पटना : बिहार में 28 जनवरी को एनडीए की सरकार बनी थी. लेकिन, अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि एनडीए में लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार पर ग्रहण लगा है. बुधवार को सियासी गलियारे में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चलने लगी. मंत्रियों के नाम पर चर्चा तक होने लगी थी. तर्क दिया जा रहा था कि एनडीए में सीट शेयरिंग फाइनल हो गया है. लेकिन, आज खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार आज नहीं होने की बात बतायी.
समय आने पर दी जाएगी जानकारीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र होगा. कब तक होगा इस पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि सही समय आने पर आप लोगों को इसकी जानकारी दे दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर पूछे गये सवाल पर भी गोल मटोल जवाब दिये. उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बहुत जल्द घोषणा हो जाएगी.
एनडीए में सबकुछ ठीक हैः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है और बहुत जल्द इसकी घोषणा हो जाएगी. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है तो नीतीश कुमार का जवाब था कि एनडीए में सब कुछ सही है. बता दें कि इससे पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. वहां से निकलते हुए पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि 'एनडीए में सब ठीक है'. मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने इसे मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार बताया था.
कैबिनेट में सीएम के अलावा 8 मंत्री: बिहार में अभी मुख्यमंत्री के साथ कुल 9 मंत्री हैं. इसमें बीजेपी की तीन, जेडीयू के 4, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के एक और एक निर्दलीय मंत्री हैं. बिहार में विधायकों की संख्या बल के हिसाब से 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक फिलहाल कुछ मंत्री पद खाली रखे जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः सम्राट चौधरी ने जीतन राम मांंझी से उनके आवास पर की मुलाकात, बोले-'एनडीए में सब ठीक है'
इसे भी पढ़ेंः 'NDA में सीट फाइनल', जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का बड़ा बयान
इसे भी पढ़ेंः कैसे मानेंगे चाचा-भतीजा? सम्राट चौधरी ने बताया क्या है NDA का प्लान
इसे भी पढ़ेंः नित्यानंद राय ने संतोष सुमन से उनके आवास पर की मुलाकात, केंद्रीय मंत्री ने कहा- 'हमलोग सब साथ हैं'