ETV Bharat / state

खजुराहो की जादुई चाट खाकर विदेशी मस्त, दौड़-दौड़ कर खुद लगाने लगे प्लेट

खजुराहो जहां ऐतिहासिक इमारतों, वास्तुकला, पत्थरों की नक्काशी जैसी तमाम चीजों के लिए मशहूर है. वहीं, यह अपने लजीज चाट के लिए भी फेमस है.

KHAJURAHO FAMOUS CHAAT
खजुराहो में दुकान पर समोसा खाते इटैलियन पर्यटक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 10:05 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 10:54 PM IST

छतरपुर: देश-दुनिया में बुंदेलखंड के खजुराहो की एक अगल ही पहचान है. यहां के मंदिरों में नगारा वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिलता है. साथ ही युनेस्को के धरोहर स्थल में शामिल खजुराहो के मंदिर आकर्षण का प्रमुख केन्द्र हैं. खजुराहो में इन ऐतिहासिक धरोहरों के अलावा एक चीज और है जो यहां आने वाले सभी पर्यटकों को आकर्षिक करती है, वो है यहां की लजीज चाट. यहां आने वाला शायद ही कोई पर्यटक होता होगा जो यहां के चाट का आनंद नहीं लेता होगा. गुरुवार को इटली से आए एक पर्यटकों के ग्रुप ने खजुराहो की चाट का आनंद लिया.

सर्दी के मौसम में बढ़ जाती है पर्यटकों की संख्या

बुंदेलखंड में वैसे तो पूरे साल पर्यटक आते हैं लेकिन सर्दी के मौसम में यह संख्या और बढ़ जाती है. ठंड का मौसम शुरू हो रहा है, अब भारी मात्रा में देशी के साथ-साथ विदेशी सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. खजुराहो आने वाले टूरिस्ट जहां, यहां की ऐतिहासिक इमारतों, वास्तुकला, रहन सहन, वेशभूषा से प्रभावित होते हैं. वहीं, यहां की चाट उन्हें कम आकर्षित नहीं करती. गुरुवार को यहां आये एक इटैलियन टूरिस्टों के ग्रुप ने शहर की पुरानी और मशहूर दुकान पर चाट खाई तो, उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके.

इटैलियन टूरिस्टों ने लिया चाट और समोसे का आनंद (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें:

खजुराहो में देश का सबसे अनूठा गांव बसाया गया, नाम है 'आदिवर्त लोक', देखें तस्वीरें

खजुराहो के 400 साल पुराने गुलगंज किले में छिपा है अनमोल खजाना, महारानी की आत्मा करती है दरों दीवार की रक्षा !

टूरिस्टों ने की चाट की तारीफ

इटैलियन टूरिस्टों ने यहां की लजीज चाट के साथ पानी-पूरी, समोसा, आलू टिकिया और मटर करेला का भी आनंद लिया. एक महिला टूरिस्ट ने बताया कि, "चाट बहुत ही टेस्टी है, साथ ही यहां का समोसा भी बहुत स्वादिष्ट है." दुकान के मालिक जीतू श्रीवास्तव ने बताया, "यह दूकान 50 साल पुरानी है. यहां आने वाले देशी- विदेशी पर्यटक चाट खाने आते हैं. कभी-कभी तो भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि सारा सामान खत्म हो जाता है."

छतरपुर: देश-दुनिया में बुंदेलखंड के खजुराहो की एक अगल ही पहचान है. यहां के मंदिरों में नगारा वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिलता है. साथ ही युनेस्को के धरोहर स्थल में शामिल खजुराहो के मंदिर आकर्षण का प्रमुख केन्द्र हैं. खजुराहो में इन ऐतिहासिक धरोहरों के अलावा एक चीज और है जो यहां आने वाले सभी पर्यटकों को आकर्षिक करती है, वो है यहां की लजीज चाट. यहां आने वाला शायद ही कोई पर्यटक होता होगा जो यहां के चाट का आनंद नहीं लेता होगा. गुरुवार को इटली से आए एक पर्यटकों के ग्रुप ने खजुराहो की चाट का आनंद लिया.

सर्दी के मौसम में बढ़ जाती है पर्यटकों की संख्या

बुंदेलखंड में वैसे तो पूरे साल पर्यटक आते हैं लेकिन सर्दी के मौसम में यह संख्या और बढ़ जाती है. ठंड का मौसम शुरू हो रहा है, अब भारी मात्रा में देशी के साथ-साथ विदेशी सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. खजुराहो आने वाले टूरिस्ट जहां, यहां की ऐतिहासिक इमारतों, वास्तुकला, रहन सहन, वेशभूषा से प्रभावित होते हैं. वहीं, यहां की चाट उन्हें कम आकर्षित नहीं करती. गुरुवार को यहां आये एक इटैलियन टूरिस्टों के ग्रुप ने शहर की पुरानी और मशहूर दुकान पर चाट खाई तो, उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके.

इटैलियन टूरिस्टों ने लिया चाट और समोसे का आनंद (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें:

खजुराहो में देश का सबसे अनूठा गांव बसाया गया, नाम है 'आदिवर्त लोक', देखें तस्वीरें

खजुराहो के 400 साल पुराने गुलगंज किले में छिपा है अनमोल खजाना, महारानी की आत्मा करती है दरों दीवार की रक्षा !

टूरिस्टों ने की चाट की तारीफ

इटैलियन टूरिस्टों ने यहां की लजीज चाट के साथ पानी-पूरी, समोसा, आलू टिकिया और मटर करेला का भी आनंद लिया. एक महिला टूरिस्ट ने बताया कि, "चाट बहुत ही टेस्टी है, साथ ही यहां का समोसा भी बहुत स्वादिष्ट है." दुकान के मालिक जीतू श्रीवास्तव ने बताया, "यह दूकान 50 साल पुरानी है. यहां आने वाले देशी- विदेशी पर्यटक चाट खाने आते हैं. कभी-कभी तो भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि सारा सामान खत्म हो जाता है."

Last Updated : Nov 7, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.