ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन चुनाव 23 जून को, छत्तीसगढ़ सर्राफा एकता पैनल ने जारी किया संकल्प पत्र - Chhattisgarh Sarafa Association

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 10, 2024, 9:48 PM IST

छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन का चुनाव 23 जून को है. इसके लिए छत्तीसगढ़ सर्राफा एकता पैनल ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है.

Chhattisgarh Sarafa Association election
छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन चुनाव (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन चुनाव को लेकर सोमवार को छत्तीसगढ़ सर्राफा एकता पैनल ने अपना संकल्प पत्र जारी किया. इस मौके पर काफी संख्या में सर्राफा व्यापारी और एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे. सभी ने संकल्प भी लिया कि "एकता पैनल के सभी प्रत्याशियों को पूर्ण समर्थन देकर विजयी बनाना है. ताकि नि:स्वार्थ रूप से केवल और केवल छत्तीसगढ़ के सर्राफा व्यापारियों के हित में काम हो सके. इसके लिए इस पैनल के प्रत्याशी वचनबद्ध हैं."

सामूहिक नेतृत्व में काम करने का लक्ष्य: इस दौरान छत्तीसगढ़ सर्राफा एकता पैनल के चुनाव संचालक हरख मालू और पवन सोनी ने बताया कि, "संकल्प पत्र में सराफा व्यापारियों के द्वारा बताए गए विषयों को शामिल किया गया है. ताकि किसी शहर विशेष नहीं बल्कि रायगढ़ से राजनांदगांव और बस्तर से अंबिकापुर तक सभी को एक सूत्र में जोड़ सकें. छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन हम सबका है. सामूहिक नेतृत्व के साथ हम सबको लेकर पूरी पारदर्शिता के साथ काम करेंगे. छत्तीसगढ़ सर्राफा एकता पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बिलासपुर के कमल सोनी, रायपुर से महासचिव प्रकाश गोलछा औक हर्षवर्धन जैन हैं."

23 जून को होगा मतदान: एसोसिएशन के सभी सदस्यों को मतदान के लिए 23 जून को अपना परिचय पत्र और सर्राफा का लेटर हेड लाना अनिवार्य होगा. इस मौके पर वरिष्ठ सर्राफा व्यवसायी भीखमचंद कोचर, शिवराज भंसाली, महावीरचंद बूरड़, चेतन सोनी, हरख मालू, पवन सोनी, संजय कानूगा, प्रकाश गोलछा, हर्षवर्धन जैन सहित अन्य व्यवसायी मौजूद रहे.

संकल्प पत्र में शामिल प्रमुख बिंदु:

  • सालों से लंबित रायपुर में भव्य सर्राफा भवन का निर्माण प्रशासन और व्यापारियों के सहयोग से जल्द पूरा करवाना.
  • रायपुर के साथ अलग-अलग स्थानों में जेम्स और ज्वेलरी पार्क का निर्माण करना, जिससे दूरस्थ क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार सुगम बनाया जा सके.
  • छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन की वेबसाइट के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी हर समय उपलब्ध कराना.
  • सर्राफा व्यापारियों की समस्याओं के हल के लिए शिकायत और सुझाव दर्ज कराने की सुविधा मुहैया कराना.
  • व्यापारियों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 24X7 उपलब्ध रहेगा, जिस पर काम चालू है.
  • व्यापार को सुगम रूप से संचालन करने के लिए शासन की योजनाओं और सहयोग का लाभ प्राप्त करना. व्यापारियों की परेशानियों का निदान करने के लिए अपने पूर्ण प्रयासों से प्रशासन की ओर से उचित सहायता प्रदान करना.
  • बिलासपुर न्यायधानी में एक विधिक सलाहकार (हाई कोर्ट अधिवक्ता) नि:शुल्क सेवा के साथ उपलब्ध रहेगा, जो अनिवार्य रूप से सभी जिलों में भी सलाहकार की व्यवस्था करायेगा.
  • प्रत्येक संभाग में अलग-अलग समय पर वार्षिक सम्मलेन का आयोजन कराना, जिससे आपसी मेल-जोल से व्यापारिक और व्यक्तिगत संबंधों में मधुरता बढ़ाना होगा. ताकि एसोसिएशन एक परिवार के रूप में परिलक्षित हो.
  • सभी सर्राफा एसोसिएशन को न्यूनतम एकमुश्त शुल्क के साथ अनिवार्य आजीवन सदस्यता प्रदान करना. साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए और अधिक एसोसिएशन को जोड़ना.
  • हर साल जिलों में एक वर्कशॉप का आयोजन करना, जिसमें जिले के सदस्यों के साथ जिला, पुलिस प्रशासन की मीटिंग कराना, ताकि सर्राफा व्यापारियों को मार्गदर्शन मिल सके.
छत्तीसगढ़ में सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, शादी सीजन में बढ़ी डिमांड, जानिए क्या है गोल्ड-सिल्वर का दाम - Raipur Gold silver price
जानिए चांदी की कीमतें क्यों हुई ऑल टाइम हाई, मार्केट में सिल्वर की धूम का क्या है कारण ? - Gold silver price
सोना कितना सोणा है!, 99 रुपए तोला सोना 75 साल में 700 फीसदी बढ़ा - Gold price increased

रायपुर: छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन चुनाव को लेकर सोमवार को छत्तीसगढ़ सर्राफा एकता पैनल ने अपना संकल्प पत्र जारी किया. इस मौके पर काफी संख्या में सर्राफा व्यापारी और एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे. सभी ने संकल्प भी लिया कि "एकता पैनल के सभी प्रत्याशियों को पूर्ण समर्थन देकर विजयी बनाना है. ताकि नि:स्वार्थ रूप से केवल और केवल छत्तीसगढ़ के सर्राफा व्यापारियों के हित में काम हो सके. इसके लिए इस पैनल के प्रत्याशी वचनबद्ध हैं."

सामूहिक नेतृत्व में काम करने का लक्ष्य: इस दौरान छत्तीसगढ़ सर्राफा एकता पैनल के चुनाव संचालक हरख मालू और पवन सोनी ने बताया कि, "संकल्प पत्र में सराफा व्यापारियों के द्वारा बताए गए विषयों को शामिल किया गया है. ताकि किसी शहर विशेष नहीं बल्कि रायगढ़ से राजनांदगांव और बस्तर से अंबिकापुर तक सभी को एक सूत्र में जोड़ सकें. छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन हम सबका है. सामूहिक नेतृत्व के साथ हम सबको लेकर पूरी पारदर्शिता के साथ काम करेंगे. छत्तीसगढ़ सर्राफा एकता पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बिलासपुर के कमल सोनी, रायपुर से महासचिव प्रकाश गोलछा औक हर्षवर्धन जैन हैं."

23 जून को होगा मतदान: एसोसिएशन के सभी सदस्यों को मतदान के लिए 23 जून को अपना परिचय पत्र और सर्राफा का लेटर हेड लाना अनिवार्य होगा. इस मौके पर वरिष्ठ सर्राफा व्यवसायी भीखमचंद कोचर, शिवराज भंसाली, महावीरचंद बूरड़, चेतन सोनी, हरख मालू, पवन सोनी, संजय कानूगा, प्रकाश गोलछा, हर्षवर्धन जैन सहित अन्य व्यवसायी मौजूद रहे.

संकल्प पत्र में शामिल प्रमुख बिंदु:

  • सालों से लंबित रायपुर में भव्य सर्राफा भवन का निर्माण प्रशासन और व्यापारियों के सहयोग से जल्द पूरा करवाना.
  • रायपुर के साथ अलग-अलग स्थानों में जेम्स और ज्वेलरी पार्क का निर्माण करना, जिससे दूरस्थ क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार सुगम बनाया जा सके.
  • छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन की वेबसाइट के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी हर समय उपलब्ध कराना.
  • सर्राफा व्यापारियों की समस्याओं के हल के लिए शिकायत और सुझाव दर्ज कराने की सुविधा मुहैया कराना.
  • व्यापारियों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 24X7 उपलब्ध रहेगा, जिस पर काम चालू है.
  • व्यापार को सुगम रूप से संचालन करने के लिए शासन की योजनाओं और सहयोग का लाभ प्राप्त करना. व्यापारियों की परेशानियों का निदान करने के लिए अपने पूर्ण प्रयासों से प्रशासन की ओर से उचित सहायता प्रदान करना.
  • बिलासपुर न्यायधानी में एक विधिक सलाहकार (हाई कोर्ट अधिवक्ता) नि:शुल्क सेवा के साथ उपलब्ध रहेगा, जो अनिवार्य रूप से सभी जिलों में भी सलाहकार की व्यवस्था करायेगा.
  • प्रत्येक संभाग में अलग-अलग समय पर वार्षिक सम्मलेन का आयोजन कराना, जिससे आपसी मेल-जोल से व्यापारिक और व्यक्तिगत संबंधों में मधुरता बढ़ाना होगा. ताकि एसोसिएशन एक परिवार के रूप में परिलक्षित हो.
  • सभी सर्राफा एसोसिएशन को न्यूनतम एकमुश्त शुल्क के साथ अनिवार्य आजीवन सदस्यता प्रदान करना. साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए और अधिक एसोसिएशन को जोड़ना.
  • हर साल जिलों में एक वर्कशॉप का आयोजन करना, जिसमें जिले के सदस्यों के साथ जिला, पुलिस प्रशासन की मीटिंग कराना, ताकि सर्राफा व्यापारियों को मार्गदर्शन मिल सके.
छत्तीसगढ़ में सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, शादी सीजन में बढ़ी डिमांड, जानिए क्या है गोल्ड-सिल्वर का दाम - Raipur Gold silver price
जानिए चांदी की कीमतें क्यों हुई ऑल टाइम हाई, मार्केट में सिल्वर की धूम का क्या है कारण ? - Gold silver price
सोना कितना सोणा है!, 99 रुपए तोला सोना 75 साल में 700 फीसदी बढ़ा - Gold price increased
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.