ETV Bharat / state

कम खर्च में छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम पर लें ऐडवेंचर का मजा, विंटर में मिलेगी गोवा जैसी वाइब्स - CHHINDWARA JAL MAHOTSAV 2024

समंदर जैसे किनारे, आसपास फैली हरियाली और गोवा जैसी वाइब. जी हां यह सब मिलेगा आपको छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम पर. पढ़िए छिंदवाड़ा से महेंद्र राय की रिपोर्ट

chhindwara jal mahotsav 2024
छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम पर ऐडवेंचरस का मजा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 18, 2024, 4:37 PM IST

Updated : Dec 18, 2024, 5:52 PM IST

छिंदवाड़ा: मप्र में गोवा टूर के मजे लेना हो तो छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम घूमने का प्लान बना लीजिए. क्योंकि 20 दिसंबर से यहां जल महोत्सव होने वाला है. जिमसें बहुत कम खर्चे में 5 दिनों तक छुट्टियों का आनंद लिया जा सकता है. कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लेते हुए पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं अधिकारियों के साथ बनाना राइड का लुत्फ भी उठाया.

पानी में होगा जल महाकुम्भ, कम खर्चे में बेहतरीन टूर
छिंदवाड़ा के माचागोरा में पेंच नदी पर बने सबसे बड़े बांध में पहली बार जल महोत्सव 20 दिसंबर शुरु होने जा रहा है. 5 दिनों तक यहां आने वाले टूरिस्ट गोवा के मजे ले सकेंगे. इसके लिए प्रशासन ने खास पैकेज तैयार किया है, जिसमें कम खर्चे में आसानी से 5 दिनों तक इंजॉय किया जा सकता है. जल महोत्सव में मोटर बोट, वाटर जॉर्बिंग, बनाना राइड, कमांडो नेट, वॉल क्लाइंबिंग, पेडल बोट, जिपलाइन, पैरासेलिंग, ट्रेंपोलिन, आर्चरी, जेट स्की जैसी रोमांचक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.

छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम पर लें ऐडवेंचरस ऐक्टिविटी का मजा (ETV Bharat)

ये है स्पेशल पैकेज, 5 दिनों तक चलेगा महोत्सव
2501 रुपए में स्पेशल पैकेज के साथ मोटर बोट, वाटर जॉर्बिंग, बनाना राइड, कमांडो नेट, बाल क्लाईविंग, जिप लाइन, पैरासेलिंग गतिविधि सहित 2 दिन एक रात्रि केंपिंग, भोजन, चाय-नाश्ता मिलेगा. इसके अलावा

MACHAGORA DAM WATER GAMES PRICE
ये है स्पेशल पैकेज (ETV Bharat)

कलेक्टर ने बनाना राइड का लिया मजा, देखी व्यवस्थाएं
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बेहतर अनुभव मिल सके. उन्होंने जिले और जिले के बाहर के सभी नागरिकों और टूरिस्ट से अपील की है कि, ''वे अधिक से अधिक संख्या में छिंदवाड़ा जल महोत्सव में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाएं और इसका भरपूर आनंद उठाएं. जल महोत्सव का उद्देश्य जिले के पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है.''

adventure festival machagora dam
कलेक्टर ने लिया बनाना राइड का मजा (ETV Bharat)
machagora dam Water Games price
विंटर में मिलेगी गोवा जैसी वाइब्स (ETV Bharat)

28 दिसंबर से 2 जनवरी तक पातालकोट में एडवेंचर फेस्टिवल
माचागोरा में जल महोत्सव के बाद 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक तामिया के पातालकोट में एडवेंचर फेस्टिवल का भी आयोजन किया जा रहा है. करीब 7 साल पहले यह आयोजन किया गया था, अब फिर से उसे दोहराया जा रहा है. इसमें भी कई रोमांचक गतिविधियों और खेलों को शामिल किया गया है.

छिंदवाड़ा: मप्र में गोवा टूर के मजे लेना हो तो छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम घूमने का प्लान बना लीजिए. क्योंकि 20 दिसंबर से यहां जल महोत्सव होने वाला है. जिमसें बहुत कम खर्चे में 5 दिनों तक छुट्टियों का आनंद लिया जा सकता है. कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लेते हुए पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं अधिकारियों के साथ बनाना राइड का लुत्फ भी उठाया.

पानी में होगा जल महाकुम्भ, कम खर्चे में बेहतरीन टूर
छिंदवाड़ा के माचागोरा में पेंच नदी पर बने सबसे बड़े बांध में पहली बार जल महोत्सव 20 दिसंबर शुरु होने जा रहा है. 5 दिनों तक यहां आने वाले टूरिस्ट गोवा के मजे ले सकेंगे. इसके लिए प्रशासन ने खास पैकेज तैयार किया है, जिसमें कम खर्चे में आसानी से 5 दिनों तक इंजॉय किया जा सकता है. जल महोत्सव में मोटर बोट, वाटर जॉर्बिंग, बनाना राइड, कमांडो नेट, वॉल क्लाइंबिंग, पेडल बोट, जिपलाइन, पैरासेलिंग, ट्रेंपोलिन, आर्चरी, जेट स्की जैसी रोमांचक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.

छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम पर लें ऐडवेंचरस ऐक्टिविटी का मजा (ETV Bharat)

ये है स्पेशल पैकेज, 5 दिनों तक चलेगा महोत्सव
2501 रुपए में स्पेशल पैकेज के साथ मोटर बोट, वाटर जॉर्बिंग, बनाना राइड, कमांडो नेट, बाल क्लाईविंग, जिप लाइन, पैरासेलिंग गतिविधि सहित 2 दिन एक रात्रि केंपिंग, भोजन, चाय-नाश्ता मिलेगा. इसके अलावा

MACHAGORA DAM WATER GAMES PRICE
ये है स्पेशल पैकेज (ETV Bharat)

कलेक्टर ने बनाना राइड का लिया मजा, देखी व्यवस्थाएं
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बेहतर अनुभव मिल सके. उन्होंने जिले और जिले के बाहर के सभी नागरिकों और टूरिस्ट से अपील की है कि, ''वे अधिक से अधिक संख्या में छिंदवाड़ा जल महोत्सव में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाएं और इसका भरपूर आनंद उठाएं. जल महोत्सव का उद्देश्य जिले के पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है.''

adventure festival machagora dam
कलेक्टर ने लिया बनाना राइड का मजा (ETV Bharat)
machagora dam Water Games price
विंटर में मिलेगी गोवा जैसी वाइब्स (ETV Bharat)

28 दिसंबर से 2 जनवरी तक पातालकोट में एडवेंचर फेस्टिवल
माचागोरा में जल महोत्सव के बाद 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक तामिया के पातालकोट में एडवेंचर फेस्टिवल का भी आयोजन किया जा रहा है. करीब 7 साल पहले यह आयोजन किया गया था, अब फिर से उसे दोहराया जा रहा है. इसमें भी कई रोमांचक गतिविधियों और खेलों को शामिल किया गया है.

Last Updated : Dec 18, 2024, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.