ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू, बचेगी नाथ की विरासत या खिलेगा कमल? - chhindwara loksabha chunav voting

Chhindwara Constituency Lok Sabha Chunav: मध्य प्रदेश के सबसे हॉट सीट माने जाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है. छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ कहलाता है. यहां से कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और मौजूदा सांसद नकुलनाथ को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं भाजपा ने विवेक साहू बंटी को उम्मीदवार बनाया है. विवेक साहू, नकुलनाथ को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे.

Chhindwara Constituency Lok Sabha Chunav
छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव 2024
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 2:43 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 7:11 AM IST

छिंदवाड़ा। पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. यहां बूथ पर पहुंची पोलिंग पार्टियां भी अलग अंदाज में नजर आईं. पोलिंग पार्टियों में कोई पारंपरिक परिधान में पहुंचा तो कई अलग तरीके देखने को मिले. बता दें कि यहां कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ और भाजपा प्रत्याशी विवेक साहू बंटी के बीच मुकाबला है. इस चुनाव में नकुलनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर है, वहीं भाजपा ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में जीत के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रखा है.

1939 मतदान केंद्र बनाए गए, सबकी नजर छिंदवाड़ा में

छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों के 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मतदान के लिये छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में कुल 1939 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इन मतदान केन्द्रों पर 16 लाख 32 हजार 190 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिसमें 8 लाख 24 हजार 449 पुरूष, 8 लाख 7 हजार 726 महिला और 15 अन्य मतदाता शामिल हैं. इनमें 85 वर्ष एवं अधिक आयु के 7630 मतदाता और 24246 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. सेवा निर्वाचक मतदाता 2531 हैं.

यहां होगा मतदान

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्‍द्र सिंह ने बताया कि ''संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 122-जुन्नारदेव में 272 मतदान केन्द्रों में 225356 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 123-अमरवाड़ा में 332 मतदान केन्द्रों में 257580 मतदाता, क्षेत्र क्रमांक 124-चौरई में 272 मतदान केन्द्रों में 219728 मतदाता, क्षेत्र क्रमांक 125-सौंसर में 253 मतदान केन्द्रों में 211081 मतदाता, क्षेत्र क्रमांक 126-छिंदवाड़ा में 311 मतदान केन्द्रों में 284043 मतदाता, क्षेत्र क्रमांक 127-परासिया में 245 मतदान केन्द्रों में 218999 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 128-पांढुर्णा में 254 मतदान केन्द्रों में 215403 मतदाता वोट डालेंगे.''

Also Read:

भिंड लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, कांग्रेस छोड़ बसपा में गये देवशीष जरारिया प्रत्याशी घोषित, झलका दर्द - Devashish Jarariya On Etv Bharat

नकुलनाथ के पास 700 करोड़ तो कमलनाथ के पास 1700 करोड़, सीएम मोहन यादव का तंज- 44 सालों में इन्होंने सिर्फ खुद का किया विकास - Mohan Yadav In Chhindwara

श्री राम शोभायात्रा में शामिल हुए कमलनाथ, चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में झोंकी ताकत - KAMALNATH IN CHHINDWARA

9 मतदान केंद्रों पर ट्रैक्टर से जाएंगी पोलिंग पार्टियां

छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के जुन्नारदेव विधानसभा के 9 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां तक पहुंचाने के लिए पक्की सड़क नहीं है. ऐसे मतदान केंद्रों के लिए जिला प्रशासन ट्रैक्टर की व्यवस्था की है. मुख्य सड़क तक बसों से पोलिंग पार्टिया पहुंचेगी और फिर वहां से ट्रैक्टर के जरिए मतदान केंद्र तक भेजा जाएगा.

छिंदवाड़ा। पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. यहां बूथ पर पहुंची पोलिंग पार्टियां भी अलग अंदाज में नजर आईं. पोलिंग पार्टियों में कोई पारंपरिक परिधान में पहुंचा तो कई अलग तरीके देखने को मिले. बता दें कि यहां कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ और भाजपा प्रत्याशी विवेक साहू बंटी के बीच मुकाबला है. इस चुनाव में नकुलनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर है, वहीं भाजपा ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में जीत के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रखा है.

1939 मतदान केंद्र बनाए गए, सबकी नजर छिंदवाड़ा में

छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों के 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मतदान के लिये छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में कुल 1939 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इन मतदान केन्द्रों पर 16 लाख 32 हजार 190 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिसमें 8 लाख 24 हजार 449 पुरूष, 8 लाख 7 हजार 726 महिला और 15 अन्य मतदाता शामिल हैं. इनमें 85 वर्ष एवं अधिक आयु के 7630 मतदाता और 24246 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. सेवा निर्वाचक मतदाता 2531 हैं.

यहां होगा मतदान

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्‍द्र सिंह ने बताया कि ''संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 122-जुन्नारदेव में 272 मतदान केन्द्रों में 225356 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 123-अमरवाड़ा में 332 मतदान केन्द्रों में 257580 मतदाता, क्षेत्र क्रमांक 124-चौरई में 272 मतदान केन्द्रों में 219728 मतदाता, क्षेत्र क्रमांक 125-सौंसर में 253 मतदान केन्द्रों में 211081 मतदाता, क्षेत्र क्रमांक 126-छिंदवाड़ा में 311 मतदान केन्द्रों में 284043 मतदाता, क्षेत्र क्रमांक 127-परासिया में 245 मतदान केन्द्रों में 218999 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 128-पांढुर्णा में 254 मतदान केन्द्रों में 215403 मतदाता वोट डालेंगे.''

Also Read:

भिंड लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, कांग्रेस छोड़ बसपा में गये देवशीष जरारिया प्रत्याशी घोषित, झलका दर्द - Devashish Jarariya On Etv Bharat

नकुलनाथ के पास 700 करोड़ तो कमलनाथ के पास 1700 करोड़, सीएम मोहन यादव का तंज- 44 सालों में इन्होंने सिर्फ खुद का किया विकास - Mohan Yadav In Chhindwara

श्री राम शोभायात्रा में शामिल हुए कमलनाथ, चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में झोंकी ताकत - KAMALNATH IN CHHINDWARA

9 मतदान केंद्रों पर ट्रैक्टर से जाएंगी पोलिंग पार्टियां

छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के जुन्नारदेव विधानसभा के 9 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां तक पहुंचाने के लिए पक्की सड़क नहीं है. ऐसे मतदान केंद्रों के लिए जिला प्रशासन ट्रैक्टर की व्यवस्था की है. मुख्य सड़क तक बसों से पोलिंग पार्टिया पहुंचेगी और फिर वहां से ट्रैक्टर के जरिए मतदान केंद्र तक भेजा जाएगा.

Last Updated : Apr 19, 2024, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.