खजुराहो: विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में 10वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ हो चुका है. जिसमें देशी विदेश सहित फिल्मी हस्तियों का आना शुरू हो गया है. 7 दिवसीय फेस्टिवल 11 दिसम्बर तक चलेगा. इस समारोह का उद्घाटन गुरुवार को प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने किया था. फेस्टिवल में शामिल होने 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल के तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड़ खजुराहो पहुंचे. उन्होंने कहा कि, ''मेरे लिए खजुराहो आना सौभाग्य की बात है.''
राजेश खन्ना को समर्पित खजुराहो फेस्टिवल
देश दुनिया में अपनी अगल पहचान रखने बाले बुंदेलखंड के खजुराहो में इस समय फिल्मी सितारो का जमावड़ा लगा हुआ है. यह जमाबड़ा 11 दिसंबर तक रहेगा. अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ 5 दिसंबर को राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने किया. यह आयोजन प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना को समर्पित किया गया है. आज 6 सितंबर को खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.
- खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल का आगाज, 'महाभारत' के भीष्म सहित पहुंची नामी हस्तियां
- फिल्मी दुनिया के 'काका' को समर्पित है खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, 5 दिसंबर से आगाज
- खजुराहो में सजेगी सितारों की महफिल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड एक्ट्रेस बिखेरेंगी जलवा
खजुराहो आना सौभाग्य की बात
'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल के तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड़ खजुराहो पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा, ''मैं खजुराहो तीसरी बार आया हूं. मेरे लिए खजुराहो आना सौभाग्य की बात है. यहां बड़े बड़े कलाकार आते हैं.'' बता दें कि पहले दिन कलाकार मुकेश खन्ना, अभिनेता दीपक पाराशर, सिंगर संजीवनी भेलंडे, चिंतन बाकीवाला को सम्मानित किया गया.