ETV Bharat / state

अपने गढ़ में सियासी उठापटक पर भड़के कमलनाथ, बोले-मेरे लिए छिंदवाड़ा तपोभूमि, BJP बना रही रणभूमि - kamal nath angry on bjp

लोकसभा चुनाव में बीजेपी हर मुमकिन कोशिश कर रही है, कि वह पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगा सके. बीजेपी का यह प्रयोग असर भी दिखा रहा है और कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी है. वहीं कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है.

KAMAL NATH ANGRY ON BJP
अपने गढ़ में सियासी उठापटक पर भड़के कमलनाथ, बोले-मेरे लिए छिंदवाड़ा तपोभूमि, BJP बना रही रणभूमि
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 5:13 PM IST

छिंदवाड़ा। एमपी की सियासत के केंद्र में इस समय छिंदवाड़ा लोकसभा सीट है. प्रदेश की इस हाई प्रोफाइल सीट पर भगदड़ लगातार जारी है. एक के बाद एक करीबी नेता पूर्व सीएम कमलनाथ को झटका दे रहे हैं. सोमवार को छिंदवाड़ा से कांग्रेस महापौर विक्रम अहाके ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली. वहीं नेताओं के इस तरह पार्टी छोड़ने और बीजेपी नेताओं के छिंदवाड़ा दौरे पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने निशाना साधा है. कमलनाथ ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए 'छिंदवाड़ा को रणभूमि बनाने का आरोप लगाया है.'

छिंदवाड़ा मेरी लिए कर्मभूमि बीजेपी बना रही है रणभूमि

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया X पर लिखते हुए कहा है कि 'मैं 45 वर्ष से छिंदवाड़ा को भारत का सबसे विकसित इलाका बनाने की तपस्या कर रहा हूं. छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है. भाजपा वाले इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करने में लगी है. नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है. छिंदवाड़ा की जनता भाजपा की इस कारस्तानी को बड़े गौर से देख रही है और उसने ठान लिया है कि जो लोग छिंदवाड़ा के ऊपर आक्रमण कर रहे हैं, उनको करारा जवाब देगी.

हर चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी झूठ, फरेब और सौदेबाजी का खेल खेलती है, लेकिन जब चुनाव परिणाम आता है, तो पता चलता है कि छिंदवाड़ा की जनता ने भाजपा को उसके अपराध का उचित दंड दिया है. छिंदवाड़ा अपने सम्मान से कोई गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी विकास यात्रा पर अविरल आगे बढ़ता रहेगा.'

छिंदवाड़ा के लिए आखिरी सांस तक लड़ने की कर रहे बात

पूर्व सीएम कमलनाथ लगातार लोगों से अब संवेदनशील चर्चाएं कर रहे हैं. वे सभाओं में अपनी 40 साल के छिंदवाड़ा के साथ रिश्तों की बात के साथ ही आखरी सांस तक छिंदवाड़ा के लिए कुर्बान करने की बात कर रहे हैं. कमलनाथ के भाषणों में अब लगातार संवेदनशीलता देखी जा रही है. जिसको लेकर सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने भी कहा था कि '40 सालों के बाद अगर सभाओं में रोकर वोट मांगना पड़ रहा है, तो कमलनाथ के विकास का अंदाजा लगाया जा सकता है.'

यहां पढ़ें...

BJP ज्वाइन करने के बाद बोले छिंदवाड़ा मेयर, मैं व्यक्ति विशेष नहीं, सही समय पर सही जगह गया

कमलनाथ के हनुमान के घर पहुंची सरकार, क्या छिंदवाड़ा में बीजेपी जला पाएगी 'दीपक'

कमलनाथ ने भाजपा पर निकाली भड़ास

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने के लिए बीजेपी जी तोड़ मेहनत कर रही है. इसके चलते यहां का प्रभारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बनाया गया है. छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा के विधायक कमलेश प्रताप शाह, छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम अहाके सहित करीब 4000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके बाद अब कमलनाथ ने सोशल मीडिया में बीजेपी बड़ा आरोप लगाया है.

छिंदवाड़ा। एमपी की सियासत के केंद्र में इस समय छिंदवाड़ा लोकसभा सीट है. प्रदेश की इस हाई प्रोफाइल सीट पर भगदड़ लगातार जारी है. एक के बाद एक करीबी नेता पूर्व सीएम कमलनाथ को झटका दे रहे हैं. सोमवार को छिंदवाड़ा से कांग्रेस महापौर विक्रम अहाके ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली. वहीं नेताओं के इस तरह पार्टी छोड़ने और बीजेपी नेताओं के छिंदवाड़ा दौरे पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने निशाना साधा है. कमलनाथ ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए 'छिंदवाड़ा को रणभूमि बनाने का आरोप लगाया है.'

छिंदवाड़ा मेरी लिए कर्मभूमि बीजेपी बना रही है रणभूमि

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया X पर लिखते हुए कहा है कि 'मैं 45 वर्ष से छिंदवाड़ा को भारत का सबसे विकसित इलाका बनाने की तपस्या कर रहा हूं. छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है. भाजपा वाले इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करने में लगी है. नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है. छिंदवाड़ा की जनता भाजपा की इस कारस्तानी को बड़े गौर से देख रही है और उसने ठान लिया है कि जो लोग छिंदवाड़ा के ऊपर आक्रमण कर रहे हैं, उनको करारा जवाब देगी.

हर चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी झूठ, फरेब और सौदेबाजी का खेल खेलती है, लेकिन जब चुनाव परिणाम आता है, तो पता चलता है कि छिंदवाड़ा की जनता ने भाजपा को उसके अपराध का उचित दंड दिया है. छिंदवाड़ा अपने सम्मान से कोई गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी विकास यात्रा पर अविरल आगे बढ़ता रहेगा.'

छिंदवाड़ा के लिए आखिरी सांस तक लड़ने की कर रहे बात

पूर्व सीएम कमलनाथ लगातार लोगों से अब संवेदनशील चर्चाएं कर रहे हैं. वे सभाओं में अपनी 40 साल के छिंदवाड़ा के साथ रिश्तों की बात के साथ ही आखरी सांस तक छिंदवाड़ा के लिए कुर्बान करने की बात कर रहे हैं. कमलनाथ के भाषणों में अब लगातार संवेदनशीलता देखी जा रही है. जिसको लेकर सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने भी कहा था कि '40 सालों के बाद अगर सभाओं में रोकर वोट मांगना पड़ रहा है, तो कमलनाथ के विकास का अंदाजा लगाया जा सकता है.'

यहां पढ़ें...

BJP ज्वाइन करने के बाद बोले छिंदवाड़ा मेयर, मैं व्यक्ति विशेष नहीं, सही समय पर सही जगह गया

कमलनाथ के हनुमान के घर पहुंची सरकार, क्या छिंदवाड़ा में बीजेपी जला पाएगी 'दीपक'

कमलनाथ ने भाजपा पर निकाली भड़ास

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने के लिए बीजेपी जी तोड़ मेहनत कर रही है. इसके चलते यहां का प्रभारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बनाया गया है. छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा के विधायक कमलेश प्रताप शाह, छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम अहाके सहित करीब 4000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके बाद अब कमलनाथ ने सोशल मीडिया में बीजेपी बड़ा आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.