रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में सबसे पहले अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने अंबिकापुर बिलासपुर चौक से लखनपुर जूनाडीह राष्ट्रीय राजमार्ग की चौड़ाई टू लेन से बढ़ाकर फोर लेन करने के प्रस्ताव पर सवाल पूछा. डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने इस पर जवाब दिया.
अंबिकापुर फोर लेन सड़क टू लेन करने का मामला: साव ने कहा- "यह सड़क भारत सरकार के अंतर्गत है. लखनपुर जूनाडीह से रजनीकला तक रोड फोर लेने के लिए प्रस्तावित थी. 5 किलोमीटर 4 लेन के लिए प्रस्तावित थी. लखनपुर शहर के आसपास 30 मीटर चौड़ी सड़क बननी थी लेकिन वहां के रहवासियों ने इसका विरोध जताया. तत्कालीन मंत्री ने भी इस पर पत्राचार किया. जिसके बाद भारत सरकार ने इसे 5 किलोमीटर की जगह 2 किलोमीटर सड़क को फोरलेन बनाया. तीन किलोमीटर सड़क को 2 लेन बनाया है. वर्तमान में फोर लेन का कोई प्रस्ताव नहीं है."
पूर्व डिप्टी सीएम पर उठाए सवाल: विधायक राजेश अग्रवाल ने आगे कहा कि "वे खुद उस समय नगर पंचायत के अध्यक्ष थे. सिर्फ एक व्यक्ति के मकान को बचाने के लिए अंबिकापुर के पूर्व मंत्री और विधायक ने फोर लेन सड़क को टू लेन कर दिया. उनका विजन देखिए. आज हर आदमी टू लेन को फोर लेन और फोर लेन को सिक्स लेन करने की मांग कर रहे हैं. उनका विजन देखिए."
इस पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने चुटकी ली. कहा- "टू लेन की वजह से आप यहां पहुंच गए. आप उन्हें धन्यवाद दीजिए. "
भवन निर्माण पर सीतापुर विधायक का प्रश्न: दूसरा प्रश्न सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने पूछा. "सीतापुर विधानसभा अंतर्गत साल 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में नए भवन निर्माण की जानकारी मांगी थी. जिसमें पता चला है कि कमलेश्वर के शासकीय महाविद्यालय नए भवन के लिए 3 अगस्त 2022 को काम स्वीकृत हुआ था लेकिन अब तक भवन निर्माण का काम क्यों नहीं शुरू किया गया."
अरुण साव ने जवाब दिया कि "कमलेश्वर के शासकीय महाविद्यालय नए भवन निर्माण के लिए उच्च शिक्षा विभाग से स्वीकृति दी गई थी. उच्च शिक्षा विभाग नाबार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया में है. डिपोजिट मद से होने के कारण निविदा की सहमति दी है. जल्दी काम शुरू हो जाएगा."
रामकुमार टोप्पो ने पूछा कि "इस कॉलेज को लेकर दो गांवों में खींचतान चल रही है. कमलेश्वरपुर के लोग चाहते हैं कि उनके गांव में कॉलेज बने. नर्मदापुर के लोग चाहते हैं कि कॉलेज उनके गांव में बने. क्या ऐसे गाइडलाइन है कि महाविद्यालय जैसे संस्थान ब्लॉक मुख्यालय में ही हो या गांव में भी ले जाया जा सकता है." साव ने कहा- प्रस्तावित स्थल के आधार पर ही कार्रवाई होगी."
शासकीय महाविद्यालय सीतापुर में ऑडिटोरियम निर्माण का काम प्रस्तावित है. जो अब तक चालू नहीं हुआ है. इसका काम कब शुरू होगा. साव ने जवाब दिया कि साल 2023-24 में निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई. निविदा स्तर पर है. वित्त विभाग से स्वीकृति मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अंबिकापुर में आदित्य शरण सिंहदेव ने खोला मोर्चा: राजेश अग्रवाल के विधानसभा में पूछे गए सवाल पर अम्बिकापुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने हमला बोला है. उन्होंने राजेश अग्रवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि सदन में राजेश अग्रवाल ने बड़ी गलती की है. उन्होंने झूठा वक्तव्य विधानसभा के सदन में दिया है. एक घर को बचाने का आरोप गलत है. फोर लेन रोड के निर्माण में 30 से अधिक घरों और दुकानों को तोड़ा जाना था. इस कारण से बाय पास का प्रस्ताव लखनपुर नगरवासियों की सहमति से दिया गया. फोर लेन रोड बनने से भारी वाहन लगातार शहर के बीच में चलते जिससे हादसे का खतरा बना रहता. इसलिए ऐसा किया गया है. आदित्य शरण सिंहदेव के आरोपों पर विधायक राजेश अग्रवाल का अभी कोई पक्ष नहीं आया है.