छिंदवाड़ा। देश के सबसे अमीर सांसद खर्च करने में भी पीछे नहीं हैं. सांसद निधि के तहत खर्च करने के लिए मिलने वाली 5 करोड़ रुपये की राशि भी उन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले ही विकास कार्यों के लिए खर्च कर दी. करीब 660 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक मध्य प्रदेश से कांग्रेस के इकलौते सांसद हैं नकुलनाथ. नकुलनाथ ने विकास कार्यों के लिए मिलने वाली सांसद निधि का उपयोग विकास कार्यों में कर दिया है. बता दें कि देश में अधिकांश सांसद ऐसे होते हैं जो अपने ही क्षेत्र में विकास के लिए मिलने वाली राशि खर्च नहीं कर पाते.
सबसे अमीर सांसदों में होती है गिनती
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पूरे देश में मोदी लहर चली थी. इस लहर में ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर कई बड़े दिग्गज देश भर में लोकसभा का चुनाव हार गए लेकिन मध्य प्रदेश की इकलौती लोकसभा सीट छिंदवाड़ा थी जहां पर मोदी का जादू काम नहीं आया. यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. नकुलनाथ की गिनती देश के सबसे अमीर सांसदों में होती है. 2019 के दौरान चुनाव आयोग में दिए हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास करीब 660 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. खास बात यह है कि सांसद नकुलनाथ विकास कार्यों को लेकर भी उतने ही संजीदा हैं. सांसद निधि के तहत मिलने वाली 5 करोड़ रुपये की राशि भी उन्होंने जिले के विकास के लिए करीब 9 महीने पहले ही खर्च कर दी.
कई कम्पनियों में है सांसद नकुलनाथ की हिस्सेदारी
नकुलनाथ की कई बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी भी है. नकुलनाथ ने शेयर बाजार में करीब 6 करोड़ रुपये का निवेश भी किया है. नकुलनाथ और उनकी पत्नी प्रिया के नाम पर 11 बैंक अकाउंट में 8 करोड़ 60 लाख रुपये की संपत्ति जमा है. इसमें सबसे ज्यादा पैसा दुबई के एक बैंक में जमा किए गए हैं. यह राशि 8 करोड़ 30 लाख रुपए बताई जाती है. इसके अलावा एक करोड़ 36 लाख रुपये के सोना,चांदी और हीरे जवाहरात भी उनके पास हैं. नकुलनाथ के नाम पर कई कंपनी और कई संपत्तियों को मिलाकर यह संपत्ति 600 करोड़ रुपए से भी अधिक की है.
सालाना 5 करोड़ रुपये मिलती है सांसद निधि
जिला योजना अधिकारी यशवंत वैद्य ने बताया कि "अपने क्षेत्र के विकास के लिए सांसदों को हर साल 5 करोड़ रुपये की राशि सांसद निधि के तहत दी जाती है. सांसद की अनुशंसा करने पर जिला योजना समिति द्वारा संबंधित संस्था या विकास कार्यों के लिए इस फंड का उपयोग किया जाता है. छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने भी मिलने वाली 5 करोड़ की राशि अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए खर्च करने की अनुशंसा की थी. अगले वित्तीय वर्ष की सांसद निधि की राशि मार्च के बाद फिर से आवंटित होगी. अगर इस दौरान आचार संहिता प्रभावी हो जाती है तो फिर चुनाव के बाद सांसद निधि दी जाती है."
ये भी पढ़ें: |
अपने हेलीकॉप्टर से प्रचार करते हैं सांसद नकुलनाथ
आमतौर पर चुनाव के दौरान कोई सभा या रैली होती है तो पार्टियों के बड़े नेता किराए के हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज का उपयोग करते हैं लेकिन मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा इकलौती ऐसी लोकसभा सीट है जहां पर रूटीन का प्रचार भी हेलीकाप्टर से किया जाता है. छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ अपने लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए सड़क मार्ग नहीं बल्कि हवाई मार्ग का उपयोग करते हैं और वे हेलीकॉप्टर से ज्यादातर सभाएं करते हैं.