ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में दिल दहला देने वाली वारदात, ममेरे भाई ने 7 साल की बहन से किया दुष्कर्म, हत्या कर शव दफनाया - छिंदवाड़ा में मासूम से दरिंदगी

Chhindwara minor girl murder : छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव इलाके में एक युवक ने अपनी बुआ की 7 साल की लड़की से दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर शव नदी किनारे दफना दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Chhindwara minor girl murder
छिंदवाड़ा में दिल दहला देने वाली वारदात
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 12:56 PM IST

ममेरे भाई ने 7 साल की बहन से किया दुष्कर्म, हत्या कर शव दफनाया

छिंदवाड़ा। जिले के जुन्नारदेव इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात हुई. ममेरे भाई ने ही अपनी 7 साल की बहन के साथ दुष्कर्म किया. जब बालिका ने इस कुकृत्य को मां को बताने की बात कही तो उसने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव झाड़ियों में फेंक दिया. देर रात शव को उठाया और नदी किनारे गाड़ दिया. जुन्नारदेव एसडीओपी कृष्ण कुमार अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को सोनू पन्द्राम अपनी बुआ के घर खैरवानी आया था. बुआ अपनी 7 साल की बेटी को घर में आरोपी के हवाले कर काम पर चली गई.

रिश्ते के भाई ने घर में अकेला पाकर मासूम से की दरिंदगी

मासूम को घर में अकेले पाकर दरिंदे सोनू ने पहले उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. फिर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. रात को नदी के किनारे मासूम को दफना भी दिया. आरोपी ने बताया कि देर रात वह घर के बगल में झाड़ियों में पड़े शव को नदी किनारे ले गया. इस दौरान घर और मोहल्ले के लोग सो रहे थे. SDOP ने बताया कि मासूम की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद जब पुलिस टीम जांच करने पहुंची तो शक हुआ. क्योंकि मृतका की मां ने बताया था कि उसके भाई का बेटा भी यहां आया हुआ था. लेकिन वह मौके पर मौजूद नहीं था.

Chhindwara minor girl murder
जुन्नारदेव एसडीओपी कृष्ण कुमार अवस्थी

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में अंधे कत्ल का खुलासा, प्रेम त्रिकोण में लखनऊ के युवक की बेरहमी से हत्या

बसपा के कद्दावर नेता की गोली मारकर हत्या, शादी समारोह से निकलते ही सीधे सिर में मारी गोली

हत्या के बाद शव को घटनास्थल के पास झाड़ियों में छिपाया

आरोपी सोनू को पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. पुलिस ने सख्ती की तो आरोपी ने सारी वारदात खोल कर रख दी. पुलिस ने बताया है कि दरिंदगी के बाद जब मासूम ने सारी घटना अपनी मां को बताने की धमकी दी तो सोनू ने हत्या कर दी और घर के बगल में ही लाश को छुपाकर रखा. आधी रात को आरोपी ने मासूम की लाश को नदी के किनारे ले जाकर जमीन में दफना दिया. पुलिस ने मासूम की लाश बरामद की.

ममेरे भाई ने 7 साल की बहन से किया दुष्कर्म, हत्या कर शव दफनाया

छिंदवाड़ा। जिले के जुन्नारदेव इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात हुई. ममेरे भाई ने ही अपनी 7 साल की बहन के साथ दुष्कर्म किया. जब बालिका ने इस कुकृत्य को मां को बताने की बात कही तो उसने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव झाड़ियों में फेंक दिया. देर रात शव को उठाया और नदी किनारे गाड़ दिया. जुन्नारदेव एसडीओपी कृष्ण कुमार अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को सोनू पन्द्राम अपनी बुआ के घर खैरवानी आया था. बुआ अपनी 7 साल की बेटी को घर में आरोपी के हवाले कर काम पर चली गई.

रिश्ते के भाई ने घर में अकेला पाकर मासूम से की दरिंदगी

मासूम को घर में अकेले पाकर दरिंदे सोनू ने पहले उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. फिर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. रात को नदी के किनारे मासूम को दफना भी दिया. आरोपी ने बताया कि देर रात वह घर के बगल में झाड़ियों में पड़े शव को नदी किनारे ले गया. इस दौरान घर और मोहल्ले के लोग सो रहे थे. SDOP ने बताया कि मासूम की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद जब पुलिस टीम जांच करने पहुंची तो शक हुआ. क्योंकि मृतका की मां ने बताया था कि उसके भाई का बेटा भी यहां आया हुआ था. लेकिन वह मौके पर मौजूद नहीं था.

Chhindwara minor girl murder
जुन्नारदेव एसडीओपी कृष्ण कुमार अवस्थी

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में अंधे कत्ल का खुलासा, प्रेम त्रिकोण में लखनऊ के युवक की बेरहमी से हत्या

बसपा के कद्दावर नेता की गोली मारकर हत्या, शादी समारोह से निकलते ही सीधे सिर में मारी गोली

हत्या के बाद शव को घटनास्थल के पास झाड़ियों में छिपाया

आरोपी सोनू को पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. पुलिस ने सख्ती की तो आरोपी ने सारी वारदात खोल कर रख दी. पुलिस ने बताया है कि दरिंदगी के बाद जब मासूम ने सारी घटना अपनी मां को बताने की धमकी दी तो सोनू ने हत्या कर दी और घर के बगल में ही लाश को छुपाकर रखा. आधी रात को आरोपी ने मासूम की लाश को नदी के किनारे ले जाकर जमीन में दफना दिया. पुलिस ने मासूम की लाश बरामद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.