जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में झारखंड से स्थानांतरित होकर आए वरिष्ठ न्यायाधीश एस चंद्रशेखर को मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने शपथ दिलवाई. मुख्य न्यायाधीश कोर्ट रूम में वरिष्ठ न्यायाधीश एस चंद्रशेखर ने राजस्थान हाईकोर्ट न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश मौजूद रहे, तो वहीं जयपुर पीठ के सभी न्यायाधीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे.
शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बार काउंसिल आफ राजस्थान के सदस्य गण, अतिरिक्त महाधिवक्ता, रजिस्ट्री स्टाफ सहित सभी मौजूद रहे. राजस्थान हाईकोर्ट में कुल 50 स्वीकृत पद हैं. जिसमें अब वरिष्ठ न्यायाधीश एस चंद्रशेखर के शपथ के साथ ही कुल 33 न्यायाधीश हो गए हैं. अभी भी राजस्थान में न्यायाधीशों के 17 पद रिक्त हैं. शपथ ग्रहण समारोह के बाद वरिष्ठ न्यायाधीश एस चंद्रशेखर को सभी ने बधाई दी. वहीं कॉमन रूम में भी मुख्य न्यायाधीश ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने भी गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
पढ़ें: लंबित मुकदमे हैं बड़ी समस्या, बार के सहयोग बिना नहीं निकल सकता हल- मुख्य न्यायाधीश
शपथ ग्रहण में मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव के साथ ही वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी, न्यायाधीश दिनेश मेहता, न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर, न्यायाधीश बिजेन्द्र कुमार, न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, न्यायाधीश मुन्नुरी लक्ष्मण, न्यायाधीश फरजंद अली, न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास, न्यायाधीश रेखा बोराणा, न्यायाधीश कुलदीप माथुर, न्यायाधीश डॉ नुपूर भाटी, न्यायाधीश राजेन्द्र प्रकाश सोनी, न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार पुरोहित मौजूद रहे.
वहीं रजिस्ट्रार जनरल प्रमिल कुमार माथुर, रजिस्ट्रार प्रशासन, रजिस्ट्रार वर्गीकरण सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे. केंद्र सरकार के डिप्टी सॉलिसिटर जनरल मुकेश राजपुरोहित, अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार, बंशीलाल भाटी, प्रवीण खंडेलवाल, महावीर बिश्नोई, मनीष पटेल, नाथूसिंह राठौड़, सज्जन सिंह राठौड़, इंद्र राज चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता एमएस सिंघवी, संदीप शाह, डॉ सचिन आचार्य, लॉयर्स एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद पुरोहित उपाध्यक्ष पिंटू पारीक, महासचिव मनीष टांक राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे.