां के नेता उस काम की मना करवा देते हैं. इससे ऐसा लगता है, मानों मुख्यमंत्री खुद अपने स्तर पर कुछ कर नहीं सकते. उन्हें प्रदेश के कामों के लिए भी दिल्ली से परमिशन लेनी पड़ती है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शनिवार को पूर्व मंत्री शकुंतला रावत के घर घटना की जानकारी लेने पहुंचे थे, इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

टीकाराम जूली ने सीएम पर साधा निशाना (ETV Bharat Alwar)

टीकाराम जूली ने कहा कि पूर्व मंत्री के घर पर इस तरह की लगातार घटनाएं होना गंभीर बात है. यह आम बात नहीं है कि एक ही आदमी के घर में एक माह में लगातार तीन बार बदमाश आएं. उन्होंने कहा कि हर बार पुलिस को रिपोर्ट दी गई, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई इस प्रकरण में नहीं की गई. उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि इस प्रकरण के संबंध में एक बदमाश को पकड़ा है, जो की नाबालिग है.

पढ़ें: Rajasthan: टीकाराम जूली बोले- राजस्थान में 'जंगलराज', उपचुनाव को लेकर भाजपा को दी ये बड़ी चुनौती

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह भी एक गंभीर विषय है कि प्रदेश में देश में ऐसे गिरोह सक्रिय हो गए हैं, जो नाबालिगों को ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में भिवाड़ी प्रकरण, अलवर में और बाबा सिद्दीकी मामले में भी आरोपियों में नाबालिग का नाम सामने आ रहा है. इस विषय पर गंभीर चिंतन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की बात की जाए, तो यह सरकार सभी मामलों में पूरी तरह से फेल साबित हुई है. मुख्यमंत्री विदेश में घूम रहे हैं, मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है, ऐसा लगता है मानो गृह विभाग सो रहा हैं.

पढ़ें: Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष जूली बोले- सातों सीट हारने जा रही भाजपा, अभी से बहाने खोजने में लगी

जूली ने कहा कि पहले जो लोग कहते थे कि राजस्थान में स्थिति बिगड़ रही है, जिसे राजस्थान नहीं सहेगा. प्रदेश में लगातार घटनाएं हो रही हैं, इन घटनाओं पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई दिखाई नहीं दे रही. ऐसा लगता है जैसे पुलिस भी सो रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में पुलिस दूसरे कामों में व्यस्त है, जबकि उनका मुख्य काम अपराध को रोकना है. उन्होंने कहा की पूर्व मंत्री के घर में हुई घटना के बारे में डीजी से बात की गई. उन्होंने आश्वस्त किया है कि इसके लिए एक विशेष टीम बनाई जाएगी और इस वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.

पढ़ें: ड्रग्स कारोबार पर स्थिति स्पष्ट करें CM भजनलाल, एमपी के मंत्री ने लगाया था आरोप : नेता प्रतिपक्ष जूली

प्रधानमंत्री के नक्शे पर चल रहे मुख्यमंत्री: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. प्रधानमंत्री ने भी कोई देश नहीं छोड़ा होगा, ऐसा ही मुख्यमंत्री भी करने मे लगे हैं. मैं देखता हूं वे सुबह हेलिकाप्टर में बैठकर निकल जाते हैं और शाम को वापिस आते हैं. अब न तो प्रदेश पर मॉनिटरिंग हो रही है न ही विभागों पर. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जल्द से जल्द एसआई भर्ती निरस्त होनी चाहिए व दोषियों पर कारवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.