ETV Bharat / state

साय सरकार को घेरने की कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति, 24 जुलाई को विधानसभा का करेंगे घेराव - Congress will gherao CG assembly

साय सरकार को घेरने की कांग्रेस ने खास रणनीति तैयार की है. कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने वाली है. इसे लेकर शुक्रवार को एक बैठक आयोजित कर रूपरेखा पर चर्चा की गई.

Congress will gherao CG assembly
कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 19, 2024, 8:05 PM IST

24 जुलाई को विधानसभा का करेंगे घेराव (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है.पार्टी पदाधिकारी सड़कों पर और विधायक विधानसभा में सरकार पर हमला बोलेंगे. इसी तरह कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा घेराव करने जा रही है. इस घेराव को लेकर शुक्रवार को एक बैठक कांग्रेस जिला कार्यालय गांधी मैदान में रखी गई है. बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ली. बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे और महापौर एजाज ढेबर सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक के दौरान विधानसभा घेराव की रूपरेखा पर चर्चा हुई.

कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव: इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, "जिला कांग्रेस की बैठक ली गई है. 24 जुलाई को होने वाले विधानसभा के घेराव की रूपरेखा तैयार की गई है. इस घेराव की जबरदस्त तैयारी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही है. यह विधानसभा घेराव प्रदेश सरकार की नाकामी, विफलता और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ऐतिहासिक घेराव रहेगा. प्रदेश की जनता लगातार लूट, हत्या, डकैती, चोरी को लेकर आक्रोशित है. मानसून सत्र में 5 दिनों में कांग्रेस के विधायक आक्रामक रूप से मुद्दे रखेंगे. हमारे पास मुद्दों की कमी नहीं है. बीजेपी हमारे तमाम मुद्दों का जवाब देते-देते थक जाएगी, इसलिए कांग्रेस पार्टी रणनीति बनाई है कि हमारे एमएलए विधानसभा के अंदर और कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर लड़ाई लड़ेंगे.

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश सरकार को घेरने का कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं, विधानसभा के मानसून सत्र में भी कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोलेने की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके साथ ही 24 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस विधानसभा का घेराव कर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.

विष्णु देव साय सरकार करती है यूपी सरकार को कॉपी, छत्तीसगढ़ में चल रहा जंगल राज: दीपक बैज - Deepak Baij attacks Sai government
''गृहमंत्री विजय शर्मा के जिले में सबसे ज्यादा बढ़े अपराध, प्रदेश कैसे होगा सुरक्षित''- दीपक बैज - allegation against Home Minister
कानून व्यवस्था पर होगा सदन में संग्राम, विधानसभा घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति - monsoon session

24 जुलाई को विधानसभा का करेंगे घेराव (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है.पार्टी पदाधिकारी सड़कों पर और विधायक विधानसभा में सरकार पर हमला बोलेंगे. इसी तरह कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा घेराव करने जा रही है. इस घेराव को लेकर शुक्रवार को एक बैठक कांग्रेस जिला कार्यालय गांधी मैदान में रखी गई है. बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ली. बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे और महापौर एजाज ढेबर सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक के दौरान विधानसभा घेराव की रूपरेखा पर चर्चा हुई.

कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव: इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, "जिला कांग्रेस की बैठक ली गई है. 24 जुलाई को होने वाले विधानसभा के घेराव की रूपरेखा तैयार की गई है. इस घेराव की जबरदस्त तैयारी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही है. यह विधानसभा घेराव प्रदेश सरकार की नाकामी, विफलता और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ऐतिहासिक घेराव रहेगा. प्रदेश की जनता लगातार लूट, हत्या, डकैती, चोरी को लेकर आक्रोशित है. मानसून सत्र में 5 दिनों में कांग्रेस के विधायक आक्रामक रूप से मुद्दे रखेंगे. हमारे पास मुद्दों की कमी नहीं है. बीजेपी हमारे तमाम मुद्दों का जवाब देते-देते थक जाएगी, इसलिए कांग्रेस पार्टी रणनीति बनाई है कि हमारे एमएलए विधानसभा के अंदर और कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर लड़ाई लड़ेंगे.

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश सरकार को घेरने का कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं, विधानसभा के मानसून सत्र में भी कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोलेने की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके साथ ही 24 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस विधानसभा का घेराव कर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.

विष्णु देव साय सरकार करती है यूपी सरकार को कॉपी, छत्तीसगढ़ में चल रहा जंगल राज: दीपक बैज - Deepak Baij attacks Sai government
''गृहमंत्री विजय शर्मा के जिले में सबसे ज्यादा बढ़े अपराध, प्रदेश कैसे होगा सुरक्षित''- दीपक बैज - allegation against Home Minister
कानून व्यवस्था पर होगा सदन में संग्राम, विधानसभा घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति - monsoon session
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.