Mp Weather Update : मध्य प्रदेश में ठंड को लेकर जैसे कयास लगाए जा रहे थे मौसम का मिजाज कुछ दिनों से उससे हटकर रहा है. दीपावली तक दिन की बेचैन कर देने वाली धूप ने जहां लोगों को चौंकाया तो वहीं रात का तापमान भी कुछ खास राहत देने वाला नहीं था. पर नवंबर की शुरुआत से मौसम का मिजाज बदलने लगा है. मध्यप्रदेश के अधिकतर शहरों में रातें सर्द होने लगी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 10 नवंबर से ठंड की एंट्री मध्यप्रदेश में मानी जा सकती है.
पचमढ़ी में जाड़े का एहसास
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में ठंड का असर दिखाई देने लगा है. एक ओर जहां मंडला, उमरिया, रीवा, बैतूल, राजगढ़ और मलाजखंड में रात के न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई तो वहीं मशहूर हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा. यहां लोगों ने अक्टूबर की शुरुआत में ही स्वेटर निकाल लिए हैं क्योंकि यहां पिछले दो दिनों से रात का तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. वहीं 10 नवंबर तक पारा 10 डिग्री के नीचे भी जा सकता है.
10 नवंबर से ठंड दिखाएगी तेवर
मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार, हाल ही में बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर मध्यप्रदेश के तापमान पर पड़ेगा. इसकी वजह से 10 नवंबर के बाद से तेजी से ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही रहा तो रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी गिरावट आनी शुरू हो जाएगी और तीखी धूप से भी राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है.
ऐसा रह सकता है प्रमुख शहरों का तापमान
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं नवंबर के दूसरे सप्ताह में शहरों का अधिकत तापमान 29-30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 से 19 डिग्री के बीच हो सकता है. राजधानी भोपाल, जबलपुर, इंदौर व ग्वालियर में अगले 3-4 दिनों तक अधिकतम तापमान 31-32 व न्यूनतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा तापमान
आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक एमटी बुशैर के मुताबिक, '' पिछले कुछ दिनों से देश के अधिकतर राज्यों में दिन व रात का तापमान 2 से 3 डिग्री अधिक बना हुआ है. जहां दिन भी ज्यादा गर्म हैं तो रातें भी ज्यादा गर्म महसूस हो रही हैं. राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में तो तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक ज्यादा है. अगले 2-4 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी, जिसके बाद ठंड बढ़ेगी.''
Read more - ला नीना मचाएगा जाड़े का कहर, मध्य प्रदेश के इन इलाकों में शीतलहर से पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड |
उत्तरी हवाओं का इंतजार
मौसम विभाग का कहना है कि इस समय पश्चिमी राजस्थान और उसके आस-पास के क्षेत्रों पर एक साइक्लोन एक्टिव है. वहीं गुजरात के आसपास एक एंटीसाइक्लोन भी मौजूद है. इन मौसमी सिस्टमों का मध्यप्रदेश के तापमान पर कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है. हालांकि, अगर हवाएं उत्तर की ओर मुड़ती हैं, तो रात में तापमान तेजी से गिर सकता है, जिससे ठंड भी बढ़ेगी.