ETV Bharat / state

Chhattisgarh News - Chhattisgarh Today Live : छत्तीसगढ़ न्यूज़ Thu Sep 05 2024 ताजा समाचार - CHHATTISGARH NEWS TODAY THU SEP 05 2024

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By Chhattisgarh Live News Desk

Published : Sep 5, 2024, 8:20 AM IST

Updated : Sep 5, 2024, 10:48 PM IST

10:44 PM, 05 Sep 2024 (IST)

बलरामपुर में शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित - Balrampur News

बलरामपुर के ऑडिटोरियम भवन में जिला स्तरीय शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TEACHERS HONORED IN BALRAMPUR

07:29 PM, 05 Sep 2024 (IST)

नक्सल पीड़ित बच्चों के लिए फ्री शिक्षा, शिक्षक दिवस पर नई लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ - Teachers Day 2024

Naxal victim children जगदलपुर के धरमपुरा स्थित गायत्री विद्यापीठ गुरुकुल विद्यालय में शिक्षक दिवस के दिन कार्यक्रम का आयोजन हुआ.जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे भी पहुंचे.इस दौरान बच्चों के लिए लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया.Library and free education | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LIBRARY AND FREE EDUCATION

07:13 PM, 05 Sep 2024 (IST)

महंगाई भत्ता, एरियर्स, समयमान वेतनमान जैसे मुद्दों पर दुर्ग सांसद ने लिखा पत्र, सीएम साय से किया ये अनुरोध - DA arrears issue

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है. उन्होंने शासकीय सेवकों को देय तिथि से महंगाई भत्ता, लंबित एरियर्स सहित अन्य मुद्दों के तत्काल निवारण को लेकर यह पत्र लिखा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DA ARREARS ISSUE OF CHHATTISGARH

07:03 PM, 05 Sep 2024 (IST)

मनेन्द्रगढ़ में शिक्षकों का सम्मान समारोह, 12 शिक्षकों को किया गया सम्मानित - Teachers felicitation ceremony MCB

मनेन्द्रगढ़ में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में 12 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इन शिक्षकों को राशि, शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TEACHERS DAY 2024

06:50 PM, 05 Sep 2024 (IST)

बेरोजगारों ने की शिक्षक भर्ती की मांग, ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की दी चेतावनी - Teacher recruitment

Teacher recruitment in Kawardha कवर्धा में प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ के सैंकड़ों बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया.इस दौरान सभी ने शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UNEMPLOYED DEMANDS

06:44 PM, 05 Sep 2024 (IST)

दंतेवाड़ा में 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान से हुए प्रभावित - Naxalites surrender

लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 1 महिला सहित 2 माओवादियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदने और नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NAXALITES SURRENDERED IN DANTEWADA

06:35 PM, 05 Sep 2024 (IST)

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान, राज्यपाल के हाथों हुए सम्मानित - Teachers day 2024

Teachers day 2024 शिक्षक दिवस के मौके पर राजभवन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. Governor honored Teachers | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GOVERNOR HONORED TEACHERS

06:27 PM, 05 Sep 2024 (IST)

अस्पतालों में बढ़ाई गई सुरक्षा, डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर दुर्ग पुलिस सख्त - Durg police strict doctors safety

डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर दुर्ग पुलिस ने सख्त रूख अख्तियार किया है. एसपी के निर्देश के बाद अस्पतालों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे जहां नहीं हैं, वहां इंस्टाल करने के निर्देश दिए गए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - POLICE STRICT FOR DOCTORS SAFETY

06:28 PM, 05 Sep 2024 (IST)

हरतालिका तीज पर सोना चांदी के भाव स्थिर, खरीदारी के लिए बेहतरीन मौका, जानें कीमत - Bullion market on Haritalika Teej

हरितालिका तीज पर सर्राफा बाजार काफी गुलजार है. इस बार अच्छी ग्राहकी से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं. सोने-चांदी के दाम स्थिर होने के कारण लोग अपने बजट के अनुसार खरीदी कर रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BULLION MARKET ON TEEJ

06:28 PM, 05 Sep 2024 (IST)

हिंसक हुआ लोनर हाथी, एक महीने के भीतर 4 लोगों को उतारा मौत के घाट, कटघोरा वनमंडल में दहशत - Elephant Attack

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार रात एक जंगली हाथी ने 60 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. सूचना मिलते ही कटघोरा वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पीएम कराने के लिए भेजा है. इसी लोनर हाथी ने इससे पहले 3 और लोगों को मैत के घाट उतारा था. फिलहाल, वन विभाग की टीम लोनर हाथी के मूवमेंट पर निगरानी रखे हुए है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ELEPHANT TERROR IN KORBA

05:52 PM, 05 Sep 2024 (IST)

महिला सुरक्षा को लेकर सीएम हाउस घेरेगी महिला कांग्रेस,फूलो देवी नेताम ने लगाए गंभीर आरोप - Mahila Congress Protest

Phulo Devi Netam made serious allegations छ्त्तीसगढ़ महिला कांग्रेस आगामी 10 सितंबर को सीएम हाउस का घेराव करेगी.इससे पहले महिला कांग्रेस प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराध को लेकर प्रदर्शन भी करेगी.Mahila Congress surround CM House | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PHULO DEVI NETAM

05:36 PM, 05 Sep 2024 (IST)

बीजापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आया जवान - CRPF jawan killed in Bijapur

बीजापुर में एंटी नक्सल आपरेशन के दौरान गस्त पर निकला जवान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - JAWAN KILLED IN LIGHTNING STRIKE

05:37 PM, 05 Sep 2024 (IST)

गणेश चतुर्थी 2024: गणपति प्रतिमा का बाजार सजा, झूले वाले गणेश की डिमांड ज्यादा - Ganesh Chaturthi 2024

Jhula Ganesh Idol गणेश चतुर्थी को लेकर रायपुर में गणेश प्रतिमा का बाजार सज चुका है. इस बीच रायपुर के मूर्तिकारों का कहना है कि रायपुर में झूले वाले गणेश की डिमांड अधिक है. साथ ही लोग महाराष्ट्रियन पैटर्न की मूर्तियां अधिक खरीद रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GANESH CHATURTHI

05:38 PM, 05 Sep 2024 (IST)

मरवाही में डेढ़ माह के मासूम की टीकाकरण के बाद मौत का आरोप, जांच में जुटा प्रशासन - child dies after vaccination

मरवाही में डेढ़ माह के मासूम की मौत हो गई. परिजनों ने वैक्सीनेशन को मौत की वजह बताया है. वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि ''टीकाकरण से मासूम की मौत को कोई कनेक्शन नहीं है.'' | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - टीकाकरण के बाद मौत

04:52 PM, 05 Sep 2024 (IST)

शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक ने की आत्महत्या - TEACHER SUICIDE

शिक्षक दिवस के दिन बालोद जिले में एक शिक्षक ने सुसाइड कर लिया. मृतक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इस मामले की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. बालोद एसपी ने कहा है कि जो भी इस घटना के पीछे जिम्मेदार रहेगा, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TEACHERS SUICIDE IN BALOD

04:52 PM, 05 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग, प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ का प्रदर्शन - D Ed B Ed Association Protest

छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग तेज हो गई है. आज राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ ने रैली निकाल प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TRAINED D ED B ED ASSOCIATION

04:20 PM, 05 Sep 2024 (IST)

बीएड, डीएलएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड में एडमिशन, पंजीयन और ऑनलाइन विकल्प फार्म आज से, जानिए डिटेल्स - B Ed Admission

बीएड, डीएलएड, बीए बीएड और बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों में एडमिशन, ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम 2024 की घोषणा हो गई है. पंजीयन और ऑनलाइन विकल्प फार्म भरने की तारीख 5 यानी आज से 11 सितम्बर तक है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - B ED ADMISSION DATE

04:16 PM, 05 Sep 2024 (IST)

राजनांदगांव में पेट्रोलिंग वाहन ने शिक्षक को कुचला, स्थानीय लोगों ने कर दी आरक्षक की पिटाई - Patrolling vehicle crushed teacher

राजनांदगांव में पेट्रोलिंग वाहन ने एक शिक्षक को कुचल दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरक्षक की पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरक्षक नशे में वाहन चला रहा था. फिलहाल शिक्षक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PATROLLING VEHICLE IN RAJNANDGAON

04:16 PM, 05 Sep 2024 (IST)

स्टेट स्कूल गेम्स में पहली बार गतका शामिल, खिलाड़ियों ने जताई खुशी, कोच ने कही ये बड़ी बात - Gatka Games

छत्तीसगढ़ में 1 सितंबर से राज्य स्तरीय स्कूल खेल आयोजित हुए. बुधवार को चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रदेश भर से अलग अलग विधाओं के करीब 860 खिलाड़ी यहां पहुंचे. खास बात यह रही कि सरगुजा में हुए स्टेट स्कूल गेम में पहली बार गतका को भी शामिल किया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GATKA IN STATE SCHOOL GAMES

04:08 PM, 05 Sep 2024 (IST)

सक्ती पुलिस का अनोखा जागरुकता अभियान,बच्चों को बना रहे खाकी किड्स - School children into khaki kids

Police turn school children into khaki kids सक्ती पुलिस ने बच्चों को चेंज एजेंट्स मानते हुए नई पहल की शुरुआत की है. खाकी किड्स के जरिए स्कूलों में बच्चों को साइबर बडी और ट्रैफिक बडी बनाया जा रहा है.Awareness campaign against cyber fraud | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CAMPAIGN AGAINST CYBER FRAUD

03:30 PM, 05 Sep 2024 (IST)

गरियाबंद के मिड डे मील में छिपकली, 23 से अधिक बच्चे बीमार - mid day meal in Gariaband

गरियाबंद के एक स्कूल में मिड डे मील में छिपकली पाई गई है. जब तक लोगों को पता चला कि खाने में छिपकली है, उससे पहले कई बच्चे खाना खा चुके थे. मिड डे मील खाने से 23 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए हैं. फिलहाल, सभी का इलाज जारी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GARIABAND MANY CHILDREN FELL SICK

03:29 PM, 05 Sep 2024 (IST)

आदिवासी बालक आश्रम नेवरी में बच्चों को नहीं दिया भोजन, नशे में धुत चपरासी और नदारद, अधीक्षक सस्पेंड - tribal children ashram nevri

आदिवासी बालक आश्रम नेवरी में बच्चों को समय पर भोजन नहीं मिलने और काम में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है. नशे में धुत चपरासी और आश्रम से नदारद रहने वाले अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NEVRI ASHRAM SUPERINTENDENT SUSPEND

03:20 PM, 05 Sep 2024 (IST)

'डीएमएफ के कामों की पहले होगी जांच,फिर होंगे नए काम स्वीकृत' : भोजराज नाग - DMF SCAM

DMF and other works investigated बालोद जिले में डीएमएफ को लेकर अफसरों को सांसद भोजराज नाग ने निर्देश दिए हैं. जिसमें सांसद ने साफ शब्दों में कहा है कि डीएमएफ से अब तक जितने भी काम हुए उन सब की जानकारी और समीक्षा के बाद ही नए काम होंगे.MP Bhojraj Nag | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DMF AND OTHER WORKS INVESTIGATED

01:50 PM, 05 Sep 2024 (IST)

बीजेपी सदस्यता अभियान में पूर्व सीएम भूपेश को विजय शर्मा की नसीहत, एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए फोर्स की तारीफ - Vijay Sharma advice

Vijay Sharma advice to former CM Bhupesh डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दुर्ग में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई. साथ ही साथ नक्सलियों के खिलाफ सरकार और पुलिस के अभियान की भी सराहना की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - VIJAY SHARMA ADVICE TO FORMER CM

01:41 PM, 05 Sep 2024 (IST)

बस्तर दशहरा 2024 की भव्य तैयारी, करीब 1.5 करोड़ बजट, दशहरा वन में पौधारोपण - Bastar Dussehra 2024

Bastar Dussehra 2024 बस्तर दशहरा पर्व समिति की बैठक हुई है. इस बैठक में मांझी चालकी मेम्बर मेम्बरीन समेत समाज के सभी प्रमुख लोग शामिल हुए. इस बैठक में पर्व को भव्य रूप से मनाने के लिए बजट पर चर्चा हुई. बस्तर सांसद ने पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बस्तर दशहरा 2024

01:27 PM, 05 Sep 2024 (IST)

पीएम आवास पर भूपेश बघेल का वार, कहा- गोलमोल बात कर रहे, विजय शर्मा ने कहा- 6 लाख 99 हजार लोगों की लगेगी आह - PM AWAS in Chhattisgarh

Bhupesh Targets CM Sai, PM Awas Yojana in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीएम आवास पर सीएम विष्णुदेव साय पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा सीएम साय कभी साढ़े 8 लाख, कभी 18 लाख कभी 7 लाख बोलते हैं. गोलमोल बात कर रहे हैं. बघेल के बयान पर डिप्टी सीएम ने पलटवार किया और कहा कि जब किसी राज्य में पीएम आवास की राशि नहीं रोकी गई तो केंद्र छत्तीसगढ़ में क्यों राशि रोकेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHUPESH TARGETS CM SAI

12:57 PM, 05 Sep 2024 (IST)

अंबिकापुर में तेज बारिश, कॉलोनियां बनीं स्वीमिंग पूल, निगम के दावों की खुली पोल - Heavy rain in Ambikapur

Houses submerged due to heavy rain सरगुजा में तेज बारिश ने निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है.घुटरापारा क्षेत्र में बुधवार रात हुई तेज बारिश के कारण कई घरों में पानी घुसा.रहवासी अब अपनी गृहस्थी बचाने में जुटे हैं. Ambikapur Nagar Nigam | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HOUSES SUBMERGED DUE TO HEAVY RAIN

12:26 PM, 05 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र की जिम्मेदारी - TS Singhdeo

TS Singhdeo, Congress Election Manifesto छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को कांग्रेस ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस साल चार राज्यों हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी मेनिफेस्टो समिति का सदस्य बनाया है. Assembly Elections 2024 | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TS SINGHDEO

11:51 AM, 05 Sep 2024 (IST)

अपनी जेब से लाखों रुपये खर्च कर टीचर ने बनाया कोरबा के आदिवासी गांव में स्मार्ट स्कूल - Teachers Day Special

Teachers Day Special, Smart School in Tribal Village टीचर्स डे पर ETV Bharat छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के वनांचल गांव के एक स्कूल के बारे में बता रहा है. कहने को तो ये स्कूल वनांचल गांव में है. लेकिन इस स्कूल में बच्चों की पढ़ाई स्मार्ट तरीके से होती है. ये कमाल कर दिखाया है यहां के टीचर गोकुल प्रसाद मार्बल ने. साल 2010 में उनकी पोस्टिंग कोरबा के चाकामार स्कूल में हुई. तब से ही उन्होंने स्कूल को बदलने की ठान ली. इसके लिए उन्होंने अपनी जेब से 8 से 10 लाख रुपये खर्च किए. Happy Teachers Day, School Teacher Built Smart School | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SMART SCHOOL IN TRIBAL VILLAGE

10:22 AM, 05 Sep 2024 (IST)

तीजा पर्व को लेकर कपड़ा मार्केट में रौनक, महिलाएं जमकर कर रहीं खरीदारी - Textile market buzzing

Textile market buzzing छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार प्रदेश में तीजा पोला पर्व के कारण बाजारों में रौनक देखने को मिली है. कपड़ा दुकानों में महिलाएं अपनी पसंद की साड़ियां और कपड़े लेने के लिए इकट्ठा हुईं.महिलाओं की माने तो तीजा के पर्व में नई साड़ी पहनकर व्रत खोलने का रिवाज है.साथ ही साथ घर पर जो रिश्तेदार आते हैं,उन्हें सौगात देना पड़ता है.इसलिए खरीदारी करनी ही पड़ती है.Teeja festival preparations | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MARKET BUZZING DURING TEEJA

10:16 AM, 05 Sep 2024 (IST)

खैरागढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में, 200 से ज्यादा लोकेशन पर एक साथ अवेयरनेस कैंप - Cyber Awareness Program

Khairagarh police, Cyber Awareness Program खैरागढ़ पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने एक साथ 218 सेंटर्स में जागरूकता अभियान चलाया. खैरागढ़ पुलिस का ये कार्यक्रम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ. राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा भी कार्यक्रम में शामिल हुए और खैरागढ़ पुलिस की तारीफ की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - खैरागढ़ जिला पुलिस

09:18 AM, 05 Sep 2024 (IST)

टीचर्स डे पर छत्तीसगढ़ में 55 शिक्षकों का सम्मान, 3 शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार, 52 को राज्यपाल शिक्षक सम्मान - Teachers Day in Chhattisgarh

Teachers Day in Chhattisgarh, Teachers honored in Chhattisgarh शिक्षक दिवस पर छत्तीसगढ़ के 55 शिक्षकों का सम्मानित किया जा रहा है. बिलासपुर, कवर्धा और दुर्ग के तीन शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. 52 टीचर्स को राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार दिया जा रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TEACHERS HONORED IN CHHATTISGARH

08:46 AM, 05 Sep 2024 (IST)

महासमुंद में स्वाइन फ्लू, 7 मरीज मिले, 1 की मौत - Swine flu

Swine Flu in Mahasamund महासमुंद जिले में स्वाइन फ्लू की इंट्री से हड़कंप मच गया है. जिले में अब तक 7 मरीज मिले हैं. स्वाइन फ्लू इंफेक्टेड एक मरीज की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से भीड़भाड़ से बचने और मास्क लगाने की सलाह दी है. Mahasamund Health Department | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SWINE FLU IN MAHASAMUND

07:39 AM, 05 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला, 533 पदों पर भर्ती, ये डॉक्यमेंट्स जरूर ले जाएं - Job Fair

Job Fair Balodabazar, RojgarMela छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. 12 सितंबर को बलौदाबाजार में जॉब फेयर लगाया जा रहा है. इस रोजगार मेले में कई प्राइवेट कंपनियां पहुंच रही है. 533 पदों के लिए ये कंपनियां युवाओं से एप्लीकेशन लेगी. कलेक्टर दीपक सोनी ने युवाओं से रोजगार मेले में जरूर शामिल होने की अपील की है. Recruitment Balodabazar | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बलौदाबाजार में रोजगार मेला

06:55 AM, 05 Sep 2024 (IST)

गौरेला पेंड्रा मरवाही में मानसिक विक्षिप्त पोते ने की दादा की हत्या - Gaurela Pendra Marwahi Crime

Gaurela Pendra Marwahi Murder गौरेला में विक्षिप्त पोते ने दादा की घर के बंद कमरे में पत्थर से पीट पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GRANDSON KILLED GRANDFATHER

10:44 PM, 05 Sep 2024 (IST)

बलरामपुर में शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित - Balrampur News

बलरामपुर के ऑडिटोरियम भवन में जिला स्तरीय शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TEACHERS HONORED IN BALRAMPUR

07:29 PM, 05 Sep 2024 (IST)

नक्सल पीड़ित बच्चों के लिए फ्री शिक्षा, शिक्षक दिवस पर नई लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ - Teachers Day 2024

Naxal victim children जगदलपुर के धरमपुरा स्थित गायत्री विद्यापीठ गुरुकुल विद्यालय में शिक्षक दिवस के दिन कार्यक्रम का आयोजन हुआ.जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे भी पहुंचे.इस दौरान बच्चों के लिए लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया.Library and free education | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LIBRARY AND FREE EDUCATION

07:13 PM, 05 Sep 2024 (IST)

महंगाई भत्ता, एरियर्स, समयमान वेतनमान जैसे मुद्दों पर दुर्ग सांसद ने लिखा पत्र, सीएम साय से किया ये अनुरोध - DA arrears issue

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है. उन्होंने शासकीय सेवकों को देय तिथि से महंगाई भत्ता, लंबित एरियर्स सहित अन्य मुद्दों के तत्काल निवारण को लेकर यह पत्र लिखा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DA ARREARS ISSUE OF CHHATTISGARH

07:03 PM, 05 Sep 2024 (IST)

मनेन्द्रगढ़ में शिक्षकों का सम्मान समारोह, 12 शिक्षकों को किया गया सम्मानित - Teachers felicitation ceremony MCB

मनेन्द्रगढ़ में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में 12 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इन शिक्षकों को राशि, शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TEACHERS DAY 2024

06:50 PM, 05 Sep 2024 (IST)

बेरोजगारों ने की शिक्षक भर्ती की मांग, ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की दी चेतावनी - Teacher recruitment

Teacher recruitment in Kawardha कवर्धा में प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ के सैंकड़ों बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया.इस दौरान सभी ने शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UNEMPLOYED DEMANDS

06:44 PM, 05 Sep 2024 (IST)

दंतेवाड़ा में 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान से हुए प्रभावित - Naxalites surrender

लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 1 महिला सहित 2 माओवादियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदने और नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NAXALITES SURRENDERED IN DANTEWADA

06:35 PM, 05 Sep 2024 (IST)

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान, राज्यपाल के हाथों हुए सम्मानित - Teachers day 2024

Teachers day 2024 शिक्षक दिवस के मौके पर राजभवन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. Governor honored Teachers | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GOVERNOR HONORED TEACHERS

06:27 PM, 05 Sep 2024 (IST)

अस्पतालों में बढ़ाई गई सुरक्षा, डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर दुर्ग पुलिस सख्त - Durg police strict doctors safety

डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर दुर्ग पुलिस ने सख्त रूख अख्तियार किया है. एसपी के निर्देश के बाद अस्पतालों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे जहां नहीं हैं, वहां इंस्टाल करने के निर्देश दिए गए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - POLICE STRICT FOR DOCTORS SAFETY

06:28 PM, 05 Sep 2024 (IST)

हरतालिका तीज पर सोना चांदी के भाव स्थिर, खरीदारी के लिए बेहतरीन मौका, जानें कीमत - Bullion market on Haritalika Teej

हरितालिका तीज पर सर्राफा बाजार काफी गुलजार है. इस बार अच्छी ग्राहकी से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं. सोने-चांदी के दाम स्थिर होने के कारण लोग अपने बजट के अनुसार खरीदी कर रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BULLION MARKET ON TEEJ

06:28 PM, 05 Sep 2024 (IST)

हिंसक हुआ लोनर हाथी, एक महीने के भीतर 4 लोगों को उतारा मौत के घाट, कटघोरा वनमंडल में दहशत - Elephant Attack

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार रात एक जंगली हाथी ने 60 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. सूचना मिलते ही कटघोरा वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पीएम कराने के लिए भेजा है. इसी लोनर हाथी ने इससे पहले 3 और लोगों को मैत के घाट उतारा था. फिलहाल, वन विभाग की टीम लोनर हाथी के मूवमेंट पर निगरानी रखे हुए है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ELEPHANT TERROR IN KORBA

05:52 PM, 05 Sep 2024 (IST)

महिला सुरक्षा को लेकर सीएम हाउस घेरेगी महिला कांग्रेस,फूलो देवी नेताम ने लगाए गंभीर आरोप - Mahila Congress Protest

Phulo Devi Netam made serious allegations छ्त्तीसगढ़ महिला कांग्रेस आगामी 10 सितंबर को सीएम हाउस का घेराव करेगी.इससे पहले महिला कांग्रेस प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराध को लेकर प्रदर्शन भी करेगी.Mahila Congress surround CM House | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PHULO DEVI NETAM

05:36 PM, 05 Sep 2024 (IST)

बीजापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आया जवान - CRPF jawan killed in Bijapur

बीजापुर में एंटी नक्सल आपरेशन के दौरान गस्त पर निकला जवान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - JAWAN KILLED IN LIGHTNING STRIKE

05:37 PM, 05 Sep 2024 (IST)

गणेश चतुर्थी 2024: गणपति प्रतिमा का बाजार सजा, झूले वाले गणेश की डिमांड ज्यादा - Ganesh Chaturthi 2024

Jhula Ganesh Idol गणेश चतुर्थी को लेकर रायपुर में गणेश प्रतिमा का बाजार सज चुका है. इस बीच रायपुर के मूर्तिकारों का कहना है कि रायपुर में झूले वाले गणेश की डिमांड अधिक है. साथ ही लोग महाराष्ट्रियन पैटर्न की मूर्तियां अधिक खरीद रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GANESH CHATURTHI

05:38 PM, 05 Sep 2024 (IST)

मरवाही में डेढ़ माह के मासूम की टीकाकरण के बाद मौत का आरोप, जांच में जुटा प्रशासन - child dies after vaccination

मरवाही में डेढ़ माह के मासूम की मौत हो गई. परिजनों ने वैक्सीनेशन को मौत की वजह बताया है. वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि ''टीकाकरण से मासूम की मौत को कोई कनेक्शन नहीं है.'' | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - टीकाकरण के बाद मौत

04:52 PM, 05 Sep 2024 (IST)

शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक ने की आत्महत्या - TEACHER SUICIDE

शिक्षक दिवस के दिन बालोद जिले में एक शिक्षक ने सुसाइड कर लिया. मृतक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इस मामले की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. बालोद एसपी ने कहा है कि जो भी इस घटना के पीछे जिम्मेदार रहेगा, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TEACHERS SUICIDE IN BALOD

04:52 PM, 05 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग, प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ का प्रदर्शन - D Ed B Ed Association Protest

छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग तेज हो गई है. आज राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ ने रैली निकाल प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TRAINED D ED B ED ASSOCIATION

04:20 PM, 05 Sep 2024 (IST)

बीएड, डीएलएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड में एडमिशन, पंजीयन और ऑनलाइन विकल्प फार्म आज से, जानिए डिटेल्स - B Ed Admission

बीएड, डीएलएड, बीए बीएड और बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों में एडमिशन, ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम 2024 की घोषणा हो गई है. पंजीयन और ऑनलाइन विकल्प फार्म भरने की तारीख 5 यानी आज से 11 सितम्बर तक है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - B ED ADMISSION DATE

04:16 PM, 05 Sep 2024 (IST)

राजनांदगांव में पेट्रोलिंग वाहन ने शिक्षक को कुचला, स्थानीय लोगों ने कर दी आरक्षक की पिटाई - Patrolling vehicle crushed teacher

राजनांदगांव में पेट्रोलिंग वाहन ने एक शिक्षक को कुचल दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरक्षक की पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरक्षक नशे में वाहन चला रहा था. फिलहाल शिक्षक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PATROLLING VEHICLE IN RAJNANDGAON

04:16 PM, 05 Sep 2024 (IST)

स्टेट स्कूल गेम्स में पहली बार गतका शामिल, खिलाड़ियों ने जताई खुशी, कोच ने कही ये बड़ी बात - Gatka Games

छत्तीसगढ़ में 1 सितंबर से राज्य स्तरीय स्कूल खेल आयोजित हुए. बुधवार को चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रदेश भर से अलग अलग विधाओं के करीब 860 खिलाड़ी यहां पहुंचे. खास बात यह रही कि सरगुजा में हुए स्टेट स्कूल गेम में पहली बार गतका को भी शामिल किया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GATKA IN STATE SCHOOL GAMES

04:08 PM, 05 Sep 2024 (IST)

सक्ती पुलिस का अनोखा जागरुकता अभियान,बच्चों को बना रहे खाकी किड्स - School children into khaki kids

Police turn school children into khaki kids सक्ती पुलिस ने बच्चों को चेंज एजेंट्स मानते हुए नई पहल की शुरुआत की है. खाकी किड्स के जरिए स्कूलों में बच्चों को साइबर बडी और ट्रैफिक बडी बनाया जा रहा है.Awareness campaign against cyber fraud | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CAMPAIGN AGAINST CYBER FRAUD

03:30 PM, 05 Sep 2024 (IST)

गरियाबंद के मिड डे मील में छिपकली, 23 से अधिक बच्चे बीमार - mid day meal in Gariaband

गरियाबंद के एक स्कूल में मिड डे मील में छिपकली पाई गई है. जब तक लोगों को पता चला कि खाने में छिपकली है, उससे पहले कई बच्चे खाना खा चुके थे. मिड डे मील खाने से 23 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए हैं. फिलहाल, सभी का इलाज जारी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GARIABAND MANY CHILDREN FELL SICK

03:29 PM, 05 Sep 2024 (IST)

आदिवासी बालक आश्रम नेवरी में बच्चों को नहीं दिया भोजन, नशे में धुत चपरासी और नदारद, अधीक्षक सस्पेंड - tribal children ashram nevri

आदिवासी बालक आश्रम नेवरी में बच्चों को समय पर भोजन नहीं मिलने और काम में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है. नशे में धुत चपरासी और आश्रम से नदारद रहने वाले अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NEVRI ASHRAM SUPERINTENDENT SUSPEND

03:20 PM, 05 Sep 2024 (IST)

'डीएमएफ के कामों की पहले होगी जांच,फिर होंगे नए काम स्वीकृत' : भोजराज नाग - DMF SCAM

DMF and other works investigated बालोद जिले में डीएमएफ को लेकर अफसरों को सांसद भोजराज नाग ने निर्देश दिए हैं. जिसमें सांसद ने साफ शब्दों में कहा है कि डीएमएफ से अब तक जितने भी काम हुए उन सब की जानकारी और समीक्षा के बाद ही नए काम होंगे.MP Bhojraj Nag | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DMF AND OTHER WORKS INVESTIGATED

01:50 PM, 05 Sep 2024 (IST)

बीजेपी सदस्यता अभियान में पूर्व सीएम भूपेश को विजय शर्मा की नसीहत, एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए फोर्स की तारीफ - Vijay Sharma advice

Vijay Sharma advice to former CM Bhupesh डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दुर्ग में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई. साथ ही साथ नक्सलियों के खिलाफ सरकार और पुलिस के अभियान की भी सराहना की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - VIJAY SHARMA ADVICE TO FORMER CM

01:41 PM, 05 Sep 2024 (IST)

बस्तर दशहरा 2024 की भव्य तैयारी, करीब 1.5 करोड़ बजट, दशहरा वन में पौधारोपण - Bastar Dussehra 2024

Bastar Dussehra 2024 बस्तर दशहरा पर्व समिति की बैठक हुई है. इस बैठक में मांझी चालकी मेम्बर मेम्बरीन समेत समाज के सभी प्रमुख लोग शामिल हुए. इस बैठक में पर्व को भव्य रूप से मनाने के लिए बजट पर चर्चा हुई. बस्तर सांसद ने पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बस्तर दशहरा 2024

01:27 PM, 05 Sep 2024 (IST)

पीएम आवास पर भूपेश बघेल का वार, कहा- गोलमोल बात कर रहे, विजय शर्मा ने कहा- 6 लाख 99 हजार लोगों की लगेगी आह - PM AWAS in Chhattisgarh

Bhupesh Targets CM Sai, PM Awas Yojana in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीएम आवास पर सीएम विष्णुदेव साय पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा सीएम साय कभी साढ़े 8 लाख, कभी 18 लाख कभी 7 लाख बोलते हैं. गोलमोल बात कर रहे हैं. बघेल के बयान पर डिप्टी सीएम ने पलटवार किया और कहा कि जब किसी राज्य में पीएम आवास की राशि नहीं रोकी गई तो केंद्र छत्तीसगढ़ में क्यों राशि रोकेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHUPESH TARGETS CM SAI

12:57 PM, 05 Sep 2024 (IST)

अंबिकापुर में तेज बारिश, कॉलोनियां बनीं स्वीमिंग पूल, निगम के दावों की खुली पोल - Heavy rain in Ambikapur

Houses submerged due to heavy rain सरगुजा में तेज बारिश ने निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है.घुटरापारा क्षेत्र में बुधवार रात हुई तेज बारिश के कारण कई घरों में पानी घुसा.रहवासी अब अपनी गृहस्थी बचाने में जुटे हैं. Ambikapur Nagar Nigam | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HOUSES SUBMERGED DUE TO HEAVY RAIN

12:26 PM, 05 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र की जिम्मेदारी - TS Singhdeo

TS Singhdeo, Congress Election Manifesto छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को कांग्रेस ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस साल चार राज्यों हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी मेनिफेस्टो समिति का सदस्य बनाया है. Assembly Elections 2024 | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TS SINGHDEO

11:51 AM, 05 Sep 2024 (IST)

अपनी जेब से लाखों रुपये खर्च कर टीचर ने बनाया कोरबा के आदिवासी गांव में स्मार्ट स्कूल - Teachers Day Special

Teachers Day Special, Smart School in Tribal Village टीचर्स डे पर ETV Bharat छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के वनांचल गांव के एक स्कूल के बारे में बता रहा है. कहने को तो ये स्कूल वनांचल गांव में है. लेकिन इस स्कूल में बच्चों की पढ़ाई स्मार्ट तरीके से होती है. ये कमाल कर दिखाया है यहां के टीचर गोकुल प्रसाद मार्बल ने. साल 2010 में उनकी पोस्टिंग कोरबा के चाकामार स्कूल में हुई. तब से ही उन्होंने स्कूल को बदलने की ठान ली. इसके लिए उन्होंने अपनी जेब से 8 से 10 लाख रुपये खर्च किए. Happy Teachers Day, School Teacher Built Smart School | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SMART SCHOOL IN TRIBAL VILLAGE

10:22 AM, 05 Sep 2024 (IST)

तीजा पर्व को लेकर कपड़ा मार्केट में रौनक, महिलाएं जमकर कर रहीं खरीदारी - Textile market buzzing

Textile market buzzing छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार प्रदेश में तीजा पोला पर्व के कारण बाजारों में रौनक देखने को मिली है. कपड़ा दुकानों में महिलाएं अपनी पसंद की साड़ियां और कपड़े लेने के लिए इकट्ठा हुईं.महिलाओं की माने तो तीजा के पर्व में नई साड़ी पहनकर व्रत खोलने का रिवाज है.साथ ही साथ घर पर जो रिश्तेदार आते हैं,उन्हें सौगात देना पड़ता है.इसलिए खरीदारी करनी ही पड़ती है.Teeja festival preparations | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MARKET BUZZING DURING TEEJA

10:16 AM, 05 Sep 2024 (IST)

खैरागढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में, 200 से ज्यादा लोकेशन पर एक साथ अवेयरनेस कैंप - Cyber Awareness Program

Khairagarh police, Cyber Awareness Program खैरागढ़ पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने एक साथ 218 सेंटर्स में जागरूकता अभियान चलाया. खैरागढ़ पुलिस का ये कार्यक्रम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ. राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा भी कार्यक्रम में शामिल हुए और खैरागढ़ पुलिस की तारीफ की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - खैरागढ़ जिला पुलिस

09:18 AM, 05 Sep 2024 (IST)

टीचर्स डे पर छत्तीसगढ़ में 55 शिक्षकों का सम्मान, 3 शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार, 52 को राज्यपाल शिक्षक सम्मान - Teachers Day in Chhattisgarh

Teachers Day in Chhattisgarh, Teachers honored in Chhattisgarh शिक्षक दिवस पर छत्तीसगढ़ के 55 शिक्षकों का सम्मानित किया जा रहा है. बिलासपुर, कवर्धा और दुर्ग के तीन शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. 52 टीचर्स को राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार दिया जा रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TEACHERS HONORED IN CHHATTISGARH

08:46 AM, 05 Sep 2024 (IST)

महासमुंद में स्वाइन फ्लू, 7 मरीज मिले, 1 की मौत - Swine flu

Swine Flu in Mahasamund महासमुंद जिले में स्वाइन फ्लू की इंट्री से हड़कंप मच गया है. जिले में अब तक 7 मरीज मिले हैं. स्वाइन फ्लू इंफेक्टेड एक मरीज की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से भीड़भाड़ से बचने और मास्क लगाने की सलाह दी है. Mahasamund Health Department | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SWINE FLU IN MAHASAMUND

07:39 AM, 05 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला, 533 पदों पर भर्ती, ये डॉक्यमेंट्स जरूर ले जाएं - Job Fair

Job Fair Balodabazar, RojgarMela छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. 12 सितंबर को बलौदाबाजार में जॉब फेयर लगाया जा रहा है. इस रोजगार मेले में कई प्राइवेट कंपनियां पहुंच रही है. 533 पदों के लिए ये कंपनियां युवाओं से एप्लीकेशन लेगी. कलेक्टर दीपक सोनी ने युवाओं से रोजगार मेले में जरूर शामिल होने की अपील की है. Recruitment Balodabazar | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बलौदाबाजार में रोजगार मेला

06:55 AM, 05 Sep 2024 (IST)

गौरेला पेंड्रा मरवाही में मानसिक विक्षिप्त पोते ने की दादा की हत्या - Gaurela Pendra Marwahi Crime

Gaurela Pendra Marwahi Murder गौरेला में विक्षिप्त पोते ने दादा की घर के बंद कमरे में पत्थर से पीट पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GRANDSON KILLED GRANDFATHER
Last Updated : Sep 5, 2024, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.