ETV Bharat / state

Chhattisgarh News - Chhattisgarh Today Live : छत्तीसगढ़ न्यूज़ Wed Sep 18 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By Chhattisgarh Live News Desk

Published : Sep 18, 2024, 8:30 AM IST

Updated : Sep 18, 2024, 10:48 PM IST

10:47 PM, 18 Sep 2024 (IST)

राहुल पर विवादित बयान से गरमाई राजनीति, मनेंद्रगढ़ में कांग्रेसियों ने काटा बवाल - POLITICS HITS UP ON RAHUL GANDHI

राहुल गांधी पर सत्तापक्ष के नेताओं के विवादित बयान के खिलाफ राजनीति गरमाई हुई है. केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के राहुल गांधी पर दिए बयान के बाद मुद्दा गरमा गया है. नाराज कांग्रेस नेताओं मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में विरोध प्रदर्शन किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CONTROVERSIAL STATEMENT ON RAHUL

10:24 PM, 18 Sep 2024 (IST)

कवर्धा जेल में कैदी की मौत पर बढ़ा बवाल, पुलिस ने जांच की कही बात - Kawardha jail prisoner death

कवर्धा जिला जेल में कैदी की मौत पर बवाल बढ़ गया है. यहां लोहारीडिह आगजनी केस में बंद विचाराधीन बंदी की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर इलाज न कराने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेसियों ने पुलिस और राज्य सरकार को इस मामले में घेरा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LOHARIDIH FIRE INCIDENT CASE

10:05 PM, 18 Sep 2024 (IST)

सोता रहा ड्राइवर और रोते रहे बच्चे, बालोद में लोगों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला - people beat up drunk driver

बालोद जिले में निजी विद्यालय के वाहन चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. ड्राइवर पर आरोप है कि उसने स्कूली बच्चों को गाड़ी में बंद कर दिया और सो गया. इस दौरान वह शराब के नशे में था. आसपास के दुकानदारों ने जब दो स्कूली बच्चों के रोने की आवाज सुनी तो गाड़ी का दरवाजा खोलकर बच्चों को बाहर निकाला. ड्राइवर को नशे की हालत में पाकर लोगों ने आपा खो दिया और नशेड़ी ड्राइवर की पिटाई कर दी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PEOPLE BEAT UP DRIVER IN BALOD

09:44 PM, 18 Sep 2024 (IST)

सरगुजा 30 कोचिंग की शुरुआत, आदिवासी बच्चों को मिल रही फ्री सुरक्षा, जानिए यहां कैसी होती है पढ़ाई ? - Sarguja 30 coaching institutes

सरगुजा में जिला कलेक्टर की पहल से सुपर 30 की तर्ज पर सरगुजा 30 कोचिंग शुरू की गई है. यहां जिले के आदिवासी बच्चों को मुफ्त में शिक्षा मुहैया कराई जा रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SARGUJA 30 COACHING INSTITUTES

08:55 PM, 18 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी पर विवादित बयान के मुद्दे ने पकड़ा तूल, धमतरी में कांग्रेसियों का बड़ा प्रदर्शन - Controversial statement on Rahul

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के राहुल गांधी पर दिए विवादित बयान पर कांग्रेसियों में भारी नाराजगी है. धमतरी के जय स्तंभ चौक पर कांग्रेसी नेताओं ने रवनीत सिंह बिट्टू और शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक संजय गायकवाड़ का पुतला फूंका. कांग्रेसियों ने दोनों नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - POLITICS HITS UP ON RAHUL GANDHI

08:56 PM, 18 Sep 2024 (IST)

कोरबा में 48 हाथियों ने मचाया आतंक, फसलों को पहुंचाया नुकसान, अलर्ट पर वन विभाग - elephants terror in Korba

कोरबा के कोरबी वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल ने बुधवार को जमकर तांडव मचाया. हाथियों ने किसानों की फसलों को रौंद डाला. हाथियों के आतंक के बाद से वन विभाग अलर्ट पर है. हाथियों का डेरा जिस इलाके में है. उस इलाके में लोगों को न जाने की हिदायत जारी की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KORBA FOREST DEPARTMENT ALERT

08:03 PM, 18 Sep 2024 (IST)

जशपुर में बेकाबू पिकअप हादसे का शिकार, 25 लोग घायल, मची अफरा तफरी - Jashpur Road Accident

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में पिकअप सवार करीब 25 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PICKUP OVERTURNED IN JASHPUR

07:45 PM, 18 Sep 2024 (IST)

बालोद में विसर्जन झांकी को अनुमति नहीं, डीजे वालों को भी मिली निराशा - Ganesh Visarjan

No immersion tableau बालोद जिले के डीजे संचालक एवं गणेश पंडाल समिति के लोग बुधवार को अचानक कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्य द्वार के सामने ही जमीन पर बैठ गए.ये सभी झांकी निकालने की अनुमति मांगने आए थे.लेकिन सभी को निराशा ही हाथ लगी.DJ Ban on Ganesh Visarjan | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DJ BAN IN BALOD

07:32 PM, 18 Sep 2024 (IST)

विसर्जन जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, बच्ची के सिर में लगी चोट, तीन अरेस्ट - Stone pelting

Stone pelting during Ganesh immersion बलरामपुर जिले के बरियो पुलिस चौकी क्षेत्र में गणपति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी की घटना हुई.इस घटना में 12 साल की बच्ची के सिर में चोट लगी.इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गया.पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल लोगों को शांत करवाया और अगले दिन तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की.Three arrested in Balrampur | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GANESH IMMERSION PROCESSION

07:24 PM, 18 Sep 2024 (IST)

112 सेवा टेंडर विवाद पर कंपनी ने दी सफाई, कहा हर चीज का सर्टिफिकेट, जो मांगा वो दिया - 112 service

Company gave clarification छत्तीसगढ़ में जल्द ही हेल्पलाइन नंबर 112 नए तेवर और कलेवर के साथ देखने को मिल सकता है. हाल ही में डायल 112 को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई है. इसमें जिकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड को मैनेजमेंट टेंडर में सबसे ज्यादा पॉइंट्स मिले हैं. इसकी जानकारी जिकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड के सीईओ नरेश जैन ने दी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - 112 SERVICE TENDER DISPUTE

07:19 PM, 18 Sep 2024 (IST)

तम्बाखू मुक्त होंगे बस्तर के ग्राम पंचायत, जिला प्रशासन की नई पहल - TOBACCO FREE BASTAR CAMPAIGN

बस्तर जिले में धूम्रपान मुक्त पंचायत बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए गांव गांव में जाकर विशेष गतिविधियां की जाएंगी. ताकि लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा सके. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DHUMRAPAN MUKT PANCHAYAT

07:19 PM, 18 Sep 2024 (IST)

NMDC स्टील प्लांट में बाहरी परिवहन का विरोध, बस्तरवासियों ने खोला मोर्चा - NMDC steel plant in Bastar

बस्तर के नगरनार में एनएमडीसी स्टील प्लांट में बाहरी परिवहन से बस्तरवासियों को काफी नुकसान हो रहा है. बस्तर परिवहन संघ ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है. इस मुद्दे पर लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. परिवहन संघ ने मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TRANSPORTATION TO NMDC STEEL PLANT

06:58 PM, 18 Sep 2024 (IST)

दुर्ग में बढ़ता साइबर अपराध, 8 महीने में 300 से ज्यादा ठगी के केस दर्ज, जानिए कैसे होता है फ्रॉड ? - Durg Cyber ​​crime

दुर्ग में इन दिनों साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है. पुलिस के मुताबिक पिछले 8 महीने में 300 से अधिक केस दर्ज हुए हैं. साइबर ठग खासकर यहां रिटायर्ड अधिकारी, पढ़े-लिखे लोग, व्यापारी या फिर नौकरी पेशा लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CYBER ​​CRIME IN DURG

06:50 PM, 18 Sep 2024 (IST)

दरिमा एयरपोर्ट में 72 सीटर विमान की लैंडिंग सफल, जानिए कब शुरु होगी विमान सेवा - Surguja airline service

Landing of 72 seater plane सरगुजा में अक्टूबर महीने से विमान सेवा शुरु होने की संभावना है.इसके लिए अलायंस एयर कंपनी के 72 सीटर विमान ने बुधवार को लैंडिंग ट्रायल किया.लैंडिंग सफल होने के बाद इसकी रिपोर्ट अफसरों को भेजी जाएगी.इसके बाद रूट निर्धारण और टिकट काउंटर खोले जाएंगे.Udaan Scheme | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LANDING OF 72 SEATER PLANE

06:23 PM, 18 Sep 2024 (IST)

जांजगीर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार - Janjgir Murder Case

पुलिस ने बिर्रा थाना क्षेत्र में महानदी तट किनारे मिले शव के केस को सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में सलखन गांव के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस हत्या की वजह का खुलासा किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BLIND MURDER SOLVED IN JANJGIR

06:12 PM, 18 Sep 2024 (IST)

जमीन विवाद में युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - Accused of murder Arrested

Accused of murder Arrested बस्तर में जमीन विवाद के कारण एक युवक की हत्या कर दी गई.युवक पुराने विवाद को सुलझाने के लिए आरोपियों के घर पहुंचा था.लेकिन आरोपियों ने उल्टा उसी पर हमला कर दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पुरानी रंजिश में युवक की हत्या

05:32 PM, 18 Sep 2024 (IST)

एक्सपर्ट से जानिए छत्तीसगढ़ में बांस की खेती से कैसे करें अच्छी कमाई ? - bamboo farming in surguja

अगर आप भी छत्तीसगढ़ में कृषि से लाभ कमाना चाहते हैं तो बांस की खेती आपके लिए बेहतर विकल्प है. खेती और उद्यानिकी के जानकार अजय सिंह कुशवाहा इस बात को कह रहे हैं. यहां बांस की खेती से आप कम समय में बेहतर कमाई कर सकते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BAMBOO FARMING IN CHHATTISGARH

05:07 PM, 18 Sep 2024 (IST)

राजनांदगांव में गणेश विसर्जन झांकी देखने उमड़ी भीड़, कई पौराणिक कथाओं की दिखी झलक - GANESH JHANKI

राजनांदगांव शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भव्य गणेश विसर्जन झांकी निकाली गई. मंगलवार देर शाम से ही झांकी देखने दूर-दूर से लोग राजनांदगांव पहुंचने लगे थे. रातभर शहर की गलियों में भक्तों ने 35 से अधिक विसर्जन झांकियों की झलक देखी. इस दौरान प्रशासन के नियम अनुसार डीजे और धुमाल की धुनों में भक्त झूमते दिखे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GANESH VISARJAN JHANKI

05:08 PM, 18 Sep 2024 (IST)

ब्लेड से हमला करने वालों का निकला जुलूस, अपराध करना पाप है के लगाए नारे - blade stabbing

Police take out procession वैशाली नगर थाना क्षेत्र में शराब पीने को लेकर ब्लेडबाजी की घटना हुई थी. इस घटना के बाद मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे.वहीं घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों का जुलूस भी निकाला.ताकि लोगों के मन में अपराधियों को लेकर पनप रहा खौफ कम हो. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - POLICE TAKE OUT PROCESSION

04:19 PM, 18 Sep 2024 (IST)

कवर्धा जेल में विचाराधीन बंदी की मौत, लोहारीडिह आगजनी मामले में था आरोपी - Death of undertrial

Death of undertrial लोहारीडिह आगजनी मामले में जेल में बंद विचाराधीन बंदी की संदिग्ध मौत हो गई है. मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में जनप्रतिनिधियों की भीड़ उमड़ने लगी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ACCUSED IN LOHARIDIH ARSON

03:38 PM, 18 Sep 2024 (IST)

बालोद वजन तिहार: बच्चों का वजन मापने आंगनबाड़ी पहुंचे कलेक्टर, पोषण से जुड़े टिप्स पर की चर्चा - BALOD VAJAN TIHAR

बालोद कलेक्टर बुधवार को आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे. यहां कलेक्टर ने बच्चों का वजन मापा. साथ ही बच्चों के पोषण को लेकर कई सुझाव दिए. बालोद कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा भी लिया. Vajan Tyohar 2024 | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - VAJAN TIHAR IN BALOD

03:38 PM, 18 Sep 2024 (IST)

महासमुंद में दंतैल हाथी का उत्पात, एक दर्जन से ज्यादा गांवों में अलर्ट, वनविभाग ने खदेड़ा - Tusk elephant

Tusk elephant menace महासमुंद में भटका हुआ दंतैल हाथी उत्पात मचा रहा है. दंतैल हाथी को रिहायशी इलाके से हाथी मित्रों ने जंगलों की ओर खदेड़ा है.फिलहाल वनविभाग ने एक दर्जन से ज्यादा गांवों को अलर्ट किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TUSK ELEPHANT MENACE

03:09 PM, 18 Sep 2024 (IST)

युवक की चाकू मारकर हत्या, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - Stabbed to death

Young man stabbed राजनांदगांव के लालबाग थाना क्षेत्र में युवक की आपसी रंजिश में हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक किसी विवाद के कारण युवक पर हमला किया गया,जिसमें उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. Stabbed to death | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YOUNG MAN STABBED TO DEATH

01:13 PM, 18 Sep 2024 (IST)

फरार कांग्रेस नेता गिरफ्तार, जमीन कब्जा करने के लिए धमकी देने का है आरोप - Congress leader arrested

Congress leader arrested जमीन कब्जाने के मामले में फरार चल रहे कांग्रेस नेता तैय्यब हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ABSCONDING CONGRESS LEADER

12:53 PM, 18 Sep 2024 (IST)

सोने चांदी के आभूषण बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, ज्वेलरी तराशने वाली मशीनें जलकर खाक, 3 कारीगरों का रेस्क्यू - Fire in Durg

Fire in Durg, Fire in Gold Silver Jewelry Factory दुर्ग में सोने चांदी के आभूषण बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री की चौथी मंजिल में 3 कारीगर भी मौजूद थे. साथ ही गहनों को तराशने और डिजाइन के लिए करोड़ों की मशीनों के साथ सोना चांदी भी रखा हुआ था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - FIRE IN GOLD SILVER JEWELRY FACTORY

11:49 AM, 18 Sep 2024 (IST)

बनाना चाहते हैं आवास मित्र तो तुरंत करें अप्लाई, सिर्फ यहां के लोगों को मौका - Awas Mitra

Awas Mitra, Narayanpur Job नारायणपुर के 12वीं पास, बीई, डिप्लोमा पास, बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी है. जिला पंचायत की तरफ से ऐसे युवाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. खास बात ये है कि इसके लिए सिर्फ नारायणपुर के युवा ही अप्लाई कर सकते हैं. Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NARAYANPUR AWAS MITRA

10:53 AM, 18 Sep 2024 (IST)

रामानुजगंज में भगवान गणपति को दी गई विदाई, गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से गूंज उठा जिला - Ganpati Bappa Visarjan

Ganpati Bappa immersion, Ganpati Bappa Visarjan बलरामपुर में 10 दिनों के गणेश उत्सव के बाद अनंत चतुर्दशी भी गणपति बप्पा को विदाई दी गई. गाजे बाजे के साथ लोगों को गणपति विसर्जन किया. Ramanujganj Ganesh Utsav | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GANPATI BAPPA IMMERSION

10:30 AM, 18 Sep 2024 (IST)

रिश्वतखोर बोड़ला सहायक लेखाधिकारी निलंबित, ACB की कार्रवाई के बाद कलेक्टर का एक्शन - Bodla Assistant Accountant suspend

Kawardha Collector, Bodla Assistant Accountant Suspend कवर्धा कलेक्टर ने बोड़ला जनपद सहायक लेखाधिकारी नरेंद्र कुमार राउतकर को निलंबित कर दिया है. बीते दिनों रिश्वत के आरोपों के बाद ACB बोड़ला जनपद ऑफिस पहुंची, जहां शाम से लेकर सुबह 4 बजे तक आरोपी अकाउंटेंट से पूछताछ की और फिर अपने साथ रायपुर ले गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बोड़ला जनपद पंचायत में रिश्वत

09:15 AM, 18 Sep 2024 (IST)

दर्री गांव के स्कूल से टाटा स्टील में मैनेजर तक का सफर, पढ़ाई के लिए नहीं थे पैसे आज लाखों का पैकेज - Raipur Labour Conference

CM Vishnudeo Sai छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक ऐसे युवक को सम्मानित किया जो श्रमिक परिवार से था. जिसने गांव के सरकारी स्कूल में अपनी पूरी पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई के लिए दिन रात मेहनत की और सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए IIT पहुंचा. आज श्रमिक परिवार का ये बेटा लाखों रुपये की सैलरी उठा रहा है.Raipur Labour Conference | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CM VISHNUDEO SAI

07:23 AM, 18 Sep 2024 (IST)

ट्राइबल डिपार्टमेंट में बंपर भर्ती, जानिए पूरी डीटेल, ये हैं आखिरी डेट - Recruitment in Chhattisgarh

Recruitment in Tribal Development, Recruitment in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के इस जिले में आदिवासी विकास विभाग में भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार तुरंत आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इसी महीने के आखिर तक फॉर्म भर सकते हैं. Chhattisgarh govt jobs | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ट्राइबल डिपार्टमेंट में टीचर भर्ती

07:15 AM, 18 Sep 2024 (IST)

बालोद में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान, कहा '' बस एक लोटा जल चढ़ा दो जीवन में कुछ काम मत करो '' - Bhupesh Baghel strange statement

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बालोद दौरे पर रहे. बालोद के जेवरतला में भूपेश बघेल एक कार्यक्रम में शामिल हुए. भूपेश बघेल ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHUPESH BAGHEL

06:17 AM, 18 Sep 2024 (IST)

प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई गड़बड़ी तो कलेक्टर पर होगी कार्रवाई: विष्णुदेव साय - Mor Awas Mor Adhikar

MOR AWAS MOR ADHIKAR, छत्तीसगढ़ में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में लगभग 8 लाख 70 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को घर दिए गए. सीएम ने दो टूक कहा कि यदि पीएम आवास योजना में कोई भी गड़बड़ी हुई तो सबसे पहले जिले के कलेक्टर नपेंगे.Prime Minister Housing Scheme, PM Awas Yojana | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - प्रधानमंत्री आवास योजना

10:47 PM, 18 Sep 2024 (IST)

राहुल पर विवादित बयान से गरमाई राजनीति, मनेंद्रगढ़ में कांग्रेसियों ने काटा बवाल - POLITICS HITS UP ON RAHUL GANDHI

राहुल गांधी पर सत्तापक्ष के नेताओं के विवादित बयान के खिलाफ राजनीति गरमाई हुई है. केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के राहुल गांधी पर दिए बयान के बाद मुद्दा गरमा गया है. नाराज कांग्रेस नेताओं मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में विरोध प्रदर्शन किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CONTROVERSIAL STATEMENT ON RAHUL

10:24 PM, 18 Sep 2024 (IST)

कवर्धा जेल में कैदी की मौत पर बढ़ा बवाल, पुलिस ने जांच की कही बात - Kawardha jail prisoner death

कवर्धा जिला जेल में कैदी की मौत पर बवाल बढ़ गया है. यहां लोहारीडिह आगजनी केस में बंद विचाराधीन बंदी की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर इलाज न कराने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेसियों ने पुलिस और राज्य सरकार को इस मामले में घेरा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LOHARIDIH FIRE INCIDENT CASE

10:05 PM, 18 Sep 2024 (IST)

सोता रहा ड्राइवर और रोते रहे बच्चे, बालोद में लोगों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला - people beat up drunk driver

बालोद जिले में निजी विद्यालय के वाहन चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. ड्राइवर पर आरोप है कि उसने स्कूली बच्चों को गाड़ी में बंद कर दिया और सो गया. इस दौरान वह शराब के नशे में था. आसपास के दुकानदारों ने जब दो स्कूली बच्चों के रोने की आवाज सुनी तो गाड़ी का दरवाजा खोलकर बच्चों को बाहर निकाला. ड्राइवर को नशे की हालत में पाकर लोगों ने आपा खो दिया और नशेड़ी ड्राइवर की पिटाई कर दी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PEOPLE BEAT UP DRIVER IN BALOD

09:44 PM, 18 Sep 2024 (IST)

सरगुजा 30 कोचिंग की शुरुआत, आदिवासी बच्चों को मिल रही फ्री सुरक्षा, जानिए यहां कैसी होती है पढ़ाई ? - Sarguja 30 coaching institutes

सरगुजा में जिला कलेक्टर की पहल से सुपर 30 की तर्ज पर सरगुजा 30 कोचिंग शुरू की गई है. यहां जिले के आदिवासी बच्चों को मुफ्त में शिक्षा मुहैया कराई जा रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SARGUJA 30 COACHING INSTITUTES

08:55 PM, 18 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी पर विवादित बयान के मुद्दे ने पकड़ा तूल, धमतरी में कांग्रेसियों का बड़ा प्रदर्शन - Controversial statement on Rahul

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के राहुल गांधी पर दिए विवादित बयान पर कांग्रेसियों में भारी नाराजगी है. धमतरी के जय स्तंभ चौक पर कांग्रेसी नेताओं ने रवनीत सिंह बिट्टू और शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक संजय गायकवाड़ का पुतला फूंका. कांग्रेसियों ने दोनों नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - POLITICS HITS UP ON RAHUL GANDHI

08:56 PM, 18 Sep 2024 (IST)

कोरबा में 48 हाथियों ने मचाया आतंक, फसलों को पहुंचाया नुकसान, अलर्ट पर वन विभाग - elephants terror in Korba

कोरबा के कोरबी वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल ने बुधवार को जमकर तांडव मचाया. हाथियों ने किसानों की फसलों को रौंद डाला. हाथियों के आतंक के बाद से वन विभाग अलर्ट पर है. हाथियों का डेरा जिस इलाके में है. उस इलाके में लोगों को न जाने की हिदायत जारी की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KORBA FOREST DEPARTMENT ALERT

08:03 PM, 18 Sep 2024 (IST)

जशपुर में बेकाबू पिकअप हादसे का शिकार, 25 लोग घायल, मची अफरा तफरी - Jashpur Road Accident

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में पिकअप सवार करीब 25 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PICKUP OVERTURNED IN JASHPUR

07:45 PM, 18 Sep 2024 (IST)

बालोद में विसर्जन झांकी को अनुमति नहीं, डीजे वालों को भी मिली निराशा - Ganesh Visarjan

No immersion tableau बालोद जिले के डीजे संचालक एवं गणेश पंडाल समिति के लोग बुधवार को अचानक कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्य द्वार के सामने ही जमीन पर बैठ गए.ये सभी झांकी निकालने की अनुमति मांगने आए थे.लेकिन सभी को निराशा ही हाथ लगी.DJ Ban on Ganesh Visarjan | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DJ BAN IN BALOD

07:32 PM, 18 Sep 2024 (IST)

विसर्जन जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, बच्ची के सिर में लगी चोट, तीन अरेस्ट - Stone pelting

Stone pelting during Ganesh immersion बलरामपुर जिले के बरियो पुलिस चौकी क्षेत्र में गणपति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी की घटना हुई.इस घटना में 12 साल की बच्ची के सिर में चोट लगी.इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गया.पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल लोगों को शांत करवाया और अगले दिन तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की.Three arrested in Balrampur | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GANESH IMMERSION PROCESSION

07:24 PM, 18 Sep 2024 (IST)

112 सेवा टेंडर विवाद पर कंपनी ने दी सफाई, कहा हर चीज का सर्टिफिकेट, जो मांगा वो दिया - 112 service

Company gave clarification छत्तीसगढ़ में जल्द ही हेल्पलाइन नंबर 112 नए तेवर और कलेवर के साथ देखने को मिल सकता है. हाल ही में डायल 112 को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई है. इसमें जिकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड को मैनेजमेंट टेंडर में सबसे ज्यादा पॉइंट्स मिले हैं. इसकी जानकारी जिकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड के सीईओ नरेश जैन ने दी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - 112 SERVICE TENDER DISPUTE

07:19 PM, 18 Sep 2024 (IST)

तम्बाखू मुक्त होंगे बस्तर के ग्राम पंचायत, जिला प्रशासन की नई पहल - TOBACCO FREE BASTAR CAMPAIGN

बस्तर जिले में धूम्रपान मुक्त पंचायत बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए गांव गांव में जाकर विशेष गतिविधियां की जाएंगी. ताकि लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा सके. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DHUMRAPAN MUKT PANCHAYAT

07:19 PM, 18 Sep 2024 (IST)

NMDC स्टील प्लांट में बाहरी परिवहन का विरोध, बस्तरवासियों ने खोला मोर्चा - NMDC steel plant in Bastar

बस्तर के नगरनार में एनएमडीसी स्टील प्लांट में बाहरी परिवहन से बस्तरवासियों को काफी नुकसान हो रहा है. बस्तर परिवहन संघ ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है. इस मुद्दे पर लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. परिवहन संघ ने मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TRANSPORTATION TO NMDC STEEL PLANT

06:58 PM, 18 Sep 2024 (IST)

दुर्ग में बढ़ता साइबर अपराध, 8 महीने में 300 से ज्यादा ठगी के केस दर्ज, जानिए कैसे होता है फ्रॉड ? - Durg Cyber ​​crime

दुर्ग में इन दिनों साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है. पुलिस के मुताबिक पिछले 8 महीने में 300 से अधिक केस दर्ज हुए हैं. साइबर ठग खासकर यहां रिटायर्ड अधिकारी, पढ़े-लिखे लोग, व्यापारी या फिर नौकरी पेशा लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CYBER ​​CRIME IN DURG

06:50 PM, 18 Sep 2024 (IST)

दरिमा एयरपोर्ट में 72 सीटर विमान की लैंडिंग सफल, जानिए कब शुरु होगी विमान सेवा - Surguja airline service

Landing of 72 seater plane सरगुजा में अक्टूबर महीने से विमान सेवा शुरु होने की संभावना है.इसके लिए अलायंस एयर कंपनी के 72 सीटर विमान ने बुधवार को लैंडिंग ट्रायल किया.लैंडिंग सफल होने के बाद इसकी रिपोर्ट अफसरों को भेजी जाएगी.इसके बाद रूट निर्धारण और टिकट काउंटर खोले जाएंगे.Udaan Scheme | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LANDING OF 72 SEATER PLANE

06:23 PM, 18 Sep 2024 (IST)

जांजगीर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार - Janjgir Murder Case

पुलिस ने बिर्रा थाना क्षेत्र में महानदी तट किनारे मिले शव के केस को सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में सलखन गांव के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस हत्या की वजह का खुलासा किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BLIND MURDER SOLVED IN JANJGIR

06:12 PM, 18 Sep 2024 (IST)

जमीन विवाद में युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - Accused of murder Arrested

Accused of murder Arrested बस्तर में जमीन विवाद के कारण एक युवक की हत्या कर दी गई.युवक पुराने विवाद को सुलझाने के लिए आरोपियों के घर पहुंचा था.लेकिन आरोपियों ने उल्टा उसी पर हमला कर दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पुरानी रंजिश में युवक की हत्या

05:32 PM, 18 Sep 2024 (IST)

एक्सपर्ट से जानिए छत्तीसगढ़ में बांस की खेती से कैसे करें अच्छी कमाई ? - bamboo farming in surguja

अगर आप भी छत्तीसगढ़ में कृषि से लाभ कमाना चाहते हैं तो बांस की खेती आपके लिए बेहतर विकल्प है. खेती और उद्यानिकी के जानकार अजय सिंह कुशवाहा इस बात को कह रहे हैं. यहां बांस की खेती से आप कम समय में बेहतर कमाई कर सकते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BAMBOO FARMING IN CHHATTISGARH

05:07 PM, 18 Sep 2024 (IST)

राजनांदगांव में गणेश विसर्जन झांकी देखने उमड़ी भीड़, कई पौराणिक कथाओं की दिखी झलक - GANESH JHANKI

राजनांदगांव शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भव्य गणेश विसर्जन झांकी निकाली गई. मंगलवार देर शाम से ही झांकी देखने दूर-दूर से लोग राजनांदगांव पहुंचने लगे थे. रातभर शहर की गलियों में भक्तों ने 35 से अधिक विसर्जन झांकियों की झलक देखी. इस दौरान प्रशासन के नियम अनुसार डीजे और धुमाल की धुनों में भक्त झूमते दिखे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GANESH VISARJAN JHANKI

05:08 PM, 18 Sep 2024 (IST)

ब्लेड से हमला करने वालों का निकला जुलूस, अपराध करना पाप है के लगाए नारे - blade stabbing

Police take out procession वैशाली नगर थाना क्षेत्र में शराब पीने को लेकर ब्लेडबाजी की घटना हुई थी. इस घटना के बाद मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे.वहीं घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों का जुलूस भी निकाला.ताकि लोगों के मन में अपराधियों को लेकर पनप रहा खौफ कम हो. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - POLICE TAKE OUT PROCESSION

04:19 PM, 18 Sep 2024 (IST)

कवर्धा जेल में विचाराधीन बंदी की मौत, लोहारीडिह आगजनी मामले में था आरोपी - Death of undertrial

Death of undertrial लोहारीडिह आगजनी मामले में जेल में बंद विचाराधीन बंदी की संदिग्ध मौत हो गई है. मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में जनप्रतिनिधियों की भीड़ उमड़ने लगी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ACCUSED IN LOHARIDIH ARSON

03:38 PM, 18 Sep 2024 (IST)

बालोद वजन तिहार: बच्चों का वजन मापने आंगनबाड़ी पहुंचे कलेक्टर, पोषण से जुड़े टिप्स पर की चर्चा - BALOD VAJAN TIHAR

बालोद कलेक्टर बुधवार को आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे. यहां कलेक्टर ने बच्चों का वजन मापा. साथ ही बच्चों के पोषण को लेकर कई सुझाव दिए. बालोद कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा भी लिया. Vajan Tyohar 2024 | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - VAJAN TIHAR IN BALOD

03:38 PM, 18 Sep 2024 (IST)

महासमुंद में दंतैल हाथी का उत्पात, एक दर्जन से ज्यादा गांवों में अलर्ट, वनविभाग ने खदेड़ा - Tusk elephant

Tusk elephant menace महासमुंद में भटका हुआ दंतैल हाथी उत्पात मचा रहा है. दंतैल हाथी को रिहायशी इलाके से हाथी मित्रों ने जंगलों की ओर खदेड़ा है.फिलहाल वनविभाग ने एक दर्जन से ज्यादा गांवों को अलर्ट किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TUSK ELEPHANT MENACE

03:09 PM, 18 Sep 2024 (IST)

युवक की चाकू मारकर हत्या, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - Stabbed to death

Young man stabbed राजनांदगांव के लालबाग थाना क्षेत्र में युवक की आपसी रंजिश में हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक किसी विवाद के कारण युवक पर हमला किया गया,जिसमें उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. Stabbed to death | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YOUNG MAN STABBED TO DEATH

01:13 PM, 18 Sep 2024 (IST)

फरार कांग्रेस नेता गिरफ्तार, जमीन कब्जा करने के लिए धमकी देने का है आरोप - Congress leader arrested

Congress leader arrested जमीन कब्जाने के मामले में फरार चल रहे कांग्रेस नेता तैय्यब हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ABSCONDING CONGRESS LEADER

12:53 PM, 18 Sep 2024 (IST)

सोने चांदी के आभूषण बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, ज्वेलरी तराशने वाली मशीनें जलकर खाक, 3 कारीगरों का रेस्क्यू - Fire in Durg

Fire in Durg, Fire in Gold Silver Jewelry Factory दुर्ग में सोने चांदी के आभूषण बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री की चौथी मंजिल में 3 कारीगर भी मौजूद थे. साथ ही गहनों को तराशने और डिजाइन के लिए करोड़ों की मशीनों के साथ सोना चांदी भी रखा हुआ था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - FIRE IN GOLD SILVER JEWELRY FACTORY

11:49 AM, 18 Sep 2024 (IST)

बनाना चाहते हैं आवास मित्र तो तुरंत करें अप्लाई, सिर्फ यहां के लोगों को मौका - Awas Mitra

Awas Mitra, Narayanpur Job नारायणपुर के 12वीं पास, बीई, डिप्लोमा पास, बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी है. जिला पंचायत की तरफ से ऐसे युवाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. खास बात ये है कि इसके लिए सिर्फ नारायणपुर के युवा ही अप्लाई कर सकते हैं. Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NARAYANPUR AWAS MITRA

10:53 AM, 18 Sep 2024 (IST)

रामानुजगंज में भगवान गणपति को दी गई विदाई, गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से गूंज उठा जिला - Ganpati Bappa Visarjan

Ganpati Bappa immersion, Ganpati Bappa Visarjan बलरामपुर में 10 दिनों के गणेश उत्सव के बाद अनंत चतुर्दशी भी गणपति बप्पा को विदाई दी गई. गाजे बाजे के साथ लोगों को गणपति विसर्जन किया. Ramanujganj Ganesh Utsav | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GANPATI BAPPA IMMERSION

10:30 AM, 18 Sep 2024 (IST)

रिश्वतखोर बोड़ला सहायक लेखाधिकारी निलंबित, ACB की कार्रवाई के बाद कलेक्टर का एक्शन - Bodla Assistant Accountant suspend

Kawardha Collector, Bodla Assistant Accountant Suspend कवर्धा कलेक्टर ने बोड़ला जनपद सहायक लेखाधिकारी नरेंद्र कुमार राउतकर को निलंबित कर दिया है. बीते दिनों रिश्वत के आरोपों के बाद ACB बोड़ला जनपद ऑफिस पहुंची, जहां शाम से लेकर सुबह 4 बजे तक आरोपी अकाउंटेंट से पूछताछ की और फिर अपने साथ रायपुर ले गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बोड़ला जनपद पंचायत में रिश्वत

09:15 AM, 18 Sep 2024 (IST)

दर्री गांव के स्कूल से टाटा स्टील में मैनेजर तक का सफर, पढ़ाई के लिए नहीं थे पैसे आज लाखों का पैकेज - Raipur Labour Conference

CM Vishnudeo Sai छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक ऐसे युवक को सम्मानित किया जो श्रमिक परिवार से था. जिसने गांव के सरकारी स्कूल में अपनी पूरी पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई के लिए दिन रात मेहनत की और सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए IIT पहुंचा. आज श्रमिक परिवार का ये बेटा लाखों रुपये की सैलरी उठा रहा है.Raipur Labour Conference | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CM VISHNUDEO SAI

07:23 AM, 18 Sep 2024 (IST)

ट्राइबल डिपार्टमेंट में बंपर भर्ती, जानिए पूरी डीटेल, ये हैं आखिरी डेट - Recruitment in Chhattisgarh

Recruitment in Tribal Development, Recruitment in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के इस जिले में आदिवासी विकास विभाग में भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार तुरंत आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इसी महीने के आखिर तक फॉर्म भर सकते हैं. Chhattisgarh govt jobs | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ट्राइबल डिपार्टमेंट में टीचर भर्ती

07:15 AM, 18 Sep 2024 (IST)

बालोद में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान, कहा '' बस एक लोटा जल चढ़ा दो जीवन में कुछ काम मत करो '' - Bhupesh Baghel strange statement

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बालोद दौरे पर रहे. बालोद के जेवरतला में भूपेश बघेल एक कार्यक्रम में शामिल हुए. भूपेश बघेल ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHUPESH BAGHEL

06:17 AM, 18 Sep 2024 (IST)

प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई गड़बड़ी तो कलेक्टर पर होगी कार्रवाई: विष्णुदेव साय - Mor Awas Mor Adhikar

MOR AWAS MOR ADHIKAR, छत्तीसगढ़ में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में लगभग 8 लाख 70 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को घर दिए गए. सीएम ने दो टूक कहा कि यदि पीएम आवास योजना में कोई भी गड़बड़ी हुई तो सबसे पहले जिले के कलेक्टर नपेंगे.Prime Minister Housing Scheme, PM Awas Yojana | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - प्रधानमंत्री आवास योजना
Last Updated : Sep 18, 2024, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.