ETV Bharat / state

सेवापथ संस्था कराएगी 9 कन्याओं का विवाह, रिसेप्शन का भी आयोजन

रायपुर की एक संस्था बेहद नेक काम करने जा रही है. इस रिपोर्ट में जानिए

RAIPUR SEVAPATH SANSTHA
सेवापथ संस्था के संस्थापक पहलाज खेमानी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2024, 11:01 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की संस्था सेवापथ पिछले चार सालों से 9 कन्याओं का विवाह कराते आ रही है. हर साल की तरह इस बार भी 9 कन्या का विवाह कार्यक्रम निशुल्क कराया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन 10 नवंबर को राजधानी के अग्रसेन धाम में होगा. जिसमें हिंदू रीति रिवाज से यह शादी होगी. इसमें कन्यादान सिंधी समाज के लोग करेंगे या दूसरे समाज के लोग भी इस कन्यादान कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

9 जोड़ों की होगी शादी: कन्यादान कार्यक्रम में सिंधी समाज के द्वारा 9 जोड़ों की शादी कराई जा रही है, जिसमें एक युवती दूसरे समाज से हैं. अब तक सिंधी समाज के द्वारा 36 कन्यादान का कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है. सेवापथ संस्था के संस्थापक पहलाज खेमानी ने बताया कि "संस्था का उद्देश्य सामूहिक विवाह करना नहीं है बल्कि ऐसे कन्याओं का विवाह कराना होता है, जिसे बेटी समझकर कन्यादान करने का मौका मिलता है. इस कन्यादान कार्यक्रम में हिंदू रीति रिवाज से सभी मांगलिक कार्य संपन्न कराए जाते हैं जो पूरी तरह से निशुल्क रहता है. लेडिज संगीत होता है, बारात निकाली जाती है और एक आलीशान रिसेप्शन का आयोजन भी होता है.''

रायपुर की संस्था सेवापथ की नेक पहल (ETV BHARAT)

संत और समाजसेवी रहेंगे मौजूद: सेवापथ संस्था के संस्थापक पहलाज खेमानी ने बताया कि इन जोड़ों को उपहार के तौर पर सिंधी समाज के द्वारा कुछ ना कुछ दिया जाता है. इस कन्यादान कार्यक्रम में संतों का समाजसेवियों का आशीर्वाद हमें मिलता है. जो माता पिता अपने बच्चों के विवाह के लिए परेशान होते हैं या जिनका कोई नहीं होता है, ऐसे लोगों के लिए सेवापथ संस्था के द्वारा कन्यादान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.

पहलाज खेमानी के मुताबिक इस साल एक लड़की दूसरे समाज से है. फिर भी समाज के द्वारा उसे स्वीकार किया जा रहा है. सिंधी समाज के अलावा दूसरे समाज के लोग भी जिन्हें कन्यादान करने का लाभ लेना है, ऐसे लोग भी यहां पर पहुंचकर कन्यादान कर सकते हैं. 9 नवंबर से कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है और 10 नवंबर को इन 9 कन्याओं का विवाह कराया जाएगा.

फर्जी फिजियोथेरेपी संस्था और कॉलेज के खिलाफ हल्लाबोल, एसोसिएशन ने बंद करने की उठाई मांग

सड़कों पर 15 साल से भटक रही थी बेसहारा मां, ऐसे हुआ एक बिछड़े हुए परिवार का मिलन

सरगुजा में संगवारी संस्था बनी मसीहा, लाइलाज बीमारियों से मिल रही मुक्ति

रायपुर: राजधानी रायपुर की संस्था सेवापथ पिछले चार सालों से 9 कन्याओं का विवाह कराते आ रही है. हर साल की तरह इस बार भी 9 कन्या का विवाह कार्यक्रम निशुल्क कराया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन 10 नवंबर को राजधानी के अग्रसेन धाम में होगा. जिसमें हिंदू रीति रिवाज से यह शादी होगी. इसमें कन्यादान सिंधी समाज के लोग करेंगे या दूसरे समाज के लोग भी इस कन्यादान कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

9 जोड़ों की होगी शादी: कन्यादान कार्यक्रम में सिंधी समाज के द्वारा 9 जोड़ों की शादी कराई जा रही है, जिसमें एक युवती दूसरे समाज से हैं. अब तक सिंधी समाज के द्वारा 36 कन्यादान का कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है. सेवापथ संस्था के संस्थापक पहलाज खेमानी ने बताया कि "संस्था का उद्देश्य सामूहिक विवाह करना नहीं है बल्कि ऐसे कन्याओं का विवाह कराना होता है, जिसे बेटी समझकर कन्यादान करने का मौका मिलता है. इस कन्यादान कार्यक्रम में हिंदू रीति रिवाज से सभी मांगलिक कार्य संपन्न कराए जाते हैं जो पूरी तरह से निशुल्क रहता है. लेडिज संगीत होता है, बारात निकाली जाती है और एक आलीशान रिसेप्शन का आयोजन भी होता है.''

रायपुर की संस्था सेवापथ की नेक पहल (ETV BHARAT)

संत और समाजसेवी रहेंगे मौजूद: सेवापथ संस्था के संस्थापक पहलाज खेमानी ने बताया कि इन जोड़ों को उपहार के तौर पर सिंधी समाज के द्वारा कुछ ना कुछ दिया जाता है. इस कन्यादान कार्यक्रम में संतों का समाजसेवियों का आशीर्वाद हमें मिलता है. जो माता पिता अपने बच्चों के विवाह के लिए परेशान होते हैं या जिनका कोई नहीं होता है, ऐसे लोगों के लिए सेवापथ संस्था के द्वारा कन्यादान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.

पहलाज खेमानी के मुताबिक इस साल एक लड़की दूसरे समाज से है. फिर भी समाज के द्वारा उसे स्वीकार किया जा रहा है. सिंधी समाज के अलावा दूसरे समाज के लोग भी जिन्हें कन्यादान करने का लाभ लेना है, ऐसे लोग भी यहां पर पहुंचकर कन्यादान कर सकते हैं. 9 नवंबर से कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है और 10 नवंबर को इन 9 कन्याओं का विवाह कराया जाएगा.

फर्जी फिजियोथेरेपी संस्था और कॉलेज के खिलाफ हल्लाबोल, एसोसिएशन ने बंद करने की उठाई मांग

सड़कों पर 15 साल से भटक रही थी बेसहारा मां, ऐसे हुआ एक बिछड़े हुए परिवार का मिलन

सरगुजा में संगवारी संस्था बनी मसीहा, लाइलाज बीमारियों से मिल रही मुक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.