ETV Bharat / state

सिर पर ऐसा चढ़ा इंस्टाग्राम वाला प्यार, दो बच्चों की मां पति को छोड़ इंस्टा प्रेमी के साथ फरार - Married woman escaped with lover - MARRIED WOMAN ESCAPED WITH LOVER

महिला इंस्टाग्राम पर जिससे बात करती थी, पुलिस अब उसकी आईडी भी ट्रेस करने में जुट गई है.

MARRIED WOMAN ESCAPED WITH INSTAGRAM LOVER
सिर पर ऐसा चढ़ा इंस्टाग्राम वाला प्यार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 10:47 PM IST

छतरपुर(एमपी). मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से अजब प्रेम की एक गजब कहानी सामने आई है. यहां दो बच्चों की मां को इंस्टाग्राम पर एक युवक से ऐसा प्यार हुआ कि वह पति को छोड़कर इंस्टाग्राम प्रेमी से साथ भाग निकली. पत्नी के घर से भाग जाने के बाद पीड़ित पति ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पीड़ित अपने दो बेटों, साली व मां के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा था.

इंस्टाग्राम पर हुई थी युवक से दोस्ती

दरअसल, मामला छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, यहां रहने वाले कालीचरण कुशवाहा ने एसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि वह पलोठा रोड पर रहता है. 14 साल पहले उसकी शादी छतरपुर में रहने वाली सुनीता कुशवाहा से हुई थी, जिससे उसके 2 बेटे भी हैं. कालीचरण ने बताया कि सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन पिछले कुछ महीनों से सुनीता इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा सक्रिय थी. वह अपने वीडियो बनाकर लगातार डाला करती थी, इसी बीच इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती अशोक नाम के युवक से हुई थी.

दिनभर इंस्टग्राम पर व्यस्त रहती थी पत्नी

पति कालीचरण ने कहा कि वह सुनीता को इंस्टाग्राम पर लगातार लगे रहने से उसे मना करता था पर वह नहीं मानती थी. इसी बीच कालीचरण को सुनीता की हरकतों पर शक हुआ तो उसने डांटते हुए उसका मोबाइल भी तोड़ दिया था. इसी के बाद सुनीता सिलाई मशीन का फॉर्म भरने के बहाने गई और फिर लौट कर नहीं आई. सुनीता को घर से भागे 12 दिन से ज्यादा हो चुके हैं जिसके बाद उसने एसपी से मदद की गुहार लगाई. कालीचरण ने बताया की वह ई-रिक्शा चलाता है.

Read more -

BSP नेता की हत्या के बाद परिवार को सता रहा ये डर, एसपी ऑफिस जाकर मांगी सुरक्षा और बंदूक का लाइसेंस

पिता बना हैवान: 15 साल की बेटी किसी से छिपकर बात करती है, इस शक में गला दबाकर मारडाला, फिर शव कुएं में फेंका

पुलिस का ये है कहना-

मामले में छतरपुर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा, ' फिलहाल गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला की तलाश भी शुरू कर दी गई है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है और सिविल लाइन थाना प्रभारी को मामले में गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. महिला इंस्टाग्राम पर जिससे बात करती थी वो आईडी भी ट्रेस कराई जा रही है.'

छतरपुर(एमपी). मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से अजब प्रेम की एक गजब कहानी सामने आई है. यहां दो बच्चों की मां को इंस्टाग्राम पर एक युवक से ऐसा प्यार हुआ कि वह पति को छोड़कर इंस्टाग्राम प्रेमी से साथ भाग निकली. पत्नी के घर से भाग जाने के बाद पीड़ित पति ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पीड़ित अपने दो बेटों, साली व मां के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा था.

इंस्टाग्राम पर हुई थी युवक से दोस्ती

दरअसल, मामला छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, यहां रहने वाले कालीचरण कुशवाहा ने एसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि वह पलोठा रोड पर रहता है. 14 साल पहले उसकी शादी छतरपुर में रहने वाली सुनीता कुशवाहा से हुई थी, जिससे उसके 2 बेटे भी हैं. कालीचरण ने बताया कि सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन पिछले कुछ महीनों से सुनीता इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा सक्रिय थी. वह अपने वीडियो बनाकर लगातार डाला करती थी, इसी बीच इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती अशोक नाम के युवक से हुई थी.

दिनभर इंस्टग्राम पर व्यस्त रहती थी पत्नी

पति कालीचरण ने कहा कि वह सुनीता को इंस्टाग्राम पर लगातार लगे रहने से उसे मना करता था पर वह नहीं मानती थी. इसी बीच कालीचरण को सुनीता की हरकतों पर शक हुआ तो उसने डांटते हुए उसका मोबाइल भी तोड़ दिया था. इसी के बाद सुनीता सिलाई मशीन का फॉर्म भरने के बहाने गई और फिर लौट कर नहीं आई. सुनीता को घर से भागे 12 दिन से ज्यादा हो चुके हैं जिसके बाद उसने एसपी से मदद की गुहार लगाई. कालीचरण ने बताया की वह ई-रिक्शा चलाता है.

Read more -

BSP नेता की हत्या के बाद परिवार को सता रहा ये डर, एसपी ऑफिस जाकर मांगी सुरक्षा और बंदूक का लाइसेंस

पिता बना हैवान: 15 साल की बेटी किसी से छिपकर बात करती है, इस शक में गला दबाकर मारडाला, फिर शव कुएं में फेंका

पुलिस का ये है कहना-

मामले में छतरपुर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा, ' फिलहाल गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला की तलाश भी शुरू कर दी गई है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है और सिविल लाइन थाना प्रभारी को मामले में गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. महिला इंस्टाग्राम पर जिससे बात करती थी वो आईडी भी ट्रेस कराई जा रही है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.