ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर जोरदार हमला, बोले-परिवारवाद कांग्रेस को खा रहा है

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 5:40 PM IST

धौलपुर के बाड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी धन्यवाद सभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि "कांग्रेस में परिवारवाद हावी है. यह परिवारवाद कांग्रेस को खाकर रहेगा." उन्होंने कहा कि कांग्रेस बस एक परिवार की चिंता करती है, जबकि भाजपा पूरे देश की चिंता करती है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
सीएम का कांग्रेस पर जोरदार हमला

धौलपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाड़ी में विशाल ईआरसीपी धन्यवाद सभा को संबोधित किया. सीएम ने सभा में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला. सीएम ने कहा कि सोनिया गांधी को राहुल गांधी की और अशोक गहलोत को वैभव गहलोत की चिंता है. सीएम ने कांग्रेस को परिवारवादी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का खुले मंच से जमकर बखान किया है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सोनिया गांधी और अशोक गहलोत को अपने बेटों की चिंता सता रही है. सोनिया गांधी बेटे राहुल की चिंता कर रही हैं और अशोक गहलोत बेटे वैभव की चिंता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस में परिवारवाद हावी है. यह परिवारवाद कांग्रेस को खाकर रहेगा." उन्होंने कहा कि कांग्रेस बस एक परिवार की चिंता करती है, जबकि भाजपा पूरे देश की चिंता करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता बूथ से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक जनता के बीच में रहकर काम करता है. भाजपा के कार्यकर्ता और नेता जनता की फिक्र करते हैं, इसीलिए लोग बीजेपी को प्यार करते हैं. भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनता से किए गए एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-पूर्व सीएम अशोक गहलोत बोले- ERCP का नाम बदलकर राज्य की जनता को गुमराह कर रही भाजपा, पायलट ने लगाए ये आरोप

ईआरसीपी योजना मील का पत्थर होगी साबित : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा ईआरसीपी योजना राजस्थान प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश समेत मध्य प्रदेश में ईआरसीपी योजना को लागू कर बड़ी सौगात दी है. कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि योजना को लेकर किसी भी प्रकार का काम धरातल पर नहीं किया था. पूर्व की सरकार ने योजना के लिए सिर्फ 37,000 करोड़ का प्रपोजल रखा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी योजना को लागू कर 45,000 करोड़ की स्वीकृति दी है. ईआरसीपी योजना में 90 फ़ीसदी पैसा केंद्र सरकार का लगेगा और 10% पैसा राज्य सरकार वहन करेगी.

कांग्रेस पर हमला : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दस तक गिनती गिन कर किसानों के लिए कर्ज माफी एवं युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी, लेकिन कांग्रेस का यह वादा जुमला निकला. महिला एवं दलित उत्पीड़न में पूर्व की कांग्रेस सरकार ने बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं किया. चुनाव से पूर्व भाजपा ने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उन सबको पूरा किया है. किसान सम्मान निधि को 6,000 से बढ़ा कर 12,000 करेंगे. भाजपा ने किसानों की फसल पर एमएसपी बढ़ाई है. बुजुर्गों की पेंशन 1000 से बढ़ाकर ₹1150 की है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार होते हुए भी ईआरसीपी योजना को अटकाने एवं भटकाने का काम किया था.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024 : सीएम भजनलाल की आभार यात्रा पर सचिन पायलट का तंज, कह दी यह बड़ी बात

शेखावत और सीपी जोशी ने भी किया संबोधित : प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी आभार सभा को संबोधित किया. शेखावत ने कहा ईआरसीपी योजना लागू होने से राजस्थान प्रदेश के 21 जिले लाभान्वित होंगे. पूर्वी राजस्थान में खेती एवं पीने के लिए पानी की कमी नहीं रहेगी. नदियों को जोड़कर योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा. इसके अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश भी इस योजना से लाभान्वित होगा. मुरैना से लेकर उज्जैन तक किसान खेती की सिंचाई के साथ पीने का पानी सुगमता से प्राप्त कर सकेंगे. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है. वर्ष 2014 के बाद बीजेपी जबसे सत्ता में आई है, हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प अबकी बार 400 पार है. देश की जनता इस संकल्प को जरूर पूरा करेगी. देश में धारा 370 हटाने के साथ लंबे समय से विवादित राम मंदिर को बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हुआ है.

सीएम का कांग्रेस पर जोरदार हमला

धौलपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाड़ी में विशाल ईआरसीपी धन्यवाद सभा को संबोधित किया. सीएम ने सभा में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला. सीएम ने कहा कि सोनिया गांधी को राहुल गांधी की और अशोक गहलोत को वैभव गहलोत की चिंता है. सीएम ने कांग्रेस को परिवारवादी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का खुले मंच से जमकर बखान किया है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सोनिया गांधी और अशोक गहलोत को अपने बेटों की चिंता सता रही है. सोनिया गांधी बेटे राहुल की चिंता कर रही हैं और अशोक गहलोत बेटे वैभव की चिंता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस में परिवारवाद हावी है. यह परिवारवाद कांग्रेस को खाकर रहेगा." उन्होंने कहा कि कांग्रेस बस एक परिवार की चिंता करती है, जबकि भाजपा पूरे देश की चिंता करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता बूथ से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक जनता के बीच में रहकर काम करता है. भाजपा के कार्यकर्ता और नेता जनता की फिक्र करते हैं, इसीलिए लोग बीजेपी को प्यार करते हैं. भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनता से किए गए एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-पूर्व सीएम अशोक गहलोत बोले- ERCP का नाम बदलकर राज्य की जनता को गुमराह कर रही भाजपा, पायलट ने लगाए ये आरोप

ईआरसीपी योजना मील का पत्थर होगी साबित : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा ईआरसीपी योजना राजस्थान प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश समेत मध्य प्रदेश में ईआरसीपी योजना को लागू कर बड़ी सौगात दी है. कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि योजना को लेकर किसी भी प्रकार का काम धरातल पर नहीं किया था. पूर्व की सरकार ने योजना के लिए सिर्फ 37,000 करोड़ का प्रपोजल रखा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी योजना को लागू कर 45,000 करोड़ की स्वीकृति दी है. ईआरसीपी योजना में 90 फ़ीसदी पैसा केंद्र सरकार का लगेगा और 10% पैसा राज्य सरकार वहन करेगी.

कांग्रेस पर हमला : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दस तक गिनती गिन कर किसानों के लिए कर्ज माफी एवं युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी, लेकिन कांग्रेस का यह वादा जुमला निकला. महिला एवं दलित उत्पीड़न में पूर्व की कांग्रेस सरकार ने बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं किया. चुनाव से पूर्व भाजपा ने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उन सबको पूरा किया है. किसान सम्मान निधि को 6,000 से बढ़ा कर 12,000 करेंगे. भाजपा ने किसानों की फसल पर एमएसपी बढ़ाई है. बुजुर्गों की पेंशन 1000 से बढ़ाकर ₹1150 की है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार होते हुए भी ईआरसीपी योजना को अटकाने एवं भटकाने का काम किया था.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024 : सीएम भजनलाल की आभार यात्रा पर सचिन पायलट का तंज, कह दी यह बड़ी बात

शेखावत और सीपी जोशी ने भी किया संबोधित : प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी आभार सभा को संबोधित किया. शेखावत ने कहा ईआरसीपी योजना लागू होने से राजस्थान प्रदेश के 21 जिले लाभान्वित होंगे. पूर्वी राजस्थान में खेती एवं पीने के लिए पानी की कमी नहीं रहेगी. नदियों को जोड़कर योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा. इसके अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश भी इस योजना से लाभान्वित होगा. मुरैना से लेकर उज्जैन तक किसान खेती की सिंचाई के साथ पीने का पानी सुगमता से प्राप्त कर सकेंगे. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है. वर्ष 2014 के बाद बीजेपी जबसे सत्ता में आई है, हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प अबकी बार 400 पार है. देश की जनता इस संकल्प को जरूर पूरा करेगी. देश में धारा 370 हटाने के साथ लंबे समय से विवादित राम मंदिर को बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.