गौरेला पेंड्रा मरवाही: लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चुनाव आने पर चुनाव आयोग और प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हैं. ताकि जनता को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्ररित किया जा सके. इसके लिए चुनाव आयोग तरह तरह के जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता को जागरूक करते हैं. ऐसी ही एक पहल जीपीएम जिले की एक स्कूल टीचर ने की है. वे मतदाताओं को क्षेत्रीय गीत के जरिये जागरूक कर रही है.
क्षेत्रीय गीत से मतदाताओं को कर रही जागरूक: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा स्थित शासकीय हाईस्कूल कुडकई में पढ़ाने वाली महिला शिक्षक ने नई पहल की है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय गीत के जरिये अध्यापिका लोगों को जागरूक कर रही है. ताकि आधिक से अधिक लोग मतदान करें और जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके. उनकी इस पहल की हर ओर तारीफ हो रही है. उनके इस पहल के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने महिला शिक्षक को सम्मानित किया है.
अधिकारियों ने श्रीफल देकर किया सम्मानित: पेंड्रा के शासकीय हाईस्कूल कुडकई में व्याख्याता गणित के पद पर पदस्थ मीनाक्षी केशरवानी रायपुर की रहने वाली है. पिछले 3 सालों से वह कुडकई गांव के शासकीय स्कूल में पदस्थ हैं. मीनाक्षी ने मतदाताओं को जागरूक करने के एक गीत का वीडियो तैयार किया है. इस गीत को छत्तीसगढ़ राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले और रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कलेक्टर ऑफिस में लॉन्च किया.
"शुरू से ही संगीत को लेकर मेरी काफी रुचि रही है. आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होना है. इसे लेकर मैंने सोचा कि ये एक बेहतर कार्य होगा. यही सोचकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने एक वीडियो गीत तैयार किया." - मीनाक्षी केशरवानी, महिला शिक्षक, कुडकई शासकीय हाई स्कूल
वीडियो देखने के लिए यहां जाएं : मीनाक्षी केशरवानी का यह वीडियो रायपुर जिले के वेबसाइट में लिंक किया गया है, जो आप raipur.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इस उपलब्धि के लिए मीनाक्षी केशरवानी को अधिकारियों ने श्रीफल देकर सम्मानित किया है. कलेक्टोरेट में मौजूद सभी अधिकारियों ने उनके बनाए गए वीडियो की काफी तारीफ की.