छतरपुर। मध्य प्रदेश में एक तरफ भारी बारिश के चलते 28 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं कई जिले अभी भी बारिश की इंतजार में हैं. जहां बूंदाबादी तो हो रही है, लेकिन तेज बारिश अभी तक नहीं हुई है. अक्सर बारिश को लेकर कई तरह के टोटके सुनने मिलते हैं. ऐसी एक टोटक छतरपुर में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने मिलकर किया. यहां दोनों ही पार्टी के नेताओं ने अच्छी बारिश के लिए गधे और गधी की शादी कराई.
निकाली गई बारात बांटी गई मिठाई
शहर के गोवर्धन टाकीज से गधे की बारात निकाली गई. जिसमें हिंदू-मुस्लिम एवं अन्य धर्म के लोग शामिल हुए. बाराती ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते हुए शहर के गल्ला मंडी पहुंचे. जहां उनका स्वागत किया गया. गधा और गधी दोनों को फूलों की मालाएं पहनाई गई. इसके बाद दोनों को साथ मिलकर घुमाया गया. इसके बाद गधा और गधी दोनों को मिठाई खिलाई गई. इस दौरान मौजूद लोगों ने अच्छी बारिश की कामान की.
बीजेपी लालू लालवानी और कांग्रेस नेता अनीश खान ने बताया की 'छतरपुर शहर में सामान्य से भी कम बारिश हुई है. जबकि आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है. इसी कामना को लेकर यह शादी कराई गई है. उम्मीद है कि शादी के बाद छतरपुर शहर में भी अच्छी बारिश होगी.
यहां पढ़ें... गधों की जमकर हुई पार्टी, इंसानों जैसे छककर खाये गुलाब जामुन और जानवर जैसे थककर सोए दमादम बारिश का धार टोटका, गधे पर उल्टा बिठा गांव और चिता के लगवाते हैं चक्कर, देखें कैसे |
एमपी में बारिश से पहले और बारिश के बाद टोटके
बता दें एमपी में छतरपुर ही नहीं कई जिलों में अच्छी बारिश के लिए पूजा-पाठ और टोटके किए गए हैं. कहीं मेढक-मेढकी की शादी कराई गई तो धार में शख्स को गधे पर उल्टा बिठाकर चिता के चक्कर लगाए गए. जिससे अच्छी बारिश हो. वहीं मंदसौर में अच्छी बारिश होने पर ग्रामीणों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाए और इंद्र भगवान को बारिश के लिए धन्यवाद दिया.